Current Affairs in Hindi – 8 January 2019 GK Questions and Answers

8 January 2019 Current Affairs GK Questions and Answers Preparation in Hindi with Complete Information

यहाँ हमने 8 जनवरी 2019 भारत और विदेश से सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब हिंदी भाषा व् संछिप्त में प्रकाशित किए है | यहाँ अंकित किए गए सभी करंट अफेयर्स प्रश्न ‘8 January 2019‘ के मुख्य समाचारों से लिए गए है जिन्हें हमने प्रश्न व् उत्तर के साथ अंकित किए है| सभी प्रश्न व् उत्तर आने वाली सरकारी व निजी नोकरी व परीक्षाओं (SSC, BANK, Railway, Clerk, PO, UPSC Exam) के लिए आपके लिए महत्वपूर्ण व् सहायक होंगे.


8 जनवरी 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने सवर्ण जातियों को कितने फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है?
क. 5 फीसदी
ख. 10 फीसदी
ग. 15 फीसदी
घ. 20 फीसदी

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 10 फीसदी - लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने सवर्ण जातियों को 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है. ये 10 फीसदी आरक्षण आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को दिया जाएगा.

प्रश्‍न 2. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, किसने हाल ही में नगद दौलत के मामले में मुकेश अम्बानी को पीछे छोड़ दिया है?
क. रतन टाटा
क. बिल गेट्स
ग. लार्री पेज
घ. अजीम प्रेमजी

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. अजीम प्रेमजी - नगद दौलत के मामले में हाल ही में विप्रो के अजीम प्रेमजी मुकेश अम्बानी को पीछे छोड़कर हाल ही में एशिया का सबसे आमिर व्यक्ति बन गए है अजीम प्रेमजी ने 3 वर्षो में 10, 115 करोड़ रुपए के नगद कमाई की है.

प्रश्‍न 3. किस डिजिटल पेमेंट कंपनी ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए पोस्टपेड सर्विस सेवा लांच की है?
क. फ्री चार्ज
ख. पेटीएम
ग. मोबीक्विकी
घ. इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर: पेटीएम - पेटीएम डिजिटल पेमेंट कंपनी ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए पोस्टपेड सर्विस सेवा लांच की है. इस सेवा के तहत वॉलेट में पैसे नहीं होने पर भी ग्राहक 60,000 रुपये तक खर्च कर सकते हैं.

प्रश्‍न 4. शेख हसीना ने हाल ही में कौन सी बार बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है?
क. पहली बार
ख. दूसरी बार
ग. तीसरी बार
घ. चौथी बार

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. चौथी बार - शेख हसीना ने हाल ही में चौथी बार बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. उन्होंने 30 दिसंबर के चुनावों में जबर्दस्त जीत हासिल की है. बांग्लादेश के बंगभवन में राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद ने उन्हें शपथ दिलाई.

प्रश्‍न 5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य में विकास कार्यों का उद्घाटन और शुभारंभ किया है?
क. केरल
ख. तमिलनाडु
ग. गुजरात
घ. ओडिशा

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. ओडिशा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ओडिशा राज्य की यात्रा पर विकास कार्यों का उद्घाटन और शुभारंभ किया है. उन्होंने ओडिशा राज्य में कुल 4000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी है.

प्रश्‍न 6. वैज्ञानिक एवराम हेर्शको और एफ. डंकन एम. हॉल्डाने ने हाल ही में एक टाईम कैप्सूल को कितने वर्षो के लिए जमीन में दबा दिया है?
क. 25 वर्षो
ख. 50 वर्षो
ग. 75 वर्षो
घ. 100 वर्षो

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 100 वर्षो - वैज्ञानिक एवराम हेर्शको और अमेरिका के वैज्ञानिक एफ. डंकन एम. हॉल्डाने ने हाल ही में भारत के वैज्ञानिक कौशल का प्रतिनिधित्व करने वाली वस्तुओं के साथ एक एक टाईम कैप्सूल को 100 वर्षो के लिए जमीन में दबा दिया है.

प्रश्‍न 7. भारत 71 वर्ष के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाला ______ एशियाई देश बन गया है?
क. पहला
ख. दूसरा
ग. तीसरा
घ. चौथा

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. पहला - सिडनी में हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है, और भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली है ,इस जीत के साथ भारत 71 वर्ष के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाला पहला एशियाई देश बन गया है.

प्रश्‍न 8. एशियन कप फुटबॉल में किस भारतीय फुटबॉल खिलाडी 2 गोल करके लियोनल मेसी को पीछे छोड़ दिया है?
क. सुनील छेत्री
ख. गोल तीरासिल
ग. हैरी कैन
घ. वेने रूनी

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. सुनील छेत्री - एशियन कप फुटबॉल के तीसरे मैच में भारत ने थाईलैंड को 4-1 से हरा दिया है, इस मैच में भारतीय फुटबॉल खिलाडी सुनील छेत्री ने 2 गोल करते हुए लियोनल मेसी को पीछे छोड़ दिया है.

प्रश्‍न 9. हाल ही में किस क्रिकेटर ने टी20 क्रिकेट में 4,000 रन और 300 विकेट पुरे करने का रिकॉर्ड बनाया है?
क. शाकिब अल हसन
ख. हार्दिक पंड्या
ग. युवराज सिंह
घ. शाहिद अफरीदी

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. शाहिद अफरीदी - पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने हाल ही में टी20 क्रिकेट में 4,000 रन और 300 विकेट पुरे करने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में में कोमिला विक्टोरियंस की तरफ 25 गेंदों में 39 रन की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया है.

प्रश्‍न 10. प्रो कबड्डी लीग में कौन गुजरात को हराकर पहली बार चैम्पियन बन गया है?
क. दिल्ली
ख. मुंबई
ग. बेंगलुरु
घ. पंजाब

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. बेंगलुरु - प्रो कबड्डी लीग के फाइनल में बेंगलुरु ने गुजरात को 38-33 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का छठे सीजन का खिताब जीत लिया है इस जीत के साथ ही बेंगलुरु पहली बार प्रो कबड्डी लीग का चैम्पियन बन गया है.

Read Also Current Affairs Daily January 7 2019 Hindi
Read Also Current Affairs Daily January 6 2019 Hindi
Read Also Current Affairs Daily January 5 2019 Hindi

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *