Current Affairs in Hindi – 19 March 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’19 मार्च 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’19 March 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 19th March 2020 In Hindi (19 मार्च 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. वर्ष 2020 के लिए ग्लोबल रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
क. 6 प्रतिशत
ख. 5.2 प्रतिशत
ग. 5 प्रतिशत
घ. 4.5 प्रतिशत

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 5.2 प्रतिशत - वर्ष 2020 के लिए ग्लोबल रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को घटाकर 5.2 प्रतिशत कर दिया है. इससे पहले एसएंडपी ने 2020 के लिए भारत की ग्रोथ रेट के अनुमान को 5.7% रखा था.

प्रश्न 2. पूर्व राज्यसभा सदस्य पाटिल पुट्टप्पा का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
क. 87 वर्ष
ख. 92 वर्ष
ग. 101 वर्ष
घ. 107 वर्ष

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 101 वर्ष - पूर्व राज्यसभा सदस्य और पत्रकार पाटिल पुटप्पा का हाल ही में 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वे कन्नड़ प्रहरी समिति के अध्यक्ष भी रह चुके है. वे 30 वर्षो से धारवाड़ स्थित कर्नाटक विद्यावर्द्धक संघ के अध्यक्ष थे.

प्रश्न 3. सुप्रीम कोर्ट के किस पूर्व मुख्य न्यायाधीश को राज्य सभा के लिए नामित किया गया है?
क. दीपक मिश्रा
ख. रंजन गोगोई
ग. संदीप शर्मा
घ. संजय वर्मा

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. रंजन गोगोई - सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्य सभा के लिए नामित किया गया है. उन्हें सदस्य के सेवानिवृत्त होने के वजह से खाली हुए पद को भरने के लिए नामित किया गया है.

प्रश्न 4. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस देश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है?
क. श्री लंका
ख. नेपाल
ग. बांग्लादेश
घ. भूटान

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. बांग्लादेश - बांग्लादेश के संस्थापक और राष्ट्रपिता के रूप में जाने जाने वाले बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को उनकी 100वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. शेख मुजीबुर रहमान का जन्म 17 मार्च 1920 को गोपालगंज में हुआ था.

प्रश्न 5. 19 मार्च 2004 को किस देश ने पहली बार विश्व व्यापार संगठन में चीन पर मुकदमा ठोका था?
क. रूस
ख. पाकिस्तान
ग. अमेरिका
घ. भारत

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. अमेरिका - अमेरिका ने 19 मार्च 2004 को पहली बार विश्व व्यापार संगठन में चीन पर मुकदमा ठोका था.

प्रश्न 6. भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक रहे जॉन मार्शल का 19 मार्च को किस वर्ष जन्म हुआ था?
क. 1872
ख. 1874
ग. 1876
घ. 1878

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 1876 - वर्ष 1902 से 1928 तक भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक रहे जॉन मार्शल का 19 मार्च 1876 को जन्म हुआ था.

प्रश्न 7. फाइनल ऑपरेशनल क्लीयरेंस के लिए भारत के लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस ने कौन से उड़ान भरी है?
क. पहली
ख. दूसरी
ग. तीसरी
घ. चौथी

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. पहली - फाइनल ऑपरेशनल क्लीयरेंस के लिए भारत के लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस ने पहली उड़ान भरी है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के मुताबिक, तेजस विमान उड़ान पूरी तरह मानक पर सफल रहा है.

प्रश्न 8. सुप्रीम कोर्ट ने ____ में महिला अधिकारियों के स्थाई कमिशन दिए जाने के फैसले को मंजूरी दे दी है?
क. वायु सेना
ख. जल सेना
ग. नौसेना
घ. इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग नौसेना - सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में महिला अधिकारियों के स्थाई कमिशन दिए जाने के फैसले को मंजूरी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा की महिलाओं और पुरुष अधिकारियों में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए.

प्रश्न 9. हाल ही में किसने “गर्भ का चिकित्सकीय समापन संशोधन विधेयक 2020” को पारित कर दिया है?
क. राज्यसभा
ख. लोकसभा
ग. निति आयोग
घ. योजना आयोग

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. लोकसभा - लोकसभा ने हाल ही में "गर्भ का चिकित्सकीय समापन संशोधन विधेयक 2020" को पारित कर दिया है. जिसमे मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट-1971 में संशोधन का प्रस्ताव रखा गया है.

प्रश्न 10. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के द्वारा प्रस्तुत किये गए “वायुयान (संशोधन) विधेयक, 2020” को किसने पारित कर दिया है?
क. राज्यसभा
ख. लोकसभा
ग. निति आयोग
घ. योजना आयोग

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. लोकसभा - लोकसभा संसद ने हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के द्वारा प्रस्तुत किये गए "वायुयान (संशोधन) विधेयक, 2020" को पारित कर दिया है. उन्होंने कहा की पूर्व में इसकी स्थिति सुधारने हेतु 30 हजार करोड़ रूपये लगाए गये है.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *