Current Affairs in Hindi – 19 June 2019 Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित “19 जून 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘19 June 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
19 जून 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
प्रश्न 1. केंद्र सरकार ने हाल ही में भ्रष्टाचार-घूस के मामलों में आरोपी सीबीआईसी के कितने अफसरों को बर्खास्त कर दिया है?
क. 8 अफसरों
ख. 10 अफसरों
ग. 12 अफसरों
घ. 15 अफसरों
प्रश्न 2. 19 जून को विश्व भर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. विश्व टी.बी. दिवस
ख. विश्व विज्ञानं दिवस
ग. विश्व महिला सुरक्षा दिवस
घ. विश्व एथनिक दिवस
प्रश्न 3. राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिरला को कौन सी बार विधायक और सांसद चुना गया है?
क. दूसरी बार
ख. तीसरी बार
ग. चौथी बार
घ. सातवी बार
प्रश्न 4. इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच हुए वर्ल्ड कप के मैच में किस खिलाडी ने वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक बनाया है?
क. मोइएं अली
ख. इयॉन मॉर्गन
ग. डेविड वार्नर
घ. आरोन फिंच
प्रश्न 5. एरॉन फिंच को पीछे छोड़कर कौन आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर आ गया है?
क. रोहित शर्मा
ख. विराट कोहली
ग. शाकिब अल हसन
घ. क्रिस गैल
प्रश्न 6. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में किस टीम ने अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 50 ओवर में 397 रन बनाए है?
क. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ख. भारतीय क्रिकेट टीम
ग. बांग्लादेश क्रिकेट टीम
घ. इंग्लैंड क्रिकेट टीम
प्रश्न 7. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक अगले कितने वर्षो में भारत की जनसंख्या चीन से अधिक हो जाएगी?
क. 5 वर्ष
ख. 6 वर्ष
ग. 7 वर्ष
घ. 8 वर्ष
प्रश्न 8. भारतीय टीम का कौन सा ऑल-राउंडर विश्व कप करियर में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाला तीसरे गेंदबाज बन गया है?
क. हार्दिक पंड्या
ख. विजय शंकर
ग. रविन्द्र जडेजा
घ. भुवनेश्वर कुमार
प्रश्न 9. वर्ल्ड कप 2019 में किस खिलाडी ने सबसे अधिक 17 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है?
क. मोइएं अली
ख. इयॉन मॉर्गन
ग. डेविड वार्नर
घ. आरोन फिंच
प्रश्न 10. निम्न में से किस देश के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी का अदालत में सुनवाई के दौरान निधन हो गया है?
क. इराक
ख. जापान
ग. मिस्र
घ. इंडोनेशिया