Current Affairs in Hindi – 9 January 2021 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘9 जनवरी 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘9 January 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 9th January 2021 in Hindi (9 जनवरी 2021 पर प्रश्नोत्तरी)


भारत और किस देश ने मध्यम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल एमआरएसएएम रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया है?

  • जापान
  • अमेरिका
  • इजराइल
  • मालदीव
  • सही उत्तर
    उत्तर: इजराइल - भारत और इजराइल ने हाल ही में मध्यम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल जो 50-70 किलोमीटर की दूरी से मार गिरा सकती है. एमआरएसएएम रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया है. इस प्रणाली को युद्धक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए संयुक्त रूप से विकसित किया गया.

    डेमोक्रेटिक पार्टी की नैंसी पेलोसी को कौन सी बार अमेरिकी प्रतिनिधि सभा का स्पीकर चुना गया है?

  • पहली बार
  • दूसरी बार
  • तीसरी बार
  • चौथी बार
  • सही उत्तर
    उत्तर: चौथी बार - डेमोक्रेटिक पार्टी की नैंसी पेलोसी को चौथी बार अमेरिकी प्रतिनिधि सभा का स्पीकर चुना गया है. वे पहली बार 2007 में स्पीकर चुनी गईं थीं. नैंसी पेलोसी इस पद के लिए चुने जाने वाली पहली महिला हैं. स्पीकर, अमेरिकी सदन का राजनीतिक और संसदीय नेता होता है.

    अरूप कुमार गोस्वामी ने हाल ही में किस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली है?

  • केरल उच्च न्यायालय
  • गुजरात उच्च न्यायालय
  • महाराष्ट्र उच्च न्यायालय
  • आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय
  • सही उत्तर
    उत्तर: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय - राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने विजयवाड़ा में अरूप कुमार गोस्वामी को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई है. वे न्यायमूर्ति जे के माहेश्वरी की जगह लेंगे, अरूप कुमार गोस्वामी इससे पहले सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर रह चुके हैं.

    निम्न में से किस केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28,400 करोड़ रुपये की औद्योगिक विकास योजना की घोषणा की है?

  • दिल्ली
  • मुंबई
  • जम्मू-कश्मीर
  • कोलकाता
  • सही उत्तर
    उत्तर: जम्मू-कश्मीर - जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में नए निवेश, पर्याप्त विस्तार और मौजूदा उद्योगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 28,400 करोड़ रुपये की औद्योगिक विकास योजना की घोषणा की है. इस योजना से जम्मू-कश्मीर में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने के साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

    हाल ही में किस देश में पहली डबल स्टैक लॉन्ग-हॉल कंटेनर ट्रेन शुरू की गयी है?

  • अमेरिका
  • चीन
  • ऑस्ट्रेलिया
  • भारत
  • सही उत्तर
    उत्तर: भारत - भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में विश्व की पहली डबल स्टैक लॉन्ग-हॉल कंटेनर ट्रेन शुरू की है जिस ट्रेन की लम्बाई 1.5 किमी है. इस ट्रेन की शुरुआत मोदी जी ने हरी झंडी दिखाकर की है.

    निम्न में से किस मंत्रालय ने लद्दाख में संस्कृति और भाषा के मुद्दों के लिए पैनल का गठन करने की घोषणा की है?

  • योजना मंत्रालय
  • गृह मंत्रालय
  • रेल मंत्रालय
  • सुचना और प्रसारण मंत्रालय
  • सही उत्तर
    उत्तर: गृह मंत्रालय - गृह मंत्रालय ने हाल ही में लद्दाख में संस्कृति और भाषा के मुद्दों के लिए पैनल का गठन करने की घोषणा की है. यह पैनल लद्दाख में भाषा, संस्कृति और भूमि के संरक्षण से संबंधित मुद्दों पर समाधान खोजने के लिए कार्य करेगा और इस पैनल का गठन किशन रेड्डी की अध्यक्षता में किया गया है.

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत का कितने वर्ष का कार्यकाल शुरु हो गया है?

  • 2 वर्ष
  • 3 वर्ष
  • 4 वर्ष
  • 5 वर्ष
  • सही उत्तर
    उत्तर: 2 वर्ष - संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत का 2 वर्ष का कार्यकाल शुरु हो गया है. इस अवसर पर भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने UNSC में तिरंगा लगाया और समारोह में संक्षिप्त भाषण दिया. भारत ने आठवीं बार सुरक्षा परिषद की सदस्यता ग्रहण की है.

    हाल ही में किस बैंक ने भुगतान अवसंरचना विकास कोष योजना के संचालन की घोषणा की है?

  • केनरा बैंक
  • यस बैंक
  • भारतीय रिज़र्व बैंक
  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • सही उत्तर
    उत्तर: भारतीय रिज़र्व बैंक - भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में भुगतान अवसंरचना विकास कोष (पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड) योजना के द्वारा देश में पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए योजना के संचालन की घोषणा की है. पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) को फिजिकल और डिजिटल दोनों मोड में बढ़ाया जाएगा.
    Previous Post Next Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *