Current Affairs of 30 January 2019 in Hindi – Questions and Answers

30 January 2019 Current Affairs GK Questions and Answers in Hindi with Complete Information

भारत और विदेश से सम्बंधित “30 जनवरी 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे. प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ‘30 January 2019‘ के मुख्य समाचारों से लिए गए है. Daily Current Affairs in Hindi and Questions with Answer for SSC, Bank, Railway, UPSC Exams


30 जनवरी 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. 1.39 लाख करोड़ की ब्रांड वैल्यू के साथ कौन सा ग्रुप भारत का नंबर-1 ब्रांड बन गया है?
क. महिंद्रा ग्रुप
ख. हौंडा ग्रुप
ग. हीरो ग्रुप
घ. टाटा ग्रुप

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. टाटा ग्रुप - 1.39 लाख करोड़ की ब्रांड वैल्यू के साथ ही टाटा ग्रुप भारत का नंबर-1 ब्रांड बन गया है और दुनिया के टॉप-100 ब्रांड में शामिल होने वाला एकमात्र भारतीय ब्रांड बन गया है. जो की 86वें स्थान रहा है. 13.36 लाख करोड़ की ब्रैंड वैल्यू के साथ अमेजन पहले स्थान पर रहा है.

प्रश्‍न 2. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की रिफाइनरी विस्तार परियोजना को हाल ही में किसने राष्ट्र को समर्पित की है?
क. रामनाथ कोविंद
ख. नरेंद्र मोदी
ग. निर्मल सीतारमण
घ. नितिन गडकरी

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. नरेंद्र मोदी - हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की रिफाइनरी विस्तार परियोजना (आईआरईपी) राष्ट्र को समर्पित की और एक पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स की आधारशिला रखी है. आईआरईपी परियोजना की लागत 16504 करोड़ रुपये है.

प्रश्‍न 3. भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कितने व्यक्तियों को जीवन रक्षा पदक पुरस्कार 2018 प्रदान करने के लिए मंजूरी दे दी है?
क. 20 व्यक्तियों
ख. 30 व्यक्तियों
ग. 48 व्यक्तियों
घ. 57 व्यक्तियों

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 48 व्यक्तियों - भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में 48 व्यक्तियों को जीवन रक्षा पदक पुरस्कार 2018 प्रदान करने के लिए मंजूरी दे दी है. जिसे तीन श्रेणियों (सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, उत्तम जीवन रक्षा पदक और जीवन रक्षा पदक) में दिया गया है.

प्रश्‍न 4. डॉ. हर्षवर्धन ने किस शहर में बाघ संरक्षण पर अंतरराष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन का उद्घाटन किया है?
क. हैदराबाद
ख. पुणे
ग. मुंबई
घ. नई दिल्ली

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. नई दिल्ली - डॉ. हर्षवर्धन ने नई दिल्ली में बाघ संरक्षण पर तीसरे अंतरराष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन का उद्घाटन किया है. यह सम्मेलन इससे पहले वर्ष 2012 में आयोजित किया गया था.

प्रश्‍न 5. पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
क. 74 वर्ष
ख. 80 वर्ष
ग. 88 वर्ष
घ. 94 वर्ष

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 88 वर्ष - पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस का हाल ही में 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है वे लम्बे समय से बीमार थे और स्वाइन फ्लू से भी पीड़ित थे. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया और कहा की जॉर्ज फर्नांडीस निडर और दूरदर्शी थे.

प्रश्‍न 6. आयकर विभाग ने बेनामी लेन-देन निषेध कानून के तहत कितने वर्ष में 6,900 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है?
क. 2 वर्ष
ख. 3 वर्ष
ग. 4 वर्ष
घ. 5 वर्ष

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. 2 वर्ष - आयकर विभाग ने 1 नवंबर 2016 को लागू किये गए बेनामी लेन-देन निषेध कानून के तहत 2 वर्ष में 6,900 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है. किसी चल या अचल संपत्ति का असली मालिक उसे किसी और के नाम से देता है उसे बेनामी संपत्ति कहते है.

प्रश्‍न 7. अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की पहली महिला जज बनी सुमन बोडानी को जुडिशल मजिस्ट्रेट की मैरिट लिस्ट में कौन सा स्थान मिला है?
क. 64वां
ख. 54वां
ग. 32वां
घ. 21वां

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 54वां - हाल ही में पाकिस्तान की अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की पहली महिला बनी सुमन बोडानी को जुडिशल मजिस्ट्रेट की मैरिट लिस्ट में 54वां स्थान मिला है. डॉ. पवन पोदानी की सुमन बोडानी है वे सिंध प्रांत के शाहदादकोट के रहने वाले हैं.

प्रश्‍न 8. अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए हाल ही में कौन सा एयरपोर्ट दुनिया का सबसे व्यस्त बन गया है?
क. इंडिया गाँधी एयरपोर्ट दिल्ली
ख. दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
ग. शघाई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
घ. न्यूयॉर्क अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट - हाल ही में दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए दुनिया का सबसे व्यस्त बन गया है. वर्ष 2018 में दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 8.9 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की और 2017 में 8.8 करोड़ लोगो ने यात्रा की थी.

प्रश्‍न 9. आईसीसी ने किस खिलाडी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया है?
क. रशीद खान
ख. पियूष चावला
ग. अंबाती रायुडू
घ. हार्दिक पंड्या

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. अंबाती रायुडू - हाल ही में आईसीसी ने कड़ा रुख अपनाते हुए भारतीय गेंदबाज अंबाती रायुडू को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया है. क्योंकि अंबाती रायुडू ने अपने संदिग्ध बॉलिंग एक्शन की जांच कराने से मना कर दिया था.

प्रश्‍न 10. हाल ही में किस देश की क्रिकेट टीम को हराकर नेपाल ने पहली वनडे सीरीज जीत ली है?
क. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ख. यूएई क्रिकेट टीम
ग. पाकिस्तान क्रिकेट टीम
घ. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. यूएई क्रिकेट टीम - हाल ही में नेपाल क्रिकेट टीम ने यूएई क्रिकेट टीम को हराकर पहली वनडे सीरीज जीत ली है. नेपाल ने यूएई के खिलाफ आखिरी वनडे मैच 115 रन से जीत लिया है. नेपाल को आईसीसी ने पिछले वर्ष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय का दर्जा दिया था.
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 17 May 2019 Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *