Current Affairs in Hindi – 18 March 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’18 मार्च 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’18 March 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 18th March 2020 In Hindi (18 मार्च 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. फ्रांस के प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण ने अमेरिका की किस कंपनी पर 2 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है?
क. फेसबुक
ख. गूगल
ग. एपल
घ. सैमसंग

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. एपल - फ्रांस के प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण ने अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एपल पर अपनी आर्थिक हैसियत का दुरुपयोग करते हुए स्वतंत्र रिटेल डिस्ट्रीब्यूटर्स के प्रति गैर-प्रतिस्पर्धी व्यवहार करने पर 2 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है.

प्रश्न 2. निम्न में से किस कंपनी ने भारत में DigiPivot नाम की सेवा की शुरुआत की है?
क. फेसबुक
ख. ट्विटर
ग. गूगल
घ. माइक्रोसॉफ्ट

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. गूगल - भारत में महिलाओं के बीच उद्यमियता को बढ़ावा देने के लिए के लिए गूगल ने भारत मे DigiPivot नाम की सेवा की शुरुआत की है. इस DigiPivot के पहले चरण में 200 महिलाओं के कौशल में बढ़ोतरी करने और उन्हें रोज़गार के अवसर प्रदान किये जायेंगे.

प्रश्न 3. राज्य सभा ने कितने विश्वविद्यालयों को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने के लिए केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विधेयक 2019 पारित कर दिया है?
क. 2 विश्वविद्यालयों
ख. 3 विश्वविद्यालयों
ग. 5 विश्वविद्यालयों
घ. 7 विश्वविद्यालयों

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 3 विश्वविद्यालयों - राज्य सभा ने देश की 3 विश्वविद्यालयों (श्री लाल बहादुर शास्त्री विद्यापीठ दिल्ली, राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान दिल्ली और राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ तिरुपति) को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने के लिए केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विधेयक 2019 पारित कर दिया है.

प्रश्न 4. भारत की किस राज्य सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर “आरोग्य मित्र” तैनात करने की घोषणा की है?
क. दिल्ली सरकार
ख. पंजाब सरकार
ग. गुजरात सरकार
घ. उत्तर प्रदेश सरकार

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. उत्तर प्रदेश सरकार - उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर "आरोग्य मित्र" तैनात करने की घोषणा की है. जिससे राज्य के सभी लोगो को सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी दे सके.

प्रश्न 5. इनमे से कौन सा राज्य राष्ट्रीय बायो फ्यूल पॉलिसी लागू करने भारत के पहला राज्य बन गया है?
क. पंजाब
ख. महाराष्ट्र
ग. राजस्थान
घ. गुजरात

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. राजस्थान - केंद्र सरकार ने हाल ही में राजस्थान में राष्ट्रीय बायो फ्यूल पॉलिसी लागू की है. राजस्थान राष्ट्रीय बायो फ्यूल पॉलिसी लागू करने भारत के पहला राज्य बन गया है. राजस्थान राज्य इसके लिए तेल बीजों के उत्पादन में वृद्धि करने पर ध्यान केंद्रित करेगा.

प्रश्न 6. हाल ही में किसने पारदर्शी तरीके से भूमि अधिग्रहण के लिए “भूमि राशि” पोर्टल की शुरुआत की है?
क. निति आयोग
ख. योजना आयोग
ग. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
घ. शिक्षा विभाग

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय - भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में पारदर्शी तरीके से भूमि अधिग्रहण के लिए "भूमि राशि" पोर्टल की शुरुआत की है. इस पोर्टल के द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया जायेगा.

प्रश्न 7. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मुंबई सेंट्रल स्टेशन का नाम बदलकर किसके नाम पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
क. नाना जगन्नाथ शंकर सेठ टर्मिनल
ख. कमलनाथ सेंट्रल स्टेशन
ग. नरेंद्र मोदी सेंट्रल स्टेशन
घ. अटल विहारी वाजपेयी सेंट्रल स्टेशन

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. नाना जगन्नाथ शंकर सेठ टर्मिनल - महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मुंबई सेंट्रल स्टेशन का नाम बदलकर "नाना जगन्नाथ शंकर सेठ टर्मिनल" के नाम पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जगन्नाथ शंकर सेठ ने वर्ष 1845 में भारत में रेलवे की स्थापना जमशेदजी जीजीभाय के साथ मिलकर भारतीय रेलवे एसोसिएशन का गठन किया था.

प्रश्न 8. भारत ने किस पडोसी देश को 3 नए स्कू्ल भवन के निर्माण के लिए 10 करोड़ 70 लाख रुपये देने की घोषणा की है?
क. भूटान
ख. श्री लंका
ग. पाकिस्तान
घ. नेपाल

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. नेपाल - भारत ने पडोसी देश नेपाल को 3 नए स्कू्ल भवन के निर्माण के लिए 10 करोड़ 70 लाख नेपाली रुपये देने की घोषणा की है. जिससे स्‍कूल दार्चुला, धनुषा और कपीलवस्‍तु जिले में बनाए जाऐंगे.

प्रश्न 9. निम्न में से किस देश ने कोरोना वायरस से बचाने वाले वैक्सीन के मानव परीक्षण की शुरुआत की है?
क. भारत
ख. रूस
ग. अमेरिका
घ. चीन

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. अमेरिका - अमेरिका ने हाल ही में कोरोना वायरस से बचाने वाले वैक्सीन के मानव परीक्षण की शुरुआत की है. अमेरिका में सिएटल की काइज़र परमानेंट रिसर्च फैसिलिटी में 4 मरीज़ों को यह वैक्सीन दी गयी है. इस वैक्सीन से कोरोना वायरस यानी कोविड 19 बीमारी नहीं हो सकती है.

प्रश्न 10. इनमे से किस देश के शीर्ष धार्मिक संगठन के 78 वर्षीय सदस्य “मजिलसे खबरगाने रहबरी” का हाल ही में कोरोना वायरस से निधन हो गया है?
क. सऊदी अरब
ख. इराक
ग. ईरान
घ. चीन

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. ईरान - ईरान के शीर्ष धार्मिक संगठन के 78 वर्षीय सदस्य "मजिलसे खबरगाने रहबरी" का हाल ही में कोरोना वायरस से निधन हो गया है. ईरान की समाचार एजेंसियो के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से ईरान में 129 और लोगों की मौत हो चुकी है.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *