Current Affairs in Hindi – 13 January 2021 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’13 जनवरी 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’13 January 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 13th January 2021 in Hindi (13 जनवरी 2021 पर प्रश्नोत्तरी)


केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने हाल ही में किसके गोबर से बना “खादी प्राकृतिक पेंट” लांच किया है?

  • भेस
  • गाय
  • बैल
  • सांड
  • सही उत्तर
    उत्तर: गाय - केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने हाल ही में खादी और ग्रामोद्योग विभाग द्वारा विकसित और गाय के गोबर से बना "खादी प्राकृतिक पेंट" लांच किया है. यह पेंट इको फ्रेंडली, नॅान टॉक्सिक के अलावा एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और वॅाशेबल भी होगा. पेंट को लॉन्च करने का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाने का है.

    केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किस बंदरगाह पर सागर अन्वे‍षिका तटीय अनुसंधान पोत राष्ट्र को समर्पित किया है?

  • दिल्ली
  • मुंबई
  • पुणे
  • चेन्नई
  • सही उत्तर
    उत्तर: चेन्नई - केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने हाल ही में चेन्नई बंदरगाह पर सागर उन्नत वैज्ञानिक और नवीनतम नेवीगेशन उपकरण अन्वे‍षिका तटीय अनुसंधान पोत राष्ट्र को समर्पित किया है. जिसके साथ भारत समुद्र की गहराई में संसाधनों का पता लगाने के लिए प्रौद्योगिकियों को विकसित करने वाले तीन राष्ट्रों में शामिल हो गया है.

    निम्न में से किस गणराज्य के राष्ट्रपति फॉस्टिन-आर्केंज टॉडेरा को 53% से अधिक वोटों के साथ फिर से चुना गया है?

  • मध्य अफ्रीकी गणराज्य
  • लाइबेरिया गणराज्य
  • कैमरों गणराज्य
  • चढ़ गणराज्य
  • सही उत्तर
    उत्तर: मध्य अफ्रीकी गणराज्य - मध्य अफ्रीकी गणराज्य के 63 वर्षीय राष्ट्रपति फॉस्टिन-आर्केंज टॉडेरा को 3% से अधिक वोटों के साथ फिर से चुना गया है. इस देश का एक बड़ा हिस्सा सशस्त्र मिलिशिया के अधीन है, निर्वाचित राष्ट्रपति ने अपने क्षेत्र में नियंत्रण हासिल करने के लिए संघर्ष किया है.

    भारतीय रिजर्व बैंक ने किस राज्य के वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • पंजाब
  • सही उत्तर
    उत्तर: महाराष्ट्र - भारतीय रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र के उस्मानाबाद स्थित वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक का लाइसेंस बैकिंग रेग्यूलेशल एक्ट की अनिवार्य शर्तों का पूरा करने की वजह से रद्द कर दिया है. जिसके बाद बैंक अपनी कारोबारी गतिविधियां संचालित नहीं कर सकेगा. हालांकि इससे बैंक के 99 प्रतिशत ग्राहकों पर ज्यादा असर नहीं होगा.

    अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने किसे सीआईए (CIA) का निदेशक नियुक्त किया है?

  • जेम्स अलेक्स
  • विल्लियम कालियास
  • विलियम बर्न्स
  • हरदेश जेम्स
  • सही उत्तर
    उत्तर: विलियम बर्न्स - अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने मनमोहन सिंह के कार्यकाल में भारत-अमेरिका के बीच परमाणु समझौते में अहम भूमिका निभाने वाले विलियम बर्न्स को सीआईए (CIA) का निदेशक नियुक्त किया है. साथ ही विलियम बर्न्स रूस और जार्डन के राजदूत रह चुके है.

    आईसीसी की जारी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को पीछे छोड़कर कौन दूसरे स्थान पर पहुंच गया है?

  • डेविड वार्नर
  • चेतेश्वर पुजारा
  • स्टीव स्मिथ
  • जेम्स कैमरून
  • सही उत्तर
    उत्तर: स्टीव स्मिथ - आईसीसी की जारी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए है. स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3 मैच में 44.40 की औसत से 222 रन बनाए हैं। सिडनी टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 131 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे.

    भारत सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने 13 जनवरी 2021 को अपने चालू होने के कितने वर्ष पूरे कर लिए है?

  • 2 वर्ष
  • 3 वर्ष
  • 4 वर्ष
  • 5 वर्ष
  • सही उत्तर
    उत्तर: 5 वर्ष - भारत सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने 13 जनवरी 2021 को अपने चालू होने के सफलतापूर्वक 5 वर्ष पूरे कर लिए है. यह योजना देश के किसानों के लिए फसलों के जोखिम कवरेज को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम रही है.

    भारत का कौन सा राज्य स्थानीय शहरी निकाय सुधारों को पूरा करने वाला देश का चौथा राज्य बन गया है?

  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • केरल
  • मणिपुर
  • सही उत्तर
    उत्तर: मणिपुर - भारत का मणिपुर राज्य हाल ही में स्थानीय शहरी निकाय सुधारों को पूरा करने वाला देश का चौथा राज्य बन गया है. राज्‍य को 75 करोड़ रुपये का अतिरिक्त उधार जुटाने की अनुमति दे दी गयी है. अब मणिपुर उन तीन राज्यों अर्थात् आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के साथ शामिल हो गया है, जिन्‍होंने यह सुधार पूरा कर लिया है.
    Previous Post Next Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *