11-January-2022 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’11 जनवरी 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 11 January 2022 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

11 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 11th January 2022 in Hindi


भारत सरकार ने इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया के अंतरिम अध्यक्ष नवरंग सैनी का कार्यकाल कितने महीने के लिए बढ़ा दिया है?

  • 2 महीनों
  • 3 महीनों
  • 5 महीनों
  • 8 महीनों
Show Answer
उत्तर: 3 महीनों - भारत सरकार ने हाल ही में इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया के अंतरिम अध्यक्ष नवरंग सैनी का कार्यकाल 3 महीने के लिए बढ़ाकर 05 मार्च, 2022 तक कर दिया है. वे आईबीबीआई के पूर्णकालिक सदस्य हैं, को अक्टूबर 2021 में तीन महीने के लिए 13 जनवरी, 2022 तक अपने मौजूदा कर्तव्यों के अलावा अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था.

निम्न में से किस कंपनी ने प्रीमियम लक्जरी होटल मैंडरिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क में 73.37 प्रतिशत की हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की है?

  • टाटा लिमिटेड
  • गूगल
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  • अडाणी ग्रुप
Show Answer
उत्तर: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड - रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हाल ही में प्रीमियम लक्जरी होटल मैंडरिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क में 73.37 प्रतिशत की हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की है. केमैन मैंडरिन ओरिएंटल होटल की मूल कंपनी है। होटल में 73.37 प्रतिशत हिस्सेदारी पर इसका अप्रत्यक्ष स्वामित्व था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वर्ष 2022 से कब प्रति वर्ष “वीर बाल दिवस” मनाये जाने की घोषणा की है?

  • 26 जून
  • 26 अगस्त
  • 26 नवम्बर
  • 26 दिसम्बर
Show Answer
उत्तर: 26 दिसम्बर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वर्ष 2022 से 26 दिसम्बर से प्रति वर्ष "वीर बाल दिवस" मनाये जाने की घोषणा की है. इस दिन को 4 साहिबजादों के साहस को श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाएगा, जिन्होंने 17 वीं शताब्दी में शहादत प्राप्त की थी.

निम्न में से किस मंत्रालय ने हाल ही में पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के दूसरे चरण के लिए टीसीएस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

  • शिक्षा मंत्रालय
  • जनजातीय मंत्रालय
  • खेल मंत्रालय
  • विदेश मंत्रालय
Show Answer
उत्तर: विदेश मंत्रालय - विदेश मंत्रालय ने हाल ही में पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के दूसरे चरण के लिए टीसीएस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. टीसीएस पासपोर्ट सेवा परियोजना के लिए सेवा प्रदाता होगी, जिसे वह 10 वर्षों से अधिक समय से कर रहा है.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने हाल ही में किस महिला क्रिकेटर को ऑल वूमेन मैच आधिकारिक टीम का एंबेसडर नामित किया है?

  • मिताली राज
  • झूलन गोस्वामी
  • हरमनप्रीत कौर
  • स्मृति मंधाना
Show Answer
उत्तर: झूलन गोस्वामी - लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने हाल ही में झूलन गोस्वामी को एलएलसी की महिला अधिकारिता पहल को बढ़ावा देने और क्रिकेट में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से ऑल वूमेन मैच आधिकारिक टीम का एंबेसडर नामित किया है. एलएलसी ने लीग के लिए सभी महिला मैच आधिकारिक टीम की स्थापना की है.

इनमे से किस मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ सतीश अडिगा को आईसीएमआर ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना है?

  • एम्स मेडिकल कॉलेज
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज
  • खडगपुर मेडिकल कॉलेज
  • पुणे मेडिकल कॉलेज
Show Answer
उत्तर: कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज - कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज में क्लिनिकल एम्ब्रियोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ सतीश अडिगा को आईसीएमआर ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना है. इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें आईसीएमआर से डॉ सुभाष मुखर्जी पुरस्कार दिया जायेगा.

आरबीआई के किस पूर्व गवर्नर को बीज़िंग में स्थित बहुदेशीय वित्त संस्थान एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

  • उर्जित पटेल
  • शक्तिकांत दास
  • रघुराम राजन
  • डी॰ सुब्बाराव
Show Answer
उत्तर: उर्जित पटेल - आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को हाल ही में बीज़िंग में स्थित बहुदेशीय वित्त संस्थान एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वे एआईआईबी के निवर्तमान उपाध्यक्ष डीजे पांडियन का स्थान लेंगे. उर्जित पटेल का कार्यकाल तीन साल का होगा.

हाल ही में कौन से वे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की घोषणा की गयी है?

  • 52वें
  • 65वें
  • 79वें
  • 85वें
Show Answer
उत्तर: 79वें - हाल ही में लॉस एंजिलिस के बेवर्ली हिल्टन होटल में गोल्‍डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2022 की घोषणा की गयी है. साथ ही गोल्डन ग्लोब के ट्विटर पेज पर विनर्स की घोषणा की गई है. एंड्रयू गारफील्ड को फिल्‍म 'टिक, टिक... बूम! के लिए बेस्‍ट ऐक्‍टर चुना गया है.

Current Affairs in Hindi – 10 January 2022

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *