11 July 2021 Current Affairs

GK Quiz on 11th July 2021 in Hindi (11 जुलाई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’11 जुलाई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 11 July 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 11th July 2021 in Hindi (11 जुलाई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किस शहर के मेयर एरिक गारसेटी को भारत में राजदूत के पद के लिए नॉमिनेट किया है?

  • कैलिफ़ोर्निया
  • लॉस एंजिलिस
  • न्यूयॉर्क
  • सेन फ्रांसिस्को

उत्तर: लॉस एंजिलिस – अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गारसेटी को भारत में राजदूत के पद के लिए नॉमिनेट किया है. सीनेट की मुहर लगते ही मेयर एरिक गारसेटी , केनेथ जस्टर की जगह लेंगे। केनेथ ट्रम्प प्रशासन के दौरान भारत में अमेरिकी राजदूत नियुक्त किए गए थे.


भारत के किस राज्य के चिरांग रिजर्व फॉरेस्ट की झारबारी रेंज में मकड़ियों की दो नई प्रजातियां पाई गयी है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • असम

उत्तर: असम – भारत के पश्चिमी असम के चिरांग रिजर्व फॉरेस्ट की झारबारी रेंज में मकड़ियों की दो नई प्रजातियां “ग्रेवेलिया बोरो और डेक्सिपस क्लेनी” पाई गयी है. इनमे से एक मकड़ी बिल/ बांबी में रहती है और दूसरी प्रजाति की मकड़ी कूदती है. ग्रेवलिया बोरो एक बिल में रहने वाली मकड़ी है. यह पहली बार खोजी गई है.


11 जुलाई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व जनसंख्या दिवस
  • विश्व सांख्यिकी दिवस
  • विश्व डाक दिवस
  • विश्व ओजोन दिवस

उत्तर: विश्व जनसंख्या दिवस – 11 जुलाई को विश्वभर में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस की थीम “अधिकार और विकल्प उत्तर है, चाहें बेबी बूम हो या बस्ट, प्रजनन दर में बदलाव का समाधान सभी लोगों के प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों को प्राथमिकता देना है।” है. इस बार बिहार के भागलपुर, कटिहार और अररिया में इस दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गए.


निम्न में से किस चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन ने हाल ही में हंगर वायरस मल्टीप्लाईज रिपोर्ट जारी की है?

  • ब्रिटिश हेल्थ फाउंडेशन
  • ऑक्सफैम
  • वर्ल्ड विज़न इंटरनेशनल
  • एमनेस्टी इंटरनेशनल

उत्तर: ऑक्सफैम – चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन ऑक्सफैम ने हाल ही में हंगर वायरस मल्टीप्लाईज रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना काल के दौरान भूख से होने वाली मौतें SARS-CoV-2 वायरस को पीछे छोड़ रही हैं. कोविड-19 महामारी के बावजूद, वैश्विक सैन्य खर्च में $51 बिलियन की वृद्धि हुई है.


इनमे से किस विभाग और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स ने विश्व का पहला ओरल कैंसर वेरिएंट तैयार किया है?

  • विज्ञान विभाग
  • शिक्षा विभाग
  • जैव प्रौद्योगिकी विभाग
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय

उत्तर: जैव प्रौद्योगिकी विभाग – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स और जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने हाल ही में विश्व का पहला ओरल कैंसर वेरिएंट तैयार किया है. दोनों ने मुंह के कैंसर में जीनोमिक भिन्नता का अपना पहला डेटाबेस बनाया है. जबकि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स ने डेटाबेस को जनता के लिए सुलभ बनाया है इस डेटाबेस को dbGENVOC कहा जाता है.


हाल ही में किसने बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को लंदन इंटरबैंक ऑफर रेट को बंद करने के लिए निर्देश दिए है?

  • वित मंत्रालय
  • शिक्षा मंत्रालय
  • खेल मंत्रालय
  • भारतीय रिजर्व बैंक

उत्तर: भारतीय रिजर्व बैंक – भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को लंदन इंटरबैंक ऑफर रेट “Libor” को बंद करने के लिए निर्देश दिए है. Libor से वैश्विक परिवर्तन इसलिए आवश्यक हो गया क्योंकि बैंक 2007-08 में दरों में हेरफेर कर रहे थे.


निम्न में से किस अंतरिक्ष एजेंसी के ICESat-2 उपग्रह ने अंटार्कटिक मेल्टवाटर झीलों की खोज की है?

  • ईसा
  • नासा
  • इसरो
  • डीआरडीओ

उत्तर: नासा – अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के उपग्रह ICESat-2 ने अंटार्कटिक मेल्टवाटर झीलों की खोज की है. ICESat-2, ICESat का उत्तराधिकारी है जिसके वर्ष 2018 में नासा द्वारा लांच किया गया था. यह उपग्रह उच्च परिशुद्धता के साथ ऊंचाई सम्बन्धी डेटा एकत्र कर सकता है.


इनमे से किस बैंक के सीईओ श्याम श्रीनिवासन को फिर से तीन साल की अवधि के लिए बैंक का सीईओ नियुक्त किया गया है?

  • केनरा बैंक
  • फेडरल बैंक
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • यस बैंक

उत्तर: फेडरल बैंक – फेडरल बैंक के सीईओ श्याम श्रीनिवासन को फिर से तीन साल की अवधि के लिए बैंक का सीईओ नियुक्त किया गया है. वे 23 सितंबर, 2021 से 22 सितंबर, 2024 तक पद पर प्रभावी रहेंगे. फेडरल बैंक निजी क्षेत्र में एक प्रमुख भारतीय वाणिज्यिक बैंक है। इसका मुख्यालय अलुवा, कोच्चि में है. इस बैंक की पूरे भारत में 1,200 से अधिक शाखाएँ हैं.


Current Affairs in Hindi – 10 July 2021

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *