28 June 2021 Current Affairs
- Gk Section
- 0
- Posted on
GK Quiz on 28th June 2021 in Hindi (28 जून 2021 पर प्रश्नोत्तरी)
भारत और विदेश से सम्बंधित ’28 जून 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 28 June 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
Current Affairs Quiz on 28th June 2021 in Hindi (28 जून 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में किस शहर में जेन गार्डेन तथा काइजेन एकेडमी का उद्घाटन किया है?
- पुणे
- चेन्नई
- दिल्ली
- अहमदाबाद
उत्तर: अहमदाबाद – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये एएमए,अहमदाबाद में जेन गार्डेन तथा काइजेन एकेडमी का उद्घाटन किया है. उन्होंने अपने भाषण में जेन गार्डेन और काइजेन एकेडमी के समर्पण को भारत-जापान संबंधों की सहजता और आधुनिकता का प्रतीक बताया है.
हाल ही में किसने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में मेगा क्विंटल क्षमता वाले बीज प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किया है?
- डॉ. मनमोहन सिंह
- डॉ. हर्षवर्धन सिंह
- डॉ. जितेंद्र सिंह
- डॉ. रामविलास शर्मा
उत्तर: डॉ. जितेंद्र सिंह – केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में 16 लाख बीज उत्पादन एवं 24 लाख बीज प्रसंस्करण क्षमता वाले मेगा क्विंटल क्षमता वाले बीज प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा है की इससे भारत में किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी.
डीआरडीओ ने हाल ही में किस राज्य के चांदीपुर तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज में 122 मिमी कैलिबर रॉकेट के उन्नत संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
- पुणे
- ओडिशा
- केरल
- उत्तरखंड
उत्तर: ओडिशा – रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने हाल ही में ओडिशा के चांदीपुर तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज में एक मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर से स्वदेशी रूप से विकसित 122 मिमी कैलिबर रॉकेट के उन्नत रेंज संस्करणों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. इन रॉकेट को भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल करने के लिए विकसित किया गया है.
भारत में हाल ही में कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा कितने करोड़ के पार पहुँच गया है?
- 32 करोड़
- 40 करोड़
- 55 करोड़
- 65 करोड़
उत्तर: 32 करोड़ – भारत में हाल ही में कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा 32 करोड़ के पार पहुँच गया है. अब तक 32,11,43,649 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. अब तक हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और और पश्चिम बंगाल में 18-44 आयुवर्ग के 10 लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन के पहली डोज़ दी जा चुकी है.
तैराक साजन प्रकाश हाल ही में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले कौन से भारतीय तैराक बन गए हैं?
- पहले
- तीसरे
- चौथे
- सातवे
उत्तर: पहले – केरल के रहने वाले तैराक साजन प्रकाश हाल ही में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक बन गए हैं. उन्होंने रोम में सेटे कोली ट्रॉफी में पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई में 1 मिनट 56.38 सेकेंड का समय निकालकर यह उपलब्धि अपने नाम की है. उन्होंने 2015 में केरल में राष्ट्रीय खेलों में 6 गोल्ड और 3 सिल्वर मैडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया है.
निम्न में से किस आईआईटी संस्थान ने हाल ही में कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट किट विकसित की है?
- आईआईटी पुणे
- आईआईटी चेन्नई
- आईआईटी खडगपुर
- आईआईटी दिल्ली
उत्तर: आईआईटी दिल्ली – आईआईटी दिल्ली ने हाल ही में कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट किट विकसित की है जिसे हाल ही में शिक्षा राज्य मंत्री श्री संजय धोत्रे ने लांच किया है. इस किट को डॉ. हरपाल सिंह के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने विकसित की है. वे आईआईटी दिल्ली के Centre for Biomedical Engineering में प्रोफेसर हैं.
विदेशी प्रजातियों वाले फलों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए “ड्रैगन फ्रूट” को हाल ही में किस देश में निर्यात किया गया है?
- श्री लंका
- संयुक्त अरब अमीरात
- नेपाल
- अफगानिस्तान
उत्तर: संयुक्त अरब अमीरात – विदेशी प्रजातियों वाले फलों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में फाइबर और खनिज से भरपूर ‘ड्रैगन फ्रूट’, जिसे कमलम भी कहा जाता है की पहले खेप संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में निर्यात की गयी है. इस खेप को महाराष्ट्र के सांगली जिले के तडासर गांव के किसानों से मंगाई गई थी. इस ड्रैगन फ्रूट का वैज्ञानिक नाम हाइलोसेरेसुंडाटस है.
निम्न में से किस देश के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
- जापान
- ब्रिटेन
- ऑस्ट्रिया
- अमेरिका
उत्तर: ब्रिटेन – ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने हाल ही में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ने का आरोप की वजह से अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भेजा है जिसमे लिखा है की इस महामारी में आम लोगों ने जितनी कुर्बानियां दी हैं, उन्हें देखते हुए अगर हम उनके साथ कुछ गलत करते हैं तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम ईमानदार रहें.