Current Affairs in Hindi – 16 July 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’16 जुलाई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’16 July 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 16th July 2020 in Hindi (16 जुलाई 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. रिलायंस जियो ने किस आईटी कंपनी के साथ मिलकर एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने की घोषणा की है?

  1. फेसबुक
  2. विप्रो
  3. गूगल
  4. माइक्रोसॉफ्ट
सही उत्तर देखे
उत्तर: गूगल - रिलायंस जियो ने आईटी कंपनी गूगल के साथ मिलकर एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने की घोषणा की है. दोनों कंपनी का उद्देश्य भारत को 2G-मुक्त बनाना है. साथ ही गूगल ने रिलायंस जियो में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

प्रश्न 2. दुनिया की सबसे बड़ी किस उर्वरक सहकारी समिति को वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 1005 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड शुद्ध मुनाफा हुआ है?

  1. इफको
  2. नेशनल फ़र्टिलाइज़र
  3. मोनोड्रैगन कारपोरेशन
  4. ओसियन स्प्रे
सही उत्तर देखे
उत्तर: इफको - दुनिया की सबसे बड़ी किस उर्वरक सहकारी समिति इफको यानी इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लि को वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 1005 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड शुद्ध मुनाफा हुआ है. जबकि पिछले वर्ष 2018-19 में कंपनी ने 841.58 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

प्रश्न 3. ऐपल ने किस स्मार्टफोन कंपनी को करीब 950 मिलियन डॉलर (करीब 7156 करोड़ रुपये) का जुर्माना दिया है?

  1. माइक्रोमैक्स
  2. सैमसंग
  3. पेनासोनिक
  4. रेड्मी
सही उत्तर देखे
उत्तर: सैमसंग - ऐपल ने हाल ही में सैमसंग को करीब 950 मिलियन डॉलर (करीब 7156 करोड़ रुपये) का जुर्माना दिया है. एप्पल को कम डिस्प्ले खरीदने के चलते को हर्जाना चुकाना पड़ा है. शायद आपको जानकारी ना हो कि ऐपल अपने आईफोन स्मार्टफोन्स के लिए डिस्प्ले सैमसंग से लेती है.

प्रश्न 4. वेस्टइंडीज का कौन सा खिलाडी आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है?

  1. शै होप
  2. जेसन होल्डर
  3. चेमर होल्डर
  4. शानूं गबिरेल
सही उत्तर देखे
उत्तर: जेसन होल्डर - वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर सर्वश्रेष्ठ 862 रेटिंग के साथ आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गए है. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पारी में 42 रन देकर 6 विकेट लिए है.

प्रश्न 5. आईपीएल के सीओओ हेमंग अमीन को किस बोर्ड का अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है?

  1. पीसीबी
  2. आईसीसी
  3. बीसीसीआई
  4. एसीबी
सही उत्तर देखे
उत्तर: बीसीसीआई - आईपीएल के सीओओ हेमंग अमीन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है. राहुल जौहरी के इस्तीफे के बाद बीसीसीआई
में सीईओ का पद खाली हो गया था. वे वर्ष 2017 से ही आईपीएल के ऑपरेशन का कार्य देख रहे है.

प्रश्न 6. यूनाइटेड किंगडम के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कौन सा देश ब्रिटेन के लिए FDI का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत बना है?

  1. पाकिस्तान
  2. जापान
  3. भारत
  4. चीन
सही उत्तर देखे
उत्तर: भारत - यूनाइटेड किंगडम के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत ब्रिटेन के लिए FDI का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत बना है. यूके में भारत 120 परियोजनाओं में निवेश करके और 5,429 नई नौकरियों का सृजन करके ब्रिटेन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत बना है.

प्रश्न 7. निम्न में से किस राज्य सरकार ने 31 जुलाई तक कंप्लीट लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है?

  1. केरल सरकार
  2. गुजरात सरकार
  3. महाराष्ट्र सरकार
  4. बिहार सरकार
सही उत्तर देखे
उत्तर: बिहार सरकार - बिहार सरकार ने हाल ही में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक कंप्लीट लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. इन 16 दिन के लॉकडाउन में कुछ आवश्यक चीजों की दुकानें ही खुलेंगी बाकी सब बंद रहेगा. बिहार में 16 जुलाई से इमरजेंसी सेवा को छोड़कर परिवहन सेवा, शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे.

प्रश्न 8. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वभर में करीब कितने करोड़ लोग भूखे है?

  1. 29 करोड़
  2. 39 करोड़
  3. 69 करोड़
  4. 89 करोड़
सही उत्तर देखे
उत्तर: 69 करोड़ - संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वभर में करीब 69 करोड़ लोग भूखे है. जबकि पिछले 5 साल में 6 करोड़ लोग इसमें शामिल हुए है. पिछले वर्ष की भुखमरी के शिकार लोगों की संख्या में इस साल 1 करोड़ लोगों का बढ़ावा होगा.

प्रश्न 9. इनमे से किसने हाल ही में बैंकों और वित्तीय संस्थानों को 5000 करोड़ रुपये का कर्ज उपलब्ध कराने की घोषणा की है?

  1. भारतीय स्टेट बैंक
  2. केंद्र सरकार
  3. नाबार्ड
  4. निति आयोग
सही उत्तर देखे
उत्तर: नाबार्ड - हाल ही में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों को 5000 करोड़ रुपये का कर्ज उपलब्ध कराने की घोषणा की है. इनका उपयोग जल संग्रहण क्षेत्र परियोजनाओं के लाभार्थियों को कर्ज सहायता देने के लिए किया जायेगा.

प्रश्न 10. भारत की किस राज्य सरकार ने हाल ही में “रोको-टोको” अभियान की घोषणा की है?

  1. पंजाब सरकार
  2. महाराष्ट्र सरकार
  3. मध्य प्रदेश सरकार
  4. केरल सरकार
सही उत्तर देखे
उत्तर: मध्य प्रदेश सरकार - मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में "रोको-टोको" अभियान की घोषणा की है. जिसका उद्देश्य में मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर केंद्रित करना है. इस अभियान को चुनिंदा संगठनों द्वारा स्वेच्छा से चलाया जाएगा.
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 20 June 2019 Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *