Current Affairs in Hindi – 24 January 2021 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’24 जनवरी 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’24 January 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 24th January 2021 in Hindi (24 जनवरी 2021 पर प्रश्नोत्तरी)


निम्न में से किसे हाल ही में अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन का प्रमुख बनाये जाने की घोषणा की गयी है?

  • जनरल लॉयड जे ओस्ट्रि
  • जनरल लॉयड जे लोयस
  • जनरल लॉयड जे ऑस्टिन
  • जनरल लॉयड जे कैमरून
सही उत्तर
उत्तर: जनरल लॉयड जे ऑस्टिन - जनरल लॉयड जे ऑस्टिन को हाल ही में अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन का प्रमुख बनाये जाने की घोषणा की गयी है वे देश के पहले अश्वेत रक्षा मंत्री होंगे. जनरल लॉयड जे ऑस्टिन के दिवंगत बेटे कैप्टन बीयू बाइडेन के साथ इराक में भी काम कर चुके हैं. उनकी रष्ट्रपति जो बाइडेन की कैबिनेट में दूसरी नियुक्ति है.

हरिद्वार की रहने वाली सृष्टि गोस्वामी राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किस राज्य की एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनेंगी?

  • दिल्ली
  • उत्तर प्रदेश
  • उत्तराखंड
  • गुजरात
सही उत्तर
उत्तर: उत्तराखंड - हरिद्वार की रहने वाली सृष्टि गोस्वामी राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उत्तराखंड राज्य की एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनेंगी. वे एक दिन के कार्यकाल में के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी. वे बीएसएम पीजी कॉलेज, रुड़की से बीएससी एग्रीकल्चर कर रही हैं. वे 2019 में गर्ल्स इंटरनेशनल लीडरशिप में शामिल होने थाईलैंड गई थीं.

हाल ही में जारी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, अमीरों की लिस्ट में मुकेश अम्बानी 79.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ कौन से स्थान पर है?

  • 7वें स्थान
  • 9वें स्थान
  • 11वें स्थान
  • 15वें स्थान
सही उत्तर
उत्तर: 11वें स्थान - हाल ही में जारी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, अमीरों की लिस्ट में मुकेश अम्बानी 79.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 11वें स्थान पर है. उनकी नेटवर्थ दुनिया के 500 सबसे बड़े रईसों की संपत्ति के 1 पर्सेंट के बराबर है. इस लिस्ट में एलन मस्क 202 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले स्थान पर है.

हाल ही में किसने “केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप” लांच किया है?

  • नरेंद्र सिंह
  • निर्मला सीतारमण
  • हरदीप सिंह पूरी
  • राजनाथ सिंह
सही उत्तर
उत्तर: निर्मला सीतारमण - हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने "केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप" लांच किया है. जिसमे 1 फरवरी 2021 को बजट पेश होने वाली सारी जानकारी उपलब्ध होगी। लोकसभा-राज्यसभा के सांसदों के साथ आम लोग भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस बार बजट पेपरलेस होगा.

इनमे से किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने विशाल आकाशगंगा क्लस्टर – एबेल 370 की एक आश्चर्यजनक तस्वीर साझा की है?

  • इसरो
  • डीआरडीओ
  • ईसा
  • नासा
सही उत्तर
उत्तर: नासा - अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विशाल आकाशगंगा क्लस्टर - एबेल 370 की एक आश्चर्यजनक तस्वीर साझा की है. जो की हबल स्पेस टेलीस्कोप ने ली है. यह एबेल 370 आकाशगंगा क्लस्टर पृथ्वी से 4.9 बिलियन प्रकाश वर्ष दूर तारामंडल सेटस में स्थित है.

किरेन रिजिजू ने हाल ही में किस केंद्रशासित प्रदेश के ज़ांस्कर के पदुम में पहले खेलो इंडिया ज़ांस्कर विंटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का उद्घाटन किया है?

  • मुंबई
  • कोलकाता
  • चेन्नई
  • लद्दाख
सही उत्तर
उत्तर: लद्दाख - केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने हाल ही में लद्दाख के कारगिल जिले के ज़ांस्कर के पदुम में शीतकालीन पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहले खेलो इंडिया ज़ांस्कर विंटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का उद्घाटन किया है. यह ज़ांस्कर क्षेत्र भारी बर्फ के कारण 5-6 महीने तक दुनिया के बाकी हिस्सों से कटा रहता था, लेकिन अब और नहीं.

24 जनवरी को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
  • राष्ट्रीय बालिका दिवस
  • राष्ट्रीय महिला दिवस
  • राष्ट्रीय महिला सुरक्षा दिवस
सही उत्तर
उत्तर: राष्ट्रीय बालिका दिवस - 24 जनवरी को पूरे भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. इस दिवस की शुरुआत वर्ष 2008 में महिला एवं बाल विकास, भारत सरकार ने की थी. यह दिवस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नारी शक्ति के रूप में याद में भी मनाया जाता है.

24 जनवरी को भारत में किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाता है?

  • उत्तर प्रदेश
  • महाराष्ट्र
  • गुजरात
  • केरल
सही उत्तर
उत्तर: उत्तर प्रदेश दिवस - 24 जनवरी को भारत में उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाता है. इन दिन उत्तर प्रदेश में रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

जयंत खोबरागडे को हाल ही में किस देश में आसियान सचिवालय में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?

  • ऑस्ट्रेलिया
  • इंडोनेशिया
  • मालदीव
  • चीन
सही उत्तर
उत्तर: इंडोनेशिया - जयंत खोबरागडे को हाल ही में इंडोनेशिया के जकार्ता में आसियान सचिवालय में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है. वे अभी मुख्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं. जयंत खोबरागडे वर्ष 1995 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं.

भारत और किस देश के रक्षा मंत्रियों ने हाल ही में डिजिटल तरीके से “पनडुब्बी बचाव सहयोग” समझौते पर हस्ताक्षर किये है?

  • जापान
  • सिंगापुर
  • चीन
  • ऑस्ट्रेलिया
सही उत्तर
उत्तर: सिंगापुर - भारत और सिंगापुर के रक्षा मंत्रियों ने हाल ही में डिजिटल तरीके से "पनडुब्बी बचाव सहयोग" समझौते पर हस्ताक्षर किये है. इस समझोते को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सिंगापुर के उनके समकक्ष एन ऐंग हेन ने पूरा करने का समर्थन जताया है.
Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 27 September 2017 for SSC Exam
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *