Current Affairs in Hindi – 9 January 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित “9 जनवरी 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘9 January 2020 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


प्रश्‍न 1. नाडा ने वेटलिफ्टर सर्बजीत कौर पर डोप टेस्ट में फेल होने पर कितने वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है?
क. 2 वर्ष
ख. 4 वर्ष
ग. 6 वर्ष
घ. 8 वर्ष

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 4 वर्ष - नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने हाल ही में वेटलिफ्टर सर्बजीत कौर पर डोप टेस्ट में फेल होने पर 4 वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है. वर्ष 2017 के कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर सीमा भी डोप टेस्ट में फेल हुई थीं.

प्रश्‍न 2. कोयला खदानों की नीलामी के नियमों को आसान बनाने के लिए किसने खनिज कानून अध्यादेश-2020 को मंजूरी दे दी है?
क. निति आयोग
ख. योजना आयोग
ग. निर्वाचन आयोग
घ. कैबिनेट

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. कैबिनेट - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट ने कोयला खदानों की नीलामी के नियमों को आसान बनाने के लिए खनिज कानून अध्यादेश-2020 को मंजूरी दे दी है. इस अध्यादेश के लिए माइन्स एंड मिनरल्स एक्ट 1957 और कोल माइन्स एक्ट 2015 में बदलाव होगा.

प्रश्‍न 3. अफगानिस्तान के बिग बैश लीग टी-20 में राशिद खान हैट्रिक लेने वाले _____ विदेशी खिलाडी बन गए है?
क. पहले
ख. दुसरे
ग. तीसरे
घ. चौथे

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. पहले - अफगानिस्तान के बिग बैश लीग टी-20 में राशिद खान हैट्रिक लेने वाले पहले विदेशी खिलाडी बन गए है और टी-20 में तीसरी हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए है. उन्होंने ए़डिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच हुए मैच में यह उपलब्धि हासिल की है.

प्रश्‍न 4. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर नगर निगम में डॉ. अजय तिर्की कौन सी बार महापौर चुना गया है?
क. पहली बार
ख. दूसरी बार
ग. तीसरी बार
घ. चौथी बार

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. दूसरी बार - छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर नगर निगम में डॉ. अजय तिर्की को दूसरी बार महापौर चुना गया है. उन्होंने भाजपा के प्रबोध मिंज को 9 वोटों से हराया है. मतदान के दौरान डॉ. अजय तिर्की को 28, जबकि प्रबोध मिंज को 19 वोट मिले है.

प्रश्‍न 5. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस प्रसिद्ध नेता पर लिखी गयी पुस्तक ‘कर्मयोद्धा ग्रंथ’ का विमोचन किया है?
क. महात्मा गाँधी
ख. नरेंद्र मोदी
ग. अरुण जेटली
घ. जवाहरलाल नेहरु

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. नरेंद्र मोदी - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में नरेंद्र मोदी नेता पर लिखी गयी पुस्तक 'कर्मयोद्धा ग्रंथ' का विमोचन किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है की नरेंद्र मोदी संवेदनशील व्यक्ति, कठोर प्रशासक और निडर सेनापति हैं तथा उन्‍होंने सदैव ‘राजा प्रथमो सेवक’ के मंत्र पर काम किया है.

प्रश्‍न 6. भारत के किस राज्य के कृषि वैज्ञानिकों ने ब्लड प्रेशर कम करने में मददगार कुकीज तैयार की है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. छत्तीसगढ़
घ. पंजाब

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. छत्तीसगढ़ - छत्तीसगढ़ के कृषि वैज्ञानिकों ने हाल ही में ब्लड प्रेशर कम करने में मददगार कुकीज तैयार की है. यह कुकीज आम कुकीज की तरह शरीर में वसा नहीं बढ़ाती है बल्कि इसमें मौजूद प्रोटीन और आयरन सेहत को बेहतर बनाने में कारगर हैं.

प्रश्‍न 7. निम्न में से किस कोर्ट ने निर्भया केस में सभी दोषियों का ‘डेथ वारंट’ जारी किया है?
क. राजस्थान कोर्ट
ख. मुंबई कोर्ट
ग. कोलकाता कोर्ट
घ. पटियाला हाउस कोर्ट

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. पटियाला हाउस कोर्ट - दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया केस में सभी दोषियों का ‘डेथ वारंट’ जारी किया है. इस सभी दोषियों को 22 जनवरी 2020 की सुबह 7:00 बजे फांसी दी जाएगी.

प्रश्‍न 8. रवींद्र नाथ महतो को सर्वसम्मति से किस विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है?
क. गुजरात विधानसभा
ख. केरल विधानसभा
ग. पंजाब विधानसभा
घ. झारखंड विधानसभा

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. झारखंड विधानसभा - रवींद्र नाथ महतो को हाल ही में सर्वसम्मति से झारखंड विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है. झारखंड विधानसभा चुनाव के नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने शपथ दिलाई थी.

प्रश्‍न 9. भारतीय जूनियर साइक्लिंग टीम कौन सी बार यूसीआई वर्ल्ड रैंकिंग की चार कैटेगरी में पहले स्थान पर पहुच गयी है?
क. पहली बार
ख. दूसरी बार
ग. तीसरी बार
घ. चौथी बार

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. पहली बार - भारतीय जूनियर साइक्लिंग टीम पहली बार यूनियन साइकिलिस्ट इंटरनेशनले (यूसीआई) वर्ल्ड रैंकिंग की चार कैटेगरी में पहले स्थान पर पहुच गयी है. लाइतोनजाम रोनाल्डो इंडिविजुअल कैटेगरी के स्प्रिंट, केईरिन और टीम ट्रायल में नंबर-1 पर हैं.

प्रश्‍न 10. हाल ही में किस देश ने सभी अमेरिकी सेना को आतंकवादी’ घोषित किया है?
क. जापान
ख. चीन
ग. इराक
घ. ईरान

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. ईरान - हाल ही में ईरान ने सभी अमेरिकी सेना को आतंकवादी’ घोषित किया है. ईरान ने देश के जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के मामले में पूरी अमेरिकी सेना को ‘आतंकवादी’ घोषित किया है.
Read Also...  "5 जून 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर" हिंदी में SSC, UPSC के लिए - Hindi Current Affairs
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *