Current Affairs in Hindi – 13 June 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’13 जून 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’13 June 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 13th June 2020 in Hindi (13 जून 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. भारतीय रिजर्व बैंक ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित किस बैंक पर 6 महीने के लिये नये कर्ज देने और जमा स्वीकार करने से रोक लगा दी है?

  1. यूनियन बैंक
  2. कारपोरेशन बैंक
  3. पंजाब नेशनल बैंक
  4. पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक
सही उत्तर देखे
उत्तर: पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक - भारतीय रिजर्व बैंक ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक बैंक पर 6 महीने के लिये नये कर्ज देने और जमा स्वीकार करने से रोक लगा दी है. आदेश के मुताबिक, न ही इस बैंक से नया लोन ग्रांट हो पायेगा और पुराने लोन को भी रिन्यू नहीं कर पाएगा.

प्रश्न 2. ब्रिटेन की सरकार ने लंदन के साउथहॉल स्थित सर हेनरी हैवलॉक सड़क का नाम बदलकर किसके नाम पर रखने की घोषणा की है?

  1. जवाहरलाल नेहरु मार्ग
  2. गुरु नानक मार्ग
  3. महात्मा गाँधी मार्ग
  4. राजीव गाँधी मार्ग
सही उत्तर देखे
उत्तर: गुरु नानक मार्ग - ब्रिटेन की सरकार ने लंदन के साउथहॉल स्थित सर हेनरी हैवलॉक सड़क का नाम बदलकर गुरु नानक मार्ग रखने की घोषणा की है. हाल ही में ब्रिटेन में ऐसी धरोहरों का नाम बदलने की मांग की जा रही है जो ब्रिटिश हुकूमत के दौरान भेदभाव और जुल्म करने में शामिल रहे हों.

प्रश्न 3. 42 साल की निसाबा किस ग्रुप के नई एम डी और सीईओ नियुक्त की गयी है?

  1. टाटा ग्रुप
  2. रिलायंस ग्रुप
  3. अदानी ग्रुप
  4. गोदरेज ग्रुप
सही उत्तर देखे
उत्तर: गोदरेज ग्रुप - 42 साल की निसाबा गोदरेज ग्रुप के नई एम डी और सीईओ नियुक्त की गयी है. लेकिन वे अभी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष हैं. साथ ही निसाबा टीच फॉर इंडिया’ फाउंडेशन की चेयरपर्सन होने के साथ-साथ गोदरेज एग्रोवेट और वीआईपी इंडस्ट्रीज के बोर्ड में भी शामिल हैं.

प्रश्न 4. जाने-माने अधिवक्ता जावेद इकबाल वानी को किस उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?

  1. जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय
  2. आन्ध प्रदेश उच्च न्यायालय
  3. केरल उच्च न्यायालय
  4. गुजरात उच्च न्यायालय
सही उत्तर देखे
उत्तर: जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय - जाने-माने अधिवक्ता जावेद इकबाल वानी को हाल ही में जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. करीब 7 वर्ष के अंतराल के बाद कश्मीर में किसी वकील को उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

प्रश्न 5. सड़क परिवहन मंत्रालय ने कोरोना वायरस की वजह से वाहनों के सभी दस्तावेजों की वैलिडिटी कब तक बढ़ा दी है?

  1. 30 जुलाई
  2. 30 अगस्त
  3. 30 सितम्बर
  4. 30 अक्टूबर
सही उत्तर देखे
उत्तर: 30 सितम्बर - सड़क परिवहन मंत्रालय ने कोरोना वायरस की वजह से वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस समेत सभी दस्तावेजों की वैलिडिटी को 30 सितम्बर तक बढ़ा दिया है.

प्रश्न 6. अगरबत्ती विनिर्माताओं को घरेलू बांस का उपयोग बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने बांस पर बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?

  1. 15 प्रतिशत
  2. 20 प्रतिशत
  3. 25 प्रतिशत
  4. 40 प्रतिशत
सही उत्तर देखे
उत्तर: 25 प्रतिशत - केंद्र सरकार ने हाल ही में अगरबत्ती विनिर्माताओं को घरेलू बांस का उपयोग बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बांस पर आयात शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है. साथ ही इसका उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए उन्हें घरेलू बांस का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है.

प्रश्न 7. हाल ही में किसने गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है?

  1. बीसीसीआई
  2. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
  3. ओलिंपिक संघ
  4. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड
सही उत्तर देखे
उत्तर: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद - हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही कहा है टेस्ट मैच में खिलाड़ियों को अपनी जर्सी और स्वेटर के अगले हिस्से पर 32 इंच के लोगो को लगाने की मंजूरी दी है.

प्रश्न 8. निम्न में से किसने हाल ही में आइसोलेटेड ट्रांसपोर्टेशन के लिए एयर बॉर्न रेस्क्यू पॉड डिजाइन, विकसित किया है?

  1. भारतीय जल सेना
  2. भारतीय स्थल सेना
  3. भारतीय वायु सेना
  4. इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर देखे
उत्तर: भारतीय वायु सेना - भारतीय वायु सेना ने हाल ही में आइसोलेटेड ट्रांसपोर्टेशन के लिए एयर बॉर्न रेस्क्यू पॉड डिजाइन, विकसित किया है. इस डिजाइन प्रणाली को 60,000 रुपये की लागत से विकसित किया गया है.

प्रश्न 9. 13 जून को किस देश में आविष्कारक दिवस (Inventors’ Day) मनाया जाता है?

  1. चीन
  2. जापान
  3. ऑस्ट्रेलिया
  4. हंगरी
सही उत्तर देखे
उत्तर: हंगरी - 13 जून को यानी आज के दिन हंगरी देश में आविष्कारक दिवस (Inventors' Day) मनाया जाता है.

प्रश्न 10. कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों के मामले में भारत किस देश को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर आ गया है?

  1. अमेरिका
  2. ब्राज़ील
  3. रूस
  4. ब्रिटेन
सही उत्तर देखे
उत्तर: ब्रिटेन - कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों के मामले में भारत, ब्रिटेन देश को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर आ गया है. भारत से पहले रूस, ब्राजील और अमेरिका है. ब्रिटेन में संक्रमण के 2,91,409 मामले है जबकि भारत में 2,97,832 मामले हो गए है.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *