29 July 2021 Current Affairs
- Gk Section
- Posted on
GK Quiz on 29th July 2021 in Hindi (29 जुलाई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)
भारत और विदेश से सम्बंधित ’29 जुलाई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 29 July 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
Current Affairs Quiz on 29th July 2021 in Hindi (29 जुलाई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)
केंद्रीय कैबिनेट ने डीआईसीजेईसी संशोधन बिल को मंजूरी दे दी है जिसके तहत अब बैंक के डूबने पर ग्राहकों की कितनी रकम सुरक्षित रहेगी?
- 2 लाख रुपए
- 3 लाख रुपए
- 4 लाख रुपए
- 5 लाख रुपए
उत्तर: 5 लाख रुपए – केंद्रीय कैबिनेट ने हाल ही में डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन एक्ट (डीआईसीजेईसी) संशोधन बिल को मंजूरी दे दी है जिसके तहत अब किसी भी बैंक के डूबने या बंद होने पर ग्राहकों की 5 लाख रुपए सुरक्षित रहेंगे. डिपॉजिटर्स को 90 दिन के भीतर यह रकम मिल जाएगी. इस सिर्फ इस संशोधन बिल को संसद की मंजूरी मिलना बाकी है.
राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने बसवराज बोम्मई को किस राज्य के नए मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई है?
- उत्तराखंड
- पश्चिम बंगाल
- कर्नाटक
- गुजरात
उत्तर: कर्नाटक – कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने हाल ही में बसवराज बोम्मई को कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई है. पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बोम्मई के नाम का प्रस्ताव रखा था. वर्ष 1960 को जन्मे बसवराज सोमप्पा बोम्मई मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने से पहले कर्नाटक के गृह, कानून, संसदीय मामलों के मंत्री भी रह चुके है.
गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को किस शहर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है?
- मुंबई
- दिल्ली
- कोलकाता
- पुणे
उत्तर: दिल्ली – गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना जो की बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के डायरेक्टर जनरल के तौर पर तैनात थे उन्हें हाल ही में दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. साथ ही आईटीबीपी के डायरेक्टर जनरल सुरजीत सिंह देसवाल को बीएसएफ का का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. दिल्ली पुलिस में इस समय 80 हजार जवान तैनात हैं.
संसद के किस सदन में हाल ही में विपक्ष के विरोध के बीच फैक्टरिंग रेगुलेशन अमेंडमेंट बिल 2021 पारित किया गया है?
- राज्यसभा
- लोकसभा
- निति आयोग
- योजना आयोग
उत्तर: लोकसभा – संसद के सदन लोकसभा में हाल ही में विपक्ष के विरोध के बीच फैक्टरिंग रेगुलेशन अमेंडमेंट बिल 2021 पारित किया गया है. जिसका उद्देश्य फैक्टरिंग व्यवसाय में संलग्न होने वाली संस्थाओं के दायरे को बढ़ाकर, इस फैक्टरिंग विनियमन अधिनियम, 2011 को उदार बनाना है. अब इस बिल को राज्यसभा में विचार के लिए पेश किया जाएगा.
29 जुलाई को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- अंतर्राष्ट्रीय हांथी दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय भालू दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस – 29 जुलाई को पूरे विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व में बाघों के निवास स्थान का संरक्षण, विस्तार तथा उनकी स्थिति के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है. देश में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हाल ही में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के मुताबिक, कार्बेट टाइगर रिजर्व बाघों की संख्या के मामले में देश के 51 टाइगर रिजर्व में नंबर एक है.
29 जुलाई को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- मोहन बागान दिवस
- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
- राष्ट्रीय ज्ञान दिवस
- राष्ट्रीय डाक दिवस
उत्तर: मोहन बागान दिवस – 29 जुलाई को पूरे भारत में मोहन बागान दिवस मनाया जाता है. आज के दिन 131 साल पुराना 1911 का यह क्लब प्रतिष्ठित IFA शील्ड टूर्नामेंट जीतने वाला एकमात्र भारतीय क्लब बना था. दरअअसल, 109 साल पहले आज ही के दिन मोहन बागान ने IFA शील्ड फाइनल में ईस्ट यॉर्कशायर रेजिमेंट को पराजित किया था.
हाल ही में किसने दृष्टि (vision) पर अब तक के पहले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
- केंद्र सरकार
- संयुक्त राष्ट्र
- यूनेस्को
- निति आयोग
उत्तर: संयुक्त राष्ट्र – संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हाल ही में दृष्टि (vision) पर अब तक के पहले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिसका उद्देश्य वर्ष 2030 तक लगभग 1.1 बिलियन लोगों की मदद करना है, जो दृष्टि हानि से पीड़ित हैं. साथ ही संयुक्त राष्ट्र ने अपने 193 सदस्य देशों से कहा है की वे अपने प्रत्येक नागरिक की आंखों की देखभाल सुनिश्चित करें.
गूगल की किस पैरेंट कंपनी ने एक नई रोबोटिक्स कंपनी “इंट्रिंसिक (Intrinsic)” शुरू करने की घोषणा की है?
- यूट्यूब
- अल्फाबेट
- फिटबिट
- वाय्मो
उत्तर: अल्फाबेट – गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने हाल ही में एक नई रोबोटिक्स कंपनी “इंट्रिंसिक (Intrinsic)” शुरू करने की घोषणा की है. जो की रोबोट के लिए विकसित होने वाले सॉफ़्टवेयर पर केंद्रित होगी. ये इंट्रिंसिक कंपनी अल्फाबेट की सहायक कंपनी “एक्स” के भीतर वर्षों के काम के बाद की गई है.
हंगरी में आयोजित विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की प्रिया मलिक ने कौन सा मेडल जीता है?
- गोल्ड मेडल
- सिल्वर मेडल
- ब्रोंज मेडल
- एल्युमीनियम मेडल
उत्तर: गोल्ड मेडल – हंगरी में आयोजित विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की प्रिया मलिक ने 73 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में हंगरी की सेनिया पटापोविच को हराकर यह मेडल अपने नाम किया है. वर्ष 2019 में पुणे में आयोजित खेलो इंडिया खेलों में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था.
1 से 13 अगस्त तक भारत और किस देश के बीच वोल्गोग्राद में संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन किया जायेगा?
- जापान
- चीन
- अमेरिका
- रूस
उत्तर: रूस – भारत और रूस के बीच 1 से 13 अगस्त तक वोल्गोग्राद में संयुक्त सैन्य अभ्यास “इंद्र-2021” का आयोजन किया जायेगा. यह संयुक्त सैन्य अभ्यास दोनों देशों के द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को और मजबूत व विकसित करेगा. यह सैन्य अभ्यास में दोनों देशों के 250 कर्मी हिस्सा लेंगे. यह अभ्यास दोनों देश की सेनाओं के बीच अंतरसंचालनीयता और आपसी विश्वास को बढ़ाएगा.