Hindi – 2 June 2021 Current Affairs Questions and Answers

GK Quiz on 2nd June 2021 in Hindi (2 जून 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘2 जून 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 2 June 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 2nd June 2021 in Hindi (2 जून 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


विश्वभर के किसानों के लिए विश्व का पहला नैनो यूरिया लिक्विड किसके द्वारा लांच किया गया है?

  • एफसीसीआई
  • इफको
  • बीसीसीआई
  • निति आयोग

उत्तर: इफको – विश्वभर के किसानों के लिए विश्व का पहला नैनो यूरिया लिक्विड इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के द्वारा लांच किया है इस नैनो यूरिया लिक्विड को वैज्ञानिकों और इंजीनियरों द्वारा कई वर्षों के शोध के बाद स्वदेशी तकनीक के माध्यम से विकसित किया गया है.


त्सांग यिन-हंग ने हाल ही में कितने समय में सबसे तेज़ गति से विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतह करने का रिकॉर्ड बनाया है?

  • 15 घंटे 50 मिनट
  • 20 घंटे 50 मिनट
  • 25 घंटे 50 मिनट
  • 35 घंटे 50 मिनट

उत्तर: 25 घंटे 50 मिनट – त्सांग यिन-हंग ने हाल ही में 25 घंटे 50 मिनट में सबसे तेज़ गति से विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतह करने का रिकॉर्ड बनाया है. वे सबसे तेज गति से एवरेस्ट पर फतह करने वाली पहली महिला बन गई हैं. उनसे पहले 39 घंटे और 6 मिनट में एवरेस्ट पर फतह करने का रिकॉर्ड नेपाली महिला पर्वतारोही, फुंजो झांगमु लामा के नाम था.

Read Also...  Today Current Affairs in Hindi 7 November 2023: Questions and Answers

निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में ईडब्ल्यूएस में मराठा समुदाय को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का घोषणा की है?

  • केरल सरकार
  • गुजरात सरकार
  • तमिलनाडु सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार

उत्तर: महाराष्ट्र सरकार – महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में ईडब्ल्यूएस में मराठा समुदाय को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का घोषणा की है. महाराष्ट्र सरकार के नए आदेश अनुसार, मराठा अभ्यर्थी सीधी सेवा में ईडब्ल्यूएस आरक्षण का लाभ उठा सकते हैं.


भारतीय रेलवे ने हाल ही में किस महीने में अब तक का सबसे अधिक 114.8 एमटी माल ढ़ुलाई करने का रिकॉर्ड बनाया है?

  • मार्च
  • अप्रैल
  • मई
  • फरवरी

उत्तर: मई – भारतीय रेलवे ने हाल ही में वर्ष 2021 के मई महीने में अब तक का सबसे अधिक 114.8 एमटी माल ढ़ुलाई करने का रिकॉर्ड बनाया है. मई, 2021 के लिए लोडिंग मई 2019 के सबसे अधिक 104.6 एमटी लोडिंग की तुलना में 9.7 प्रतिशत अधिक रही है.


वाइस एडमिरल का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में एवीएसएम, वीएसएम ने चीफ ऑफ मैटेरियल का कार्यभार संभाला है?

  • सुरेश नीथा
  • संदीप नैथानी
  • मिश्रा संजीत
  • सुदीप शेखर

उत्तर: संदीप नैथानी – वाइस एडमिरल संदीप नैथानी ने हाल ही में एवीएसएम, वीएसएम ने चीफ ऑफ मैटेरियल का कार्यभार संभाला है. उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवसला, पुणे के स्नातक किये है. वे डिफेंस सर्विसेस स्टाफ कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज के विशिष्ट पुराछात्र हैं.


निम्न में से किस विभाग के अंतर्गत आने वाले आरडीएसओ को बीआईएस का पहला एसडीओ संस्थान घोषित किया गया है?

  • शिक्षा विभाग
  • सुरक्षा विभाग
  • विज्ञान विभाग
  • उपभोक्ता मामलों के विभाग
Read Also...  करंट अफेयर्स - 8 दिसम्बर 2023: प्रश्न उत्तर एवं वर्तमान घटनाक्रम

उत्तर: उपभोक्ता मामलों के विभाग – उपभोक्ता मामलों के विभाग के अंतर्गत आने वाले भारतीय रेल के संस्थान आरडीएसओ यानी रिसर्च डिजाइन एंड स्टेंडर्ड्स ऑरगेनाइजेशन को हाल ही में “एक राष्ट्र एक मानक” अभियान के तहत ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड्स का पहला एसडीओ संस्थान घोषित किया गया है.


न्यूजीलैंड के किस खिलाडी को कीवी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?

  • डेवोन कॉनवे
  • केन विलियम्सन
  • रोस टेलर
  • काइल जेमिसन

उत्तर: काइल जेमिसन – न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर काइल जेमिसन को हाल ही में कीवी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें 2021 के लिए प्लेयर्स कैप दिया गया है. काइल जेमिसन ने फरवरी 2020 में भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू किया था. उन्हें विकेटकीपर बैट्समैन बीजे वाटलिंग ने अवॉर्ड देकर सम्मानित किया है.


कोरोना वायरस के बाद किस देश में हाल ही में बर्ड फ्लू H10N3 का पहला मामला सामने आया है?

  • जापान
  • चीन
  • अमेरिका
  • ऑस्ट्रेलिया

उत्तर: चीन – कोरोना वायरस के बाद चीन में हाल ही में बर्ड फ्लू H10N3 का पहला मामला सामने आया है. चीन के पूर्वी जियांगसु प्रांत में H10N3 स्ट्रेन से संक्रमित पहले शख्स मिला है. H10N3, बर्ड फ्लू वायरस का एक कम रोगजनक या अपेक्षाकृत कम गंभीर स्ट्रेन है और इसके बड़े पैमाने पर फैलने का जोखिम बहुत कम है.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *