Current Affairs in Hindi – 16 January 2020 Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित “16 जनवरी 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘16 January 2020 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
प्रश्न 1. अमेज़न कंपनी ने भारत के लघु एवं मझोले उपक्रमों को डिजिटल करने के लिए कितने करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है?
क. 2000 करोड़ रुपये
ख. 4000 करोड़ रुपये
ग. 7000 करोड़ रुपये
घ. 14000 करोड़ रुपये
प्रश्न 2. वर्ल्ड कप 2019 में खेल भावना के लिए किस खिलाडी को आईसीसी ने “स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड” से सम्मानित करने की घोषणा की है?
क. स्टीव स्मिथ
ख. विराट कोहली
ग. रोहित शर्मा
घ. के एल राहुल
प्रश्न 3. लाहौर हाईकोर्ट ने विशेष अदालत को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए किसकी मौत की सजा को रद्द कर दिया है?
क. बेनजीर भुट्टो
ख. परवेज मुशर्रफ
ग. असरफ अली
घ. मोहमद इल्ज़ाद
प्रश्न 4. अमेरिका के वैज्ञानिकों ने किस जीव के स्टेम सेल से वर्ल्ड का पहला लीविंग और सेल्फ हीलिंग रोबोट बनाया है?
क. भेड़
ख. मेंढ़क
ग. बकरी
घ. शेर
प्रश्न 5. इनमे से किस एक्ट्रेस की किताब ने 17वें क्रॉसवर्ड बुक अवॉर्ड्स में पॉपुलर फिक्शन का खिताब जीता है?
क. कटरीना कैफ
ख. करीना कपूर
ग. ट्विंकल खन्ना
घ. माधुरी दिक्सित
प्रश्न 6. 17वें क्रॉसवर्ड बुक अवॉर्ड्स में कृष्णा त्रिलोक की किस संगीतकार पर लिखी गयी बायोग्राफी ने पॉपुलर बायोग्राफी का अवॉर्ड जीता है?
क. नेहा कक्कर
ख. गुरु रंधावा
ग. ए आर रहमान
घ. अमिताभ भट्टाचार्य
प्रश्न 7. सरकार ने दुर्लभ बीमारियों के एकमुश्त इलाज के लिए किस योजना के तहत 15 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है?
क. निष्ठां योजना
ख. गोबर धन योजना
ग. राष्ट्रीय आरोग्य निधि
घ. वन नेशन, वन कार्ड
प्रश्न 8. नागरिकता (संशोधन) कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाला कौन सा राज्य देश का पहला राज्य बन गया है?
क. गुजरात
ख. पंजाब
ग. केरल
घ. झारखण्ड
प्रश्न 9. 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए किस पूर्व राष्ट्रपति के प्रोडक्शन में बनी ‘अमेरिकन फैक्ट्री’ को नॉमिनेट किया गया है?
क. जॉर्ज वाशिंगटन बुश
ख. बिल क्लिंटन
ग. रोनाल्ड रागों
घ. बराक ओबामा
प्रश्न 10. आईसीसी ने वर्ष 2019 के लिए आईसीसी पुरस्कारों में किसे वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना है?
क. विराट कोहली
ख. रोहित शर्मा
ग. श्रेयस अय्यर
घ. डेविड वार्नर