Current Affairs in Hindi – 11 January 2021 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’11 जनवरी 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’11 January 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 11th January 2021 in Hindi (11 जनवरी 2021 पर प्रश्नोत्तरी)


हाल ही में किस देश में हुई विमान SJ182 के दुर्घटनाग्रस्त होने पर 62 यात्रियों की मौत हो गयी है?

  • जापान
  • इंडोनेशिया
  • ऑस्ट्रेलिया
  • अफ्रीका
  • सही उत्तर
    उत्तर: इंडोनेशिया - हाल ही में इंडोनेशिया में विमान SJ182 के दुर्घटनाग्रस्त होने पर 62 यात्रियों की मौत हो गयी है. क्रैश हुए श्रीविजया एयर की फ्लाइट एसजे182 के मलबे का पता लगा लिया गया है. इस विमान के टुकड़ों के साथ यात्रियों के कुछ अवशेष भी मिले हैं. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विमान दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 12 जनवरी को कौन से राष्ट्रीय युवा संसद महोत्‍सव के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे?

  • पहले
  • दुसरे
  • तीसरे
  • चौथे
  • सही उत्तर
    उत्तर: दुसरे - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 12 जनवरी को दुसरे राष्ट्रीय युवा संसद महोत्‍सव के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस राष्ट्रीय युवा संसद महोत्‍सव (एनवाईपीएफ) का उद्देश्य 18 से 25 वर्ष के बीच के युवाओं के विचारों को सुनना है जो मतदान करने का अधिकार रखते हैं.

    निम्न में से किस मंत्रालय ने पीएम-कुसुम योजना के तहत पंजीकरण का दावा करने वाले फर्जी वेबसाइटों के खिलाफ चेतावनी जारी की है?

  • खेल मंत्रालय
  • रक्षा मंत्रालय
  • नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • सही उत्तर
    उत्तर: नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय - नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने हाल ही में पीएम-कुसुम योजना के तहत पंजीकरण का दावा करने वाले फर्जी वेबसाइटों के खिलाफ चेतावनी जारी की है. प्रधान मंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (प्रधानमंत्री-कुसुम) योजना के तहत कृषि पंपों के सौरीकरण के लिए 60 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है.

    इनमे से किसने प्रवासी भारतीय दिवस वार्षिक सम्मेलन के पूर्ण सत्र की अध्यक्षता की है?

  • हरदीप सिंह पूरी
  • डॉ. हर्षवर्धन
  • नरेंद्र मोदी
  • राजनाथ सिंह
  • सही उत्तर
    उत्तर: डॉ. हर्षवर्धन - केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये प्रवासी भारतीय दिवस वार्षिक सम्मेलन के पूर्ण सत्र की अध्यक्षता की है. इस 16वें सम्‍मेलन का आयोजन मुथम्मा हॉल में हुआ जिसका विषय "कोविड पश्‍चात की चुनौतियों का सामना" रहा है.

    निम्न में से किस राज्य सरकार ने “धीयां दी लोहड़ी” और “बसेरा” योजना लांच की है?

  • पंजाब सरकार
  • गुजरात सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • केरल सरकार
  • सही उत्तर
    उत्तर: पंजाब सरकार - पंजाब सरकार ने हाल ही में "धीयां दी लोहड़ी" और "बसेरा" योजना लांच की है. "धीयां दी लोहड़ी" योजना के तहत कार्यक्रम के माध्यम से जनवरी माह को बालिकाओं को समर्पित किया और हाई स्कूल और कॉलेजों की छात्राओं के लिए मुफ्त सैनिटरी पैड देने की भी घोषणा की गयी है.

    हाल ही में किस देश ने स्वदेशी रॉकेट प्रणाली “फतह -1” का सफल परीक्षण किया है?

  • जापान
  • चीन
  • पाकिस्तान
  • अफगानिस्तान
  • सही उत्तर
    उत्तर: पाकिस्तान - पाकिस्तान ने हाल ही में स्वदेशी रॉकेट प्रणाली "फतह -1" का सफल परीक्षण किया है. यह स्वदेशी रॉकेट प्रणाली "फतह -1" प्रणाली 140 किमी की दूरी तक लक्ष्य को मार गिराने में सक्षम है.

    भारतीय-अमेरिकी डॉ. राज अय्यर को अमेरिकी सेना के कौन से मुख्य सूचना अधिकारी नामित किये गए है?

  • पहले
  • दुसरे
  • तीसरे
  • चौथे
  • सही उत्तर
    उत्तर: पहले - भारतीय-अमेरिकी डॉ. राज अय्यर को हाल ही में अमेरिकी सेना के पहले मुख्य सूचना अधिकारी नामित किया गया है. वे अमेरिकी सेना के आईटी कार्यों के लिए 16 बिलियन अमरीकी डालर के वार्षिक बजट की निगरानी करेंगे.

    न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज ने हाल ही में चीन की कितनी कंपनियों की डिलिस्ट कर दिया है?

  • दो कंपनियों
  • तीन कंपनियों
  • चार कंपनियों
  • सात कंपनियों
  • सही उत्तर
    उत्तर: तीन कंपनियों - न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज ने हाल ही में चीन की 3 कंपनियों (चाइना टेलीकॉम, चाइना मोबाइल और चाइना यूनिकॉर्न हांगकांग) को डिलिस्ट कर दिया है. इन कंपनियों में ट्रेडिंग 7 से 11 जनवरी के लिए स्थगित कर दिया गया है.

    Previous Post Next Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *