Current Affairs in Hindi – 14 January 2021 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’14 जनवरी 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’14 January 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 14th January 2021 in Hindi (14 जनवरी 2021 पर प्रश्नोत्तरी)


हाल ही में किसने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगा दी है?

  • निर्वाचन आयोग
  • सुप्रीम कोर्ट
  • हाईकोर्ट
  • निति आयोग
सही उत्तर
उत्तर: सुप्रीम कोर्ट - सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगाते हुए किसानों के मुद्दे के समाधान के लिए कमिटी गठित करने का आदेश दिया है. यह कमिटी सरकार और किसानों के बीच कानूनों पर जारी विवाद को समझेगी और सर्वोच्च अदालत को रिपोर्ट सौंपेगी.

भारत के नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज द्वारा भारत की कितनी भाषाओं में फ्री डोमेन की पेशकश की गयी है?

  • 8 भाषाओं
  • 15 भाषाओं
  • 22 भाषाओं
  • 35 भाषाओं
सही उत्तर
उत्तर: 22 भाषाओं - भारत के नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज द्वारा भारत की 22 भाषाओं में फ्री डोमेन की पेशकश की गयी है. जिसके तहत किसी में भी पंजीकृत अंतर्राष्ट्रीय डोमेन नाम (IDN) को रजिस्ट्रार द्वारा बुक किए गए प्रत्येक IN डोमेन के साथ फ्री/ निशुल्क देने का फैसला लिया गया है.

14 जनवरी को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व तर्क दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व महिला दिवस
  • विश्व राजनितिक दिवस
सही उत्तर
उत्तर: विश्व तर्क दिवस - 14 जनवरी को विश्वभर में विश्व तर्क दिवस World Logic Day (UNESCO) मनाया जाता है. पहला विश्व तर्क दिवस 14 जनवरी, 2019 को विश्व के लगभग 60 स्थानों पर मनाया गया था. यूनेस्को की कार्यकारी परिषद ने आधिकारिक तौर पर 14 जनवरी को विश्व तर्क दिवस के रूप में घोषित किया.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में किस शहर में आपातकाल घोषित किया है?

  • लोस वेगास
  • वाशिंगटन डीसी
  • न्यूयॉर्क
  • लॉस एंजेलिस
सही उत्तर
उत्तर: वाशिंगटन डीसी - अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में वाशिंगटन डीसी में आपातकाल घोषित किया है. यह घोषणा यूएस कैपिटल भवन की सुरक्षा भंग करने के बाद हुई है. इस हिंसक प्रदर्शन में अमेरिका में पांच लोग मारे गये थे और बहुत लोग जख्मी हो गये थे.

“क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स ने हाल ही में अपने कौन से सीजन के नॉमिनेशन अनाउंस किये है?

  • दुसरे सीजन
  • तीसरे सीजन
  • चौथे सीजन
  • पांचवे सीजन
सही उत्तर
उत्तर: तीसरे सीजन - क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स' ने अपने तीसरे सीजन के नॉमिनेशन अनाउंस किये है. इस अवार्ड सेरेमनी में भारतीय भाषाओं की फीचर फिल्मों, वेब सीरीज और शॉर्ट-फिल्मों से जुड़ी प्रतिभाओं, कलाकारों और टेक्नीशियनों को सम्मानित किया जाएगा.

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच हुए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?

  • जापान
  • ऑस्ट्रेलिया
  • अफ्रीका
  • संयुक्‍त अरब अमीरात
सही उत्तर
उत्तर: संयुक्‍त अरब अमीरात - केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत के पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय और संयुक्‍त अरब अमीरात के नेशनल सेंटर ऑफ मेट्रोलॉजी के बीच वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग के लिए हुए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है. जिसके तहत जानकारी, आंकड़ों और मौसम विज्ञान, भूकंप विज्ञान और समुद्र विज्ञान से संबंधित उत्‍पादों का आदान-प्रदान का किया जायेगा.

भारत का कौन सा राज्य व्यावसायिक सुगम्यता सुधार पूरा करने वाला 8वां राज्य बन गया है?

  • गुजरात
  • केरल
  • पंजाब
  • अरुणाचल प्रदेश
सही उत्तर
उत्तर: केरल - भारत का केरल राज्य व्यावसायिक सुगम्यता सुधार पूरा करने वाला 8वां राज्य बन गया है. जिसके तहत केरल खुले बाजार की उधारी के माध्यम से केरल 2,373 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने के लिए पात्र हो गया है. अब व्यावसायिक सुगम्यता सुधार लागू करने के लिए 8 राज्यों को 23,149 करोड़ रुपये की अतिरिक्त उधारी की अनुमति मिल गयी है.

निम्न में से किस मंत्रालय के राष्‍ट्रीय जल जीवन मिशन ने “स्मार्ट जल आपूर्ति मापन एवं निगरानी” विकसित करने के लिए एक आईसीटी ग्रैंड चैलेंज की शुरूआत की है?

  • खेल मंत्रालय
  • योजना मंत्रालय
  • सांकृतिक मंत्रालय
  • जल शक्ति मंत्रालय
सही उत्तर
उत्तर: जल शक्ति मंत्रालय - जल शक्ति मंत्रालय ने इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से राष्‍ट्रीय जल जीवन मिशन ने "स्मार्ट जल आपूर्ति मापन एवं निगरानी" विकसित करने के लिए एक आईसीटी ग्रैंड चैलेंज की शुरूआत की है. जिसमे जल जीवन मिशनइस ग्रैंड चैलेंज का उपभोक्‍ता एजेंसी होगा और सी-डैक, बेंगलूर कार्यान्‍वयन एजेंसी है.
Read Also...  Today Current Affairs in Hindi 9 October 2023: Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *