Current Affairs in Hindi – 10 March 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 10th March 2021 in Hindi (10 मार्च 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’10 मार्च 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’10 March 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 10th March 2021 in Hindi (10 मार्च 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


हाल ही में किस मंत्रालय ने 3 अम्ब्रेला योजनाओं को वर्गीकृत करने का निर्णय लिया है?

  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • महिला और बाल विकास मंत्रालय
  • रक्षा मंत्रालय
  • वित मंत्रालय
सही उत्तर
उत्तर: महिला और बाल विकास मंत्रालय - महिला और बाल विकास मंत्रालय ने हाल ही में उन्होंने अपने सभी प्रमुख कार्यक्रमों के लिए 3 अम्ब्रेला योजनाओं - मिशन शक्ति, मिशन पोषण 2.0, और मिशन वात्सल्य - के तहत वर्गीकृत करने का निर्णय लिया है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार देश की आबादी में महिलाएं और बच्चे लगभग 67.7% हैं.

राजस्थान और किस राज्य के पूर्व राज्यपाल न्यायमूर्ति अंशुमान सिंह का हाल ही में निधन हो गया है?

  • महाराष्ट्र
  • केरल
  • पंजाब
  • गुजरात
सही उत्तर
उत्तर: गुजरात - राजस्थान और गुजरात के पूर्व राज्यपाल न्यायमूर्ति अंशुमान सिंह का हाल ही में निधन हो गया है. वर्ष 1998 में गुजरात का राज्यपाल नियुक्त किये गए थे. वे जनवरी 1999 से मई 2003 तक राजस्थान के राज्यपाल रहे है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी की इकाई ने हाल ही में गुजरात में कितने मेगावाट का पवन ऊर्जा संयंत्र चालू किया है?

  • 50 मेगावाट
  • 100 मेगावाट
  • 150 मेगावाट
  • 200 मेगावाट
सही उत्तर
उत्तर: 100 मेगावाट - अदाणी ग्रीन एनर्जी की इकाई अदाणी विंड एनर्जी कच्छ थ्री लिमिटेड ने हाल ही में गुजरात में 100 मेगावाट का पवन ऊर्जा संयंत्र चालू किया है. अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की कुल अक्षय ऊर्जा क्षमता 14,815 मेगावाट हो गई है.

भारत के किस राज्य में पहला वन चिकित्सा केंद्र खोला गया है?

  • बिहार
  • केरल
  • झारखण्ड
  • उत्तराखंड
सही उत्तर
उत्तर: उत्तराखंड - भारत के उत्तराखंड राज्य में पहला वन चिकित्सा केंद्र खोला गया है. उत्तराखंड वन अनुसंधान की तरफ से कालिका रिसर्च सेंटर के पीछे जंगल में जापानी तकनीक पर आधारित देश के पहले हीलिंग सेंटर की स्थापना की गई है.

स्विस ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट में किस भारतीय खिलाडी ने सिल्वर मेडल जीता है?

  • साइना नेहवाल
  • पी वी सिंधु
  • दुती चन्द्र
  • इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर
उत्तर: पी वी सिंधु - स्विस ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाडी पी वी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने सेमीफाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिशफेल्ड को 22-20, 21-10 से हराया था. पी वी सिंधु 13 टूर्नामेंट के बाद पहली बार किसी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची थीं.

निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?

  • केरल
  • पंजाब
  • उत्तराखंड
  • बिहार
सही उत्तर
उत्तर: उत्तराखंड - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात करते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर चार साल काम किया है.

हाल ही में किसने महिला वन अधिकारियों पर तैयार ई-बुक लॉन्च की है?

  • नरेंद्र मोदी
  • श्री प्रकाश जावड़ेकर
  • राजनाथ सिंह
  • नितिन गडकरी
सही उत्तर
उत्तर: श्री प्रकाश जावड़ेकर - हाल ही में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने महिला वन अधिकारियों पर तैयार ई-बुक लॉन्च की है. उन्होंने वर्चुअल कार्यक्रम में 'द ग्रीन क्वींस ऑफ इंडिया- ए नेशंस प्राइड' शीर्षक से एक ई-बुक भी जारी की.

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगातार कौन सी महीने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है?

  • दुसरे महीने
  • तीसरे महीने
  • चौथे महीने
  • पांचवे महीने
सही उत्तर
उत्तर: दुसरे महीने - भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगातार दुसरे महीने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है उन्हें जनवरी के बाद फरवरी महीने के लिए दूसरी बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. वुमंस कैटेगरी में इंग्लैंड की ओपनर टैमी ब्यूमाउंट ने फरवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता है.

Current Affairs in Hindi – 9 March 2021

Gk Section

Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।

पढ़ना जारी रखें:-

Download PDF of 9 March 2021 Current Affairs by GkSection.com

Download PDF of 10 March 2021 Current Affairs by GkSection.com

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *