22 June 2021 Current Affairs

GK Quiz on 22nd June 2021 in Hindi (22 जून 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’22 जून 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 22 June 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 22nd June 2021 in Hindi (22 जून 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


इनमे से कितने वर्षीय माव्‍या सूदन हाल ही में जम्मू-कश्मीर की पहली महिला एयरफोर्स में फाइटर पायलट बनीं है?

  • 21 वर्ष
  • 23 वर्ष
  • 25 वर्ष
  • 27 वर्ष

उत्तर: 23 वर्ष – 23 वर्षीय माव्‍या सूदन हाल ही में जम्मू-कश्मीर की पहली महिला एयरफोर्स में फाइटर पायलट बनीं है. उन्हें फ्लाइंग ऑफिसर बनाया गया है. वे राजौरी की रहने वालीं ऐसा करने वाली देश की 12वीं महिला फाइटर पायलट हैं. माव्‍या सूदन हैदराबाद की डुंडिगल वायुसेना अकादमी में इकलौती महिला फाइटर पायलट के रूप में शामिल हुईं है.


हाल ही में किस संगठन की रिफ्यूजी एजेंसी कमिश्नर फिलिपो ग्रांडी के मुताबिक विश्व में हर 96वां इंसान बेघर है?

  • विश्व बैंक
  • निति आयोग
  • संयुक्त राष्ट्र
  • यूनेस्को

उत्तर: संयुक्त राष्ट्र – संयुक्त राष्ट्र संगठन की रिफ्यूजी एजेंसी कमिश्नर फिलिपो ग्रांडी के मुताबिक विश्व में हर 96वां इंसान बेघर है. रिपोर्ट के कहा गया है की इंसान के बेघर होने की वजह कई देशों में युद्ध, दमन और कम होते संसाधन है. जबकि सीरिया में 1.1 करोड़ लोग बेघर हुए है. जो की देश के आबादी का 45% हैं.


हाल ही में किसने अंतर्देशीय पोत विधेयक-2021 को मंज़ूरी दे दी है?

  • निति आयोग
  • योजना आयोग
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल
  • राज्यसभा

उत्तर: केंद्रीय मंत्रिमंडल – हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतर्देशीय पोत विधेयक-2021 को मंज़ूरी दे दी है. यह विधेयक अंतर्देशीय जहाज़ों की सुरक्षा, बचाव और पंजीकरण को विनियमित करेगा. यह विधेयक इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल पर पोत, पोत पंजीकरण और चालक दल के विवरण रिकॉर्ड करने के लिए एक केंद्रीय डेटा बेस का प्रावधान करता है.


निम्न में से किसने हाल ही में कोरोना टीकाकरण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अभियान “जान है तो जहान है” शुरु किया है?

  • नितिन गडकरी
  • राजनाथ सिंह
  • हरदीप सिंह पूरी
  • मुख्तार अब्बास

उत्तर: मुख्तार अब्बास – अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हाल ही में देश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अभियान “जान है तो जहान है” शुरु किया है. उन्होंने विभिन्न सामाजिक-शैक्षणिक संगठनों, गैर सरकारी संगठनों और महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ अभियान शुरू किया है.


भारत के किस राज्य की सरकार ने “मुख्यमंत्री के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद” का गठन करने की घोषणा की है?

  • गुजरात सरकार
  • पंजाब सरकार
  • केरल सरकार
  • तमिलनाडु सरकार

उत्तर: तमिलनाडु सरकार – तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में “मुख्यमंत्री के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद” का गठन करने की घोषणा की है. इस सलाहकार परिषद में सदस्य के रूप में विश्वभर के प्रमुख आर्थिक विशेषज्ञ शामिल होंगे. इस परिषद का उद्देश्य सरकार राज्य में अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करेगी.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में योग प्रशिक्षण वीडियो प्रदान करने के लिए कौन सा एप्प लांच किया है?

  • mYoga
  • vYoga
  • India Yoga
  • sYoga

उत्तर: mYoga – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में योग प्रशिक्षण वीडियो प्रदान करने के लिए mYoga एप्प लांच करते हुए “योग से सहयोग तक” का मंत्र दिया है. उन्होंने कहा है की यह आधुनिक तकनीक और प्राचीन विज्ञान के फ्यूजन का एक बेहतरीन उदाहरण है. mYoga एप्प अंग्रेजी, हिंदी और फ्रेंच भाषाओं में उपलब्ध है.


संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, किस देश ने वर्ष 2020 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 64 बिलियन डालर प्राप्त किए है?

  • पाकिस्तान
  • भारत
  • बांग्लादेश
  • नेपाल

उत्तर: भारत – संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने 2020 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 64 बिलियन डालर प्राप्त किए है. वह विश्व में एफडीआई प्रवाह का पांचवां सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता बन गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में FDI 27% बढ़कर 64 अरब डॉलर हो गया है.


निम्न में से किस देश की लॉरेन हाबर्ड क्वॉलिफाइंग योग्यता में संशोधन ओलिंपिक में भाग लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर होंगी?

  • जापान
  • चीन
  • ऑस्ट्रेलिया
  • न्यूजीलैंड

उत्तर: न्यूजीलैंड – न्यूजीलैंड की लॉरेन हाबर्ड क्वॉलिफाइंग योग्यता में संशोधन ओलिंपिक में भाग लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर होंगी. वे 87 किलो वेट में भाग लेंगी. वे 2013 से पहले पुरुषों की प्रतिस्पर्धा में भाग लेते थे. उन्हें 2015 में इंटरनेशनल ओलिंपिक संघ के ट्रांसजेंडर नियमों के तहत इंग्लैंड की वुमन टीम में शामिल किया गया है.
Current Affairs in Hindi – 21 June 2021

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *