Current Affairs in Hindi – 3 January 2021 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘3 जनवरी 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘3 January 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 3rd January 2021 in Hindi (3 जनवरी 2021 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में किस आईआईएम के स्‍थायी कैम्‍पस की आधारशिला रखी है?

  • आईआईएम दिल्ली
  • आईआईएम पुणे
  • आईआईएम संबलपुर
  • आईआईएम मुंबई
सही उत्तर
उत्तर: आईआईएम संबलपुर - प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में आईआईएम संबलपुर के स्‍थायी कैम्‍पस की आधारशिला रखी है. साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा की आईआईएम संबलपुर का स्थायी परिसर न केवल ओडिशा की संस्कृति और संसाधनों का प्रदर्शन करेगा, बल्कि ओडिशा को प्रबंधन के क्षेत्र में एक वैश्विक पहचान देगा.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बूटा सिंह का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  • 72 वर्ष
  • 80 वर्ष
  • 86 वर्ष
  • 92 वर्ष
सही उत्तर
उत्तर: 86 वर्ष - पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बूटा सिंह का हाल ही में 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. बूटा सिंह जी बिहार के राज्यपाल और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके है.

हाल ही में किसने “राष्ट्रीय पुलिस के-9 पत्रिका” के पहले अंक का विमोचन किया है?

  • नरेंद्र मोदी
  • हरदीप सिंह पूरी
  • रामनाथ कोविंद
  • अमित शाह
सही उत्तर
उत्तर: अमित शाह - केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने हाल ही में नई दिल्ली में "राष्ट्रीय पुलिस के-9 पत्रिका" के पहले अंक का विमोचन किया है. उन्होंने कहा की राष्ट्रीय पुलिस के-9 पत्रिका एक अनूठी पहल है जो देश में पुलिस सेवा श्वान (के-9) (पीएसके) टीमों से संबन्धित विषयों को और अधिक समृद्ध बनाएगा.

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण हाल ही में किस संगठन का सहयोगी सदस्य बन गया है?

  • अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभूति आयोग संगठन
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन
  • यूनेस्को
  • अंतर्राष्ट्रीय केंद्र संगठन
सही उत्तर
उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभूति आयोग संगठन - अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभूति आयोग संगठन (आईओएससीओ) का सहयोगी सदस्य बन गया है. यह आईओएससीओ संगठन विश्व के प्रतिभूति बाजारों के 95 प्रतिशत से अधिक प्रतिभूति नियामकों को एक मंच पर लाता है.

एडीबी और भारत सरकार ने किस राज्य में बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 231 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है?

  • केरल
  • गुजरात
  • असम
  • महाराष्ट्र
सही उत्तर
उत्तर: असम - एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और भारत सरकार ने हाल ही में असम राज्य में बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 231 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है. जिसके तहत 120 मेगावाट के पनबिजली संयंत्र का निर्माण किया जाएगा.

हाल ही में किसने मुकेश अंबानी और रिलायंस इंडिया लिमिटेड पर शेयरों में हेरफेर के कार्यों के लिए जुर्माना लगाया है?

  • सेबी
  • निति आयोग
  • योजना आयोग
  • केंद्र सरकार
सही उत्तर
उत्तर: सेबी - 1 जनवरी, 2021 को पूंजी बाजार नियामक सेबी ने हाल ही में मुकेश अंबानी और रिलायंस इंडिया लिमिटेड पर शेयरों में हेरफेर के कार्यों के लिए जुर्माना लगाया है. सेबी ने हाल ही में रिलायंस और मुकेश अम्बानी पर 25 करोड़ रुपये और 15 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

निम्न में से किस बैंक ने मार्च 2018 की आधार अवधि के साथ डिजिटल भुगतान सूचकांक लॉन्च किया है?

  • भारतीय रिजर्व बैंक
  • केनरा बैंक
  • यस बैंक
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
सही उत्तर
उत्तर: भारतीय रिजर्व बैंक - भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में मार्च 2018 की आधार अवधि के साथ डिजिटल भुगतान सूचकांक लॉन्च किया है. इस इंडेक्स में पाँच व्यापक पैरामीटर शामिल हैं जैसे कि पेमेंट एनेबलर, भुगतान प्रदर्शन, भुगतान अवसंरचना आदि है.

हिमाचल प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए भारत और किस बैंक ने ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है?

  • विश्व बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • एशियाई विकास बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
सही उत्तर
उत्तर: एशियाई विकास बैंक - हिमाचल प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए भारत और एशियाई विकास बैंक ने ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है. इस ऋण समझौते में अमरीकी डालर की परियोजना भी शामिल है.
Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 07 July 2017 for SSC Exam
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *