30 June 2021 Current Affairs

GK Quiz on 30th June 2021 in Hindi (30 जून 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’30 जून 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 30 June 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 30th June 2021 in Hindi (30 जून 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


अमेरिका की नॉर्थवेस्टर्न और किस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने हाल ही में विश्व का पहला बिना बैटरी वाला वायरलेस पेसमेकर तैयार किया है?

  • जॉर्ज वांशिगटन यूनिवर्सिटी
  • कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
  • टेक्सास यूनिवर्सिटी
  • जेक्सास यूनिवर्सिटी

उत्तर: जॉर्ज वांशिगटन यूनिवर्सिटी – अमेरिका की नॉर्थवेस्टर्न और जॉर्ज वांशिगटन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने हाल ही में विश्व का पहला बिना बैटरी वाला वायरलेस पेसमेकर तैयार किया है. वैज्ञानिको के मुताबिक, ये एक ऐसे टेम्प्रेरी पेसमेकर का बेहतर विकल्प है जिसे लगाने के कुछ समय बाद सर्जरी करके निकाला जाता है. यह डिवाइस एक दिन टेम्प्रेरी पेसमेकर को रिप्लेस कर देगी.


निम्न में से कौन सी कंपनी संयुक्त राष्ट्र में अपने ऊर्जा कॉम्पैक्ट लक्ष्यों की घोषणा करने वाले पहली भारतीय कंपनी बन गयी है?

  • नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड
  • टाटा ग्रुप
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज
  • कोल इंडिया

उत्तर: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड – नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में अपने ऊर्जा कॉम्पैक्ट लक्ष्यों की घोषणा करने वाले पहली भारतीय कंपनी बन गयी है. भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कम्पनी एनटीपीसी लिमिटेड ने अपने एनर्जी कॉम्पैक्ट लक्ष्यों को यूएन हाई-लेवल डायलॉग ऑन एनर्जी के एक हिस्से के तौर पर घोषित किया है.

Read Also...  27 अगस्त 2018 सामयिकी सवाल और जवाब - 27 August 2018 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

हाल ही में किसने स्थित न्याय विभाग में एक विशिष्ट “एनफोर्सिंग कॉन्ट्रेक्ट्स पोर्टल” लांच किया है?

  • राजनाथ सिंह
  • बरुन मित्रा
  • नरेंद्र सिंह
  • हरदीप सिंह पूरी

उत्तर: बरुन मित्रा – सचिव श्री बरुन मित्रा ने हाल ही में दिल्ली स्थित न्याय विभाग में एक विशिष्ट “एनफोर्सिंग कॉन्ट्रेक्ट्स पोर्टल” लांच किया है. इस पोर्टल का उद्देश्य देश में व्यापार सुगमता को प्रोत्साहित करना और “अनुबंध प्रवर्तन कानून” में सुधार करना है.


श्री प्रकाश जावड़ेकर ने हाल ही में किस शहर में एशिया का सबसे लंबा ट्रैक एनएटीआरएएक्स- हाई स्पीड ट्रैक का उद्घाटन किया है?

  • पुणे
  • चेन्नई
  • कोलकाता
  • इंदौर

उत्तर: इंदौर – भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने हाल ही में इंदौर में एशिया का सबसे लंबा ट्रैक और विश्व के पाचवे सबसे लंबे एनएटीआरएएक्स- हाई स्पीड ट्रैक का उद्घाटन किया है. एनएटीआरएएक्स को1000 एकड़ भूमि के क्षेत्र में विकसित किया गया है. इस ट्रैक पर 2 पहिया वाहनों से लेकर भारी ट्रैक्टर ट्रेलरों तक के सभी प्रमुख श्रेणी वाले वाहनों के हाई स्पीड परीक्षण हो सकेंगे.


आत्‍मनिर्भर भारत अभियान योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उद्योग उन्‍नयन योजना को हाल ही में कितने वर्ष पूरे हो गए है?

  • 1 वर्ष
  • 2 वर्ष
  • 3 वर्ष
  • 5 वर्ष

उत्तर: 1 वर्ष – आत्‍मनिर्भर भारत अभियान योजना के अंतर्गत शुरू की गयी प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उद्योग उन्‍नयन योजना को हाल ही में 1 वर्ष पूरा हो गया है. इस योजना के तहत अब तक 25.25 करोड़ रुपए की प्रारंभिक पूंजी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को वितरित की गई. यह योजना 35 राज्‍यों और संघ राज्‍य क्षेत्रों में कार्यान्वित की जा रही है.

Read Also...  Hydrogen Train: देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल शुरू

भारत की कौन सी महिला तीरंदाज खिलाडी हाल ही में विश्व की नंबर 1 महिला तीरंदाज बन गयी है?

  • संजीत कुमारी
  • दीपा करमाकर
  • दीपिका कुमारी
  • सुष्मिता जैन

उत्तर: दीपिका कुमारी – भारत की महिला तीरंदाज खिलाडी दीपिका कुमारी ने हाल ही में विश्व कप स्टेज 3 में रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा को 6-0 से जीतकर गोल्ड मैडल की अपनी हैट्रिक पूरी कर ली है इसके साथ ही वे विश्व की नंबर 1 महिला तीरंदाज बन गयी है. उन्हें जारी ताजा रैंकिंग जारी में पहला स्थान मिला है. इससे पहले उन्हें वर्ष 2012 में पहली बार तीरंदाजी में शीर्ष स्थान मिला था.


बीसीसीआई ने हाल ही में टी-20 विश्व कप का आयोजन किस देश में करने की घोषणा की है?

  • जापान
  • चीन
  • यूएई
  • नेपाल

उत्तर: यूएई – भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में कोरोना की वजह से टी-20 विश्व कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में करने की घोषणा की है. यह टी-20 विश्व कप इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में खेला जायेगा. जबकि यूएई में ही आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच भी खेले जाने हैं.


निम्न में से किस देश ने हाल ही में विश्व के दूसरे सबसे बड़े हाइड्रोपॉवर स्टेशन का संचालन शुरू किया है?

  • ताइवान
  • ऑस्ट्रेलिया
  • चीन
  • अफ्रीका

उत्तर: चीन – चीन ने हाल ही में विश्व के दूसरे सबसे बड़े हाइड्रोपॉवर स्टेशन का संचालन शुरू किया है. चीन का हाइड्रोपॉवर स्टेशन 289 मीटर – (948 फीट) ऊंचा है. यह बिजली उत्पादन के मामले में देश के थ्री गोरजेस बांध के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा हाइड्रोपॉवर डैम है. यह हाइड्रोपॉवर स्टेशन 16,000 मेगा वाट की कुल स्थापित क्षमता के साथ बनाया गया है.

Read Also...  Current Affairs - 16 August 2018 - Questions and Answers in Hindi
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *