27 July 2021 Current Affairs

GK Quiz on 27th July 2021 in Hindi (27 जुलाई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’27 जुलाई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 27 July 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 27th July 2021 in Hindi (27 जुलाई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?

  • गुजरात
  • केरल
  • कर्नाटक
  • पंजाब

उत्तर: कर्नाटक – कर्नाटक राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. जबकि हाल ही में कर्नाटक में भाजपा सरकार के दो साल पूरे हुए हैं. वे सबसे पहले 12 नवंबर 2007 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने, लेकिन महज सात दिन बाद 19 नवंबर 2007 को ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. इसके बाद 30 मई 2008 को दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे.


भारत के किस राज्य से हाल ही में सब्जियों की पहली खेप संयुक्‍त अरब अमीरात निर्यात की गई है?

  • गुजरात
  • पंजाब
  • उत्‍तराखंड
  • महाराष्ट्र

उत्तर: उत्‍तराखंड – उत्‍तराखंड राज्य से हाल ही में किसानों से प्राप्त करी पत्ता, भिंडी, नाशपाती और करेला सहित सब्जियों की पहली खेप संयुक्‍त अरब अमीरात निर्यात की गई है. सब्जियों का निर्यात उत्तराखंड में उगाए गए बाजरा की एक खेप के मई, 2021 में डेनमार्क को निर्यात किए जाने के बाद हुआ है.

Read Also...  22 सितंबर 2018 कर्रेंट अफेयर्स (सामयिकी) - 22 September 2018 Current Affairs in Hindi

गृह मंत्री अमित शाह ने किस शहर में ग्रीन सोहरा वनीकरण अभियान अभियान लांच किया है?

  • पुणे
  • लद्दाख
  • चेरापूंजी
  • दिल्ली

उत्तर: चेरापूंजी – गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में चेरापूंजी के सोहरा में ग्रीन सोहरा वनीकरण अभियान लांच किया है. उन्होंने अभियान लांच करते हुए “Evergreen Northeast” का नारा दिया है. यह अभियान असम राइफल्स और मेघालय द्वारा चलाया जाएगा. हरित सोहरा वनीकरण अभियान के साथ ही ग्रेटर सोहरा जलापूर्ति योजना का उद्घाटन भी किया है.


भारत के किस राज्य में स्थित रुद्रेश्वर मंदिर यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है?

  • केरल
  • मेघालय
  • सिक्किम
  • तेलंगाना

उत्तर: तेलंगाना – भारत के तेलंगाना राज्य के मुलुगु जिले के पालमपेट में स्थित रुद्रेश्वर मंदिर को हाल ही में विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है. वे भारत का 39वां विश्व धरोहर स्थल बना है. रुद्रेश्वर मंदिर जिसे रामप्पा मंदिर भी कहा जाता इसे भारत सरकार द्वारा यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल टैग, 2019 के लिए प्रस्तावित किया गया था.


इसरो ने हाल ही में मर्चेंडाइज़र प्रोग्राम कितने कंपनियों के साथ मिलकर शुरू किया है?

  • 2 कंपनियों
  • 4 कंपनियों
  • 6 कंपनियों
  • 8 कंपनियों

उत्तर: 8 कंपनियों – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने हाल ही में मर्चेंडाइज़र प्रोग्राम, जिसे अंतरिक्ष-थीम के अनुसार अनुकूलित किया जाएगा उसे 8 कंपनियों के साथ मिलकर शुरू किया है. इस कार्यक्रम के शुरू होने के बाद, इच्छुक सभी लोग इसरो के मर्चेंडाइज़ उत्पादों जैसे टी-शर्ट, स्केल मॉडल, अंतरिक्ष-थीम वाले शैक्षिक खेल, मग, विज्ञान के खिलौने आदि खरीद सकेंगे.


27 जुलाई को पूरे भारत में इनमे से किसका स्थापना दिवस मनाया जाता है?

  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थापना दिवस
  • संसद स्थापना दिवस
  • निति आयोग स्थापना दिवस
  • भारतीय वायु सेना स्थापना दिवस
Read Also...  10 June 2020: Daily Current Affairs Accumulation in Hindi

उत्तर: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थापना दिवस – 27 जुलाई को पूरे भारत में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थापना दिवस मनाया जाता है. इस दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ परिसर में प्रतिवर्ष होने वाले परंपरागत कार्यक्रमों को वेबिनार माध्यम से आयोजन किया जाता है. 27 जुलाई 1939 को नीमच में ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना हुई थी। तत्कालीन अंग्रेज शासनकाल में इसे ‘क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस’ नाम दिया गया था.


इनमे से किस देश ने अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “जोगाजोग” लॉन्च करने की घोषणा की है?

  • ऑस्ट्रेलिया
  • श्री लंका
  • बांग्लादेश
  • जापान

उत्तर: बांग्लादेश – बांग्लादेश ने हाल ही में अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “जोगाजोग” लॉन्च करने की घोषणा की है. जो की विश्वभर में लोकप्रिय फेसबुक का विकल्प होगा और “अलापोन” व्हाट्सएप का विकल्प होगा. जोगाजोग एप्प के माध्यम से देश के उद्यमी डेटा, सूचना और संचार के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस और समूहों के अपने संस्करण बना सकेंगे.


निम्न में से किस देश ने विश्व का पहला परमाणु रिएक्टर एक्टिवेट करने की घोषणा की है?

  • जापान
  • अमेरिका
  • रूस
  • चीन

उत्तर: चीन – चीन की सरकार के एक वैज्ञानिक ने विश्व का पहला परमाणु रिएक्टर एक्टिवेट करने की घोषणा की है. जिसे ठंडा करने के लिए पानी की आवश्यकता नहीं होती है. यह रिएक्टर यूरेनियम के बजाय तरल थोरियम पर चलेगा और पारंपरिक रिएक्टरों की तुलना में अधिक सुरक्षित होने की उम्मीद है.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *