7-January-2022 Current Affairs in Hindi
- Gk Section
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ‘7 जनवरी 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 7 January 2022 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
7 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 7th January 2022 in Hindi
निम्न में से किसके द्वारा भारतीय मूल के अमेरिकी राजनयिक अतुल केशप को यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
- यूनेस्को
- विश्व बैंक
- युको
- यूएस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स
केंद्रीय आयुष मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में तेलंगाना में हार्टफुलनेस इंटरनेशनल योग अकादमी की आधारशिला रखी है?
- हरदीप सिंह पूरी
- राजनाथ सिंह
- सर्बानंद सोनोवाल
- पीयूष गोयल
गूगल ने हाल ही में कितने मिलियन डॉलर में इजरायली साइबर सुरक्षा स्टार्टअप सिम्प्लीफाई का अधिग्रहण किया है?
- 200 मिलियन डॉलर
- 300 मिलियन डॉलर
- 400 मिलियन डॉलर
- 500 मिलियन डॉलर
भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में दीपक कुमार और किसे नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?
- संजय कुमार वर्मा
- विजय कुमार
- संजीत सिंह
- अजय कुमार चौधरी
निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने हाल ही में भारत का कौन सा ऑटो सेक्टर ईटीएफ लांच करने की घोषणा की है?
- पहला
- दूसरा
- तीसरा
- चौथा
निम्न में से किस बैंक ने हाल ही में मनी ट्रांसफर सर्विस स्कीम के तहत अंतर्राष्ट्रीय प्रेषण व्यवसाय के लिए फिनो पेमेंट्स बैंक को मंजूरी दे दी है?
- वित मंत्रालय
- शिक्षा मंत्रालय
- भारतीय रिजर्व बैंक
- निति आयोग
जिशान ए लतीफ ने हाल ही में किस पत्रकारिता श्रेणी में रामनाथ गोयनका पुरस्कार जीता है?
- विडियो पत्रकारिता श्रेणी
- फोटो पत्रकारिता श्रेणी
- एसएमएस पत्रकारिता श्रेणी
- पेंटिंग पत्रकारिता श्रेणी
भारत के स्थायी प्रतिनिधि का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में 2022 के लिए सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति का अध्यक्ष पद ग्रहण किया है?
- संजय सिंह
- संदीप सिंह
- टीएस तिरुमूर्ति
- विजय दासिंग
निम्न में से किस राज्य सरकार ने मैंगलोर में राज्य का पहला LNG टर्मिनल स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
- महाराष्ट्र सरकार
- गुजरात सरकार
- कर्नाटक सरकार
- केरल सरकार
हाल ही में किसने “OMISURE” नाम के एक RT-PCR को मंजूरी दे दी है?
- आईसीएमआर
- डीआरडीओ
- निति आयोग
- योजना आयोग