7 July 2021 Current Affairs
- Gk Section
- Posted on
GK Quiz on 7th July 2021 in Hindi (7 जुलाई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)
भारत और विदेश से सम्बंधित ‘7 जुलाई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 7 July 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
Current Affairs Quiz on 7th July 2021 in Hindi (7 जुलाई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)
केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत को हाल ही में किस राज्य का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है?
- गुजरात
- केरल
- बिहार
- कर्नाटक
उत्तर: कर्नाटक – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में एक साथ 8 राज्यपालों की नियुक्ति की है. जिसमे केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत को कर्नाटक का नया गवर्नर नियुक्त किया है. केंद्र सरकार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को जगह देने के लिए थावर चंद को कैबिनेट से हटाया है. 73 साल के थावर चंद 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से लगातार उनकी कैबिनेट में शामिल रहे हैं.
निम्न में से किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने हाल ही में क्षुद्रग्रह 162173 रयुगु का पहला नमूना प्राप्त किया है?
- इसरो
- डीआरडीओ
- नासा
- ईसा
उत्तर: नासा – अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के हायाबुसा 2 अंतरिक्ष यान द्वारा दिसंबर 2020 में पृथ्वी पर क्षुद्रग्रह 162173 रयुगु से लाये गये नमूने को प्राप्त किया है. इसे अनंतिम रूप से 1999 JU3 के रूप में नामित किया गया है.
हाल ही में किसने बाजार की स्थितियों और सरकार के बाजार उधार कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए G-Sec नीलामी पद्धति में बदलाव किया है?
- वित मंत्रालय
- निति आयोग
- भारतीय रिजर्व बैंक
- योजना आयोग
उत्तर: भारतीय रिजर्व बैंक – हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने बाजार की स्थितियों और सरकार के बाजार उधार कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए G-Sec नीलामी पद्धति में बदलाव किया है. बैंक ने तय किया है की 2 साल की अवधि, 3 साल की अवधि, 5 साल की अवधि, 10 साल की अवधि और 14 साल की अवधि की बेंचमार्क प्रतिभूतियां और फ्लोटिंग रेट बांड एक समान मूल्य नीलामी पद्धति का उपयोग करके जारी किए जाएंगे.
निम्न में से किस कंपनी के स्थापना करने वाले जेफ बेजोस हाल ही में कंपनी के सीईओ पद से रिटायर हो गया है?
- पेटीएम
- अमेजन
- फ्लिप्कार्ट
- शॉपक्लुएस
उत्तर: अमेजन – अमेजन कंपनी के स्थापना करने वाले जेफ बेजोस हाल ही में कंपनी के सीईओ पद से रिटायर हो गया है. अब उनकी जगह एंडी जेसी को सीईओ पद पर नियुक्त किया गया है. बेजोस कंपनी में कार्यकारी चेयरमैन बने रहेंगे. जेफ बेजोस ने मई 2021 में रिटायर होने का घोषणा किया था.
पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और कौन टोक्यो ओलंपिक 2021 के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे?
- रानी रामफल
- मैरी कॉम
- सचिन तेंदुलकर
- गगन नारंग
उत्तर: मैरी कॉम- पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम टोक्यो ओलंपिक 2021 के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे. जबकि पहलवान बजरंग पूनिया समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक की भूमिका निभाएंगे.
ब्लैक फंगस के बाद भारत के किस राज्य में “बोन डेथ” नाम की बीमारी का पहला मामला सामने आया है?
- बिहार
- महाराष्ट्र
- पंजाब
- गुजरात
उत्तर: महाराष्ट्र – महाराष्ट्र राज्य में हाल ही में “बोन डेथ” नाम की बीमारी का पहला मामला सामने आया है मुंबई में एवैस्कुलर नेक्रोसिस के कम से कम तीन मामले पाए गए हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, ब्लैक फंगस और एवैस्कुलर नेक्रोसिस के मामलों की प्रमुख वजह स्टेरॉयड्स को बताया जा रहा है. मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में 40 साल की उम्र से कम के तीन मरीजों का इलाज किया गया.
निम्न में से किस शहर में विश्व के तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा?
- पुणे
- जयपुर
- चेन्नई
- दिल्ली
उत्तर: जयपुर – राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने हाल ही में जयपुर में विश्व के तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की है. यह भारत का दूसरा और विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा. इस स्टेडियम का निर्माण लगभग 100 एकड़ जमीन पर होगा और ढ़ाई-तीन वर्ष में लगभग 650 करोड़ रुपये के निवेश से पूरा होगा.
7 जुलाई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- विश्व चॉकलेट दिवस
- विश्व कॉफ़ी दिवस
- विश्व डाक दिवस
- विश्व विज्ञान दिवस
उत्तर: विश्व चॉकलेट दिवस – 7 जुलाई को विश्वभर में विश्व चॉकलेट दिवस मनाया जाता है. यह दिवस पहली बार 2009 में मनाया गया था. इस दिन लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को चॉकलेट और उपहार में देते हैं. लेकिन घना, संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे दूसरे देश इस तिथि पर चॉकलेट दिवस नहीं मनाते हैं, क्योंकि उनकी अपनी तिथियां स्पेशल ट्रीट्स के लिए समर्पित हैं..