Current Affairs in Hindi – 19 March 2019 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
19 March 2019 Current Affairs GK Quiz in Hindi with Complete Information
भारत और विदेश से सम्बंधित “19 मार्च 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे. प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ‘19 March 2019‘ के मुख्य समाचारों से लिए गए है.
19 मार्च 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
प्रश्न 1. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
क. 50 वर्ष
ख. 55 वर्ष
ग. 63 वर्ष
घ. 75 वर्ष
प्रश्न 2. भारतीय महिला गोल्फर दीक्षा डागर लेडीज यूरोपीय टूर का खिताब जीतने वाली ___________ भारतीय महिला गोल्फर बन गई हैं?
क. पहली
ख. दूसरी
ग. तीसरी
घ. चौथी
प्रश्न 3. एशियन रेस वॉकिंग चैम्पियनशिप में एथलीट इरफान ने 20 किमी पैदल चाल में कौन सा स्थान हासिल किया है?
क. पहला स्थान
ख. दूसरा स्थान
ग. तीसरा स्थान
घ. चौथा स्थान
प्रश्न 4. लियोनेल मेसी ने रियाल बेतिस के खिलाफ हाल ही में कौन सी हैट्रिक लगायी है?
क. पहली हैट्रिक
ख. दूसरी हैट्रिक
ग. तीसरी हैट्रिक
घ. चौथी हैट्रिक
प्रश्न 5. ऑस्ट्रेलियन ग्रांप्री फॉर्मूला-1 की रेस हाल ही में किस खिलाडी ने जीत ली है?
क. वाल्टेरी बोटास
ख. लुईस हैमिल्टन
ग. जेम्स अलेक्सा
घ. स्मिथ जेम्स
प्रश्न 6. एटीपी इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2019 का ख़िताब किस खिलाडी ने जीता है?
क. रोजर फेडरर
ख. नोवाक जोकोविच
ग. डोमिनिक थिएम
घ. इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 7. स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय शटलर बी साई प्रणीत ने कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. गोल्ड और सिल्वर दोनों
प्रश्न 8. हाल ही में केन्या के नैरोबी में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा का कौन सा सत्र संपन्न हो गया है?
क. पहला सत्र
ख. दूसरा सत्र
ग. तीसरा सत्र
घ. चौथा सत्र
प्रश्न 9. लांसेट रिपोर्ट के मुतबिक, पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में किस बीमारी से निपटने के लिए रोधी दवा का सफल परीक्षण किया गया है?
क. टी. बी
ख. एड्स
ग. मलेरिया
घ. थाइरोइड
प्रश्न 10. टेस्ट मैच में आयरलैंड को 7 विकेट से हराकर किस देश की क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली जीत दर्ज की है?
क. होन्ग-कोंग
ख. अफगानिस्तान
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. भारत