Current Affairs in Hindi – 29 January 2021 Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ’29 जनवरी 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’29 January 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
GK Quiz on 29th January 2021 in Hindi (29 जनवरी 2021 पर प्रश्नोत्तरी)
अमेरिका के नए प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने हाल ही में किस वीजा के होल्डर्स को अमेरिका में काम जारी रखने की मंजूरी दे दी है?
- H1B वीजा
- H2B वीजा
- H3B वीजा
- H4B वीजा
इस वर्ष जारी सैलानियों के पसंदीदा 25 शहरों की लिस्ट में नई दिल्ली कौन से स्थान पर रहा है?
- 10वें स्थान
- 12वें स्थान
- 15वें स्थान
- 17वें स्थान
हाल ही में शेफ क्लेयर स्मिथ अपने रेस्टोरेंट के लिए थर्ड मिशेलिन स्टार जीतने वाली कौन सी ब्रिटिश वुमन बन गयी हैं?
- पहली
- दूसरी
- तीसरी
- चौथी
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा सबसे तेज कितने टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे बॉलर बन गए हैं?
- 200 टेस्ट विकेट
- 300 टेस्ट विकेट
- 400 टेस्ट विकेट
- 500 टेस्ट विकेट
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने जस्टिस पीवी संजय कुमार को किस हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
- दिल्ली हाईकोर्ट
- कोलकाता हाईकोर्ट
- मणिपुर हाईकोर्ट
- पंजाब हाईकोर्ट
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व गोलकीपर प्रशांत डोरा का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
- 44 वर्ष
- 52 वर्ष
- 62 वर्ष
- 74 वर्ष
अमेरिका में बाइडेन प्रशासन ने हाल ही में किस विभाग में अहम पदों पर 4 भारतवंशियों को नियुक्त किया है?
- खेल विभाग
- ऊर्जा विभाग
- सूचना विभाग
- रक्षा विभाग
भारत ने वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा के लिए किसके साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
- विश्व बैंक
- नाबार्ड
- अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी
- निति अयोग
आईसीसी ने तीनो क्रिकेट फॉर्मेट में खेलने वाले पुरुष और महिला क्रिकेटरों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए किस पुरस्कारों की घोषणा की है?
- आईसीसी प्लेयर ऑफ द डे
- आईसीसी प्लेयर ऑफ द हाफ मंथ
- आईसीसी प्लेयर ऑफ द वीक
- आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किस देश को F-35 फाइटर जेट्स बेचे जाने के फैसले पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है?
- ईरान
- ईराक
- संयुक्त अरब अमीरात
- ऑस्ट्रेलिया