16-March-2022 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’16 मार्च 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 16 March 2022 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

16 मार्च 2022 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 16th March 2022 in Hindi

निम्न में से किस मंत्रालय द्वारा हाल ही में “जेंडर संवाद” के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया है?

  • शिक्षा मंत्रालय
  • जनजातीय मंत्रालय
  • महिला और बाल विकास मंत्रालय
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय
Show Answer
उत्तर: ग्रामीण विकास मंत्रालय - ग्रामीण विकास मंत्रालय ने हाल ही में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जेंडर संवाद" के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया है. जिसका उद्देश्य जेंडर लेंस के साथ पूरे भारत में DAY-NRLM के हस्तक्षेप पर जागरूकता पैदा करना है. इस वर्ष इसकी थीम "Promotion of food and nutrition security through women’s collectives" है.

भारत का इक्विटी बाजार पहली बार बाजार पूंजीकरण के मामले में विश्व में कौन से स्थान पर पहुच गया है?

  • पहले
  • तीसरे
  • चौथे
  • पांचवें
Show Answer
उत्तर: पांचवें - भारत का इक्विटी बाजार हाल ही में पहली बार बाजार पूंजीकरण के मामले में विश्व में पांचवे स्थान पर पहुच गया है. भारत अमेरिका, चीन, जापान और हांगकांग के बाद 5वें स्थान पर है। 2022 की शुरुआत में भारत 7वें स्थान पर था. वर्ष 2022 की शुरुआत में यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस पांचवें और छठे स्थान पर थे.

हाल ही में किस मंत्रालय के तत्वावधान में पावर फाउंडेशन नाम की एक सोसायटी गठित की गयी है?

  • विज्ञान मंत्रालय
  • शिक्षा मंत्रालय
  • महिला बाल विकास मंत्रालय
  • बिजली मंत्रालय
Show Answer
उत्तर: बिजली मंत्रालय - बिजली मंत्रालय के तत्वावधान में पावर फाउंडेशन नाम की एक सोसायटी गठित की गयी है. जिसके अध्यक्ष आर.के. सिंह, बिजली और नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हैं. जबकि एक खोज-व-चयन समिति ने पूर्व बिजली सचिव संजीव नंदन सहाय को पावर फाउंडेशन के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है.

अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कौन से वे खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया है?

  • 5वें संस्करण
  • 7वें संस्करण
  • 11वें संस्करण
  • 15वें संस्करण
Show Answer
उत्तर: 11वें संस्करण - अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 11वे खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया है. जबकि गुजरात में 2010 में 16 खेलों और 13 लाख प्रतिभागियों के साथ शुरू हुए खेल महाकुंभ में अब 36 सामान्य खेल और 26 पैरा-स्पोर्ट्स शामिल हैं.

निम्न में से किसने हाल ही में स्कूली बच्चों के लिए युवा विज्ञानी कार्यक्रम “युविका” का आयोजन किया है?

  • डीआरडीओ
  • इसरो
  • एनटीपीसी
  • टीपीडीडीएल
Show Answer
उत्तर: इसरो - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने हाल ही में विज्ञान और प्रौद्योगिकी में उभरते रुझानों के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों के लिए युवा विज्ञानी कार्यक्रम "युविका" का आयोजन किया है. यह कार्यक्रम 16 मई, 2022 से 28 मई, 2022 तक गर्मी की छुट्टियों के दौरान दो सप्ताह तक चलेगा.

हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, डिजिटल शॉपिंग में वैश्विक निवेश 2021 में भारत कौन से स्थान पर रहा है?

  • पहले
  • दुसरे
  • तीसरे
  • चौथे
Show Answer
उत्तर: दुसरे - डीलरूम के सह-निवेश डेटा के लंदन एंड पार्टनर्स के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, डिजिटल शॉपिंग में वैश्विक निवेश 2021 में भारत दुसरे स्थान पर रहा है. भारत में वर्ष 2020 में 8 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2021 में 22 बिलियन डॉलर हो गया है. वैश्विक स्तर पर, भारत पिछले साल अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर आया था.

निम्न में से किस बैंक को SHG बैंक लिंकेज के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

  • केनरा बैंक
  • यस बैंक
  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • जम्मू-कश्मीर बैंक
Show Answer
उत्तर: जम्मू-कश्मीर बैंक - जम्मू-कश्मीर बैंक को हाल ही में जम्मू-कश्मीर बैंक द्वारा SHG बैंक लिंकेज के लिए "वित्त वर्ष 2020-21 के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है. कीर्ति शर्मा, जोनल हेड, दिल्ली, जेएंडके बैंक ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से बैंक की ओर से पुरस्कार स्वीकार किया है.

जर्मन ओपन 2022 में पुरुष एकल वर्ग में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने कौन सा मैडल जीता है?

  • गोल्ड मैडल
  • सिल्वर मैडल
  • ब्रोंज मैडल
  • सभी
Show Answer
उत्तर: गोल्ड मैडल - जर्मन ओपन 2022 में पुरुष एकल वर्ग में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने गोल्ड मैडल जीता है वे फाइनल मुकाबले में थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न से 18-21, 15-21 से हार गए थे. जर्मन ओपन एक वार्षिक बैडमिंटन टूर्नामेंट है जिसे बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 300 इवेंट के रूप में वर्गीकृत किया गया है.

हाल ही में बाफ्टा पुरस्कार के कौन से संस्करण की घोषणा की गयी है?

  • 52वे संस्करण
  • 65वे संस्करण
  • 72वे संस्करण
  • 75वे संस्करण
Show Answer
उत्तर: 75वे संस्करण - ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कारों बाफ्टा पुरस्कार के 75वे संस्करण की घोषणा की गयी है. लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में आयोजित किया गया था। ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स द्वारा इस पुरस्कार की घोषणा की गयी है. इसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड "द पावर ऑफ द डॉग" ने जीता है.

Current Affairs in Hindi – 15 March 2022

Gk Section

Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।

पढ़ना जारी रखें:-

75वे बाफ्टा अवार्ड्स 2022 के विजेताओं की सूची

17-March-2022 Current Affairs in Hindi

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *