Current Affairs in Hindi – 28 June 2020 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ’28 जून 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’28 June 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
GK Quiz on 28th June 2020 in Hindi (28 जून 2020 पर प्रश्नोत्तरी)
प्रश्न 1. “फेयर एंड लवली” के बाद कौन सी कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स से काले, गोर और हल्के जैसे शब्दों को हटाने की घोषणा की है?
- जोहन्सन
- लोरियल ग्रुप
- लक्मे
- बोरो प्लस
प्रश्न 2. जापानी कंपनी ओलंपस ने अपने कितने साल पुराना कैमरे का बिज़नस बेच दिया है?
- 52 साल
- 68 साल
- 84 साल
- 92 साल
प्रश्न 3. फीफा ने आर्थिक संकट झेल रहे सदस्यों के लिए कितने बिलियन डॉलर के रिलीफ फंड देने की घोषणा की है?
- 1.5 बिलियन डॉलर
- 3 बिलियन डॉलर
- 4.5 बिलियन डॉलर
- 6 बिलियन डॉलर
प्रश्न 4. हाल ही में सरकार ने कोरोना के इलाज में इस्तेमाल करने के लिए कौन सी दवा को मंजूरी दे दी है?
- डेक्सामेथासोन
- फावीपिराव्री
- रेमाडेसिवर
- फेबीफ्लू
प्रश्न 5. उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट, मेट्रो और एयरपोर्ट की सुरक्षा करने के लिए किस फोर्स के गठन को मंजूरी दे दी है?
- यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स
- यूपी सिक्योरिटी फोर्स
- यूपी मेट्रो सिक्योरिटी फोर्स
- यूपी प्रॉपर्टी सिक्योरिटी फोर्स
प्रश्न 6. बॉलीवुड के किस फिल्म डायरेक्टर ने मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) को फिल्म फेस्टिवल के बोर्ड के सदस्य से इस्तीफा दे दिया है?
- राजकुमार हिरानी
- रोहित शेट्टी
- करन जौहर
- आमिर खान
प्रश्न 7. भारत की किस तेल कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल में चार्जिंग की समस्या खत्म करने के लिए बैटरी स्वैपिंग सुविधा लॉन्च की है?
- आईओसीएल
- ओएनजीसी
- भारत पेट्रोलियम
- आयल इंडिया
प्रश्न 8. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पशुपालन अवसंरचना विकास कोष की स्थापना के लिए कितने करोड़ रुपये दिए है?
- 5000 करोड़ रुपये
- 10000 करोड़ रुपये
- 15000 करोड़ रुपये
- 20000 करोड़ रुपये
प्रश्न 9. इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के मुताबिक, डेविस कप फाइनल्स को कब तक के लिए स्थगित दिया गया है?
- 6 महीने
- 1 साल
- 2 साल
- 3 साल
प्रश्न 10. भारतीय सैन्य टुकड़ी ने हाल ही में किस देश के 75वें विजय दिवस परेड में भाग लिया है?
- जापान
- अमेरिका
- रूस
- ऑस्ट्रेलिया