Current Affairs in Hindi – 02 March 2019 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
02 March 2019 Current Affairs GK Quiz in Hindi with Complete Information
भारत और विदेश से सम्बंधित “02 मार्च 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे. प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ‘02 March 2019‘ के मुख्य समाचारों से लिए गए है. Daily Current Affairs in Hindi and Questions with Answer for SSC, Bank, Railway, UPSC Exams
02 मार्च 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
प्रश्न 1. स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ रोज़गार के लिए तैयार करने के लिए किसने “श्रेयस” पोर्टल लॉन्च किया है?
क. पीयूष गोयल
ख. प्रकाश जावडेकर
ग. नरेन्द्र मोदी
घ. रामनाथ कोविंद
प्रश्न 2. बधिर लोगों के लिए हाल ही में किसने आईएसएल (इंडियन साईन लेंग्वेज) शब्दकोश का दूसरा संस्करण को लॉन्च किया है?
क. थावरचंद गेहलोत
ख. नितिन गडकरी
ग. नरेन्द्र मोदी
घ. रामनाथ कोविंद
प्रश्न 3. निम्न में से किस हाईकोर्ट के जस्टिस वाल्मीकि मेहता का हाल ही निधन हो गया है?
क. दिल्ली हाईकोर्ट
ख. पंजाब हाईकोर्ट
ग. पुणे हाईकोर्ट
घ. केरल हाईकोर्ट
प्रश्न 4. किस देश ने हाल ही में ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन का पता बताने वाले को 10 लाख डॉलर इनाम देने की घोषणा की है?
क. भारत
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. अमेरिका
घ. चीन
प्रश्न 5. हाल ही में किसने सूक्ष्म वन उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं वन धन के मूल्य वर्धन संघटक’ का शुभारंभ किया है?
क. जुएल ओराम
ख. नितिन गडकरी
ग. नरेन्द्र मोदी
घ. स्मृति ईरानी
प्रश्न 6. ईरान में हो रहे मकरान कप के बॉक्सिंग में भारत के दीपक ने कितने किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है?
क. 30 किग्रा वर्ग
ख. 35 किग्रा वर्ग
ग. 42 किग्रा वर्ग
घ. 49 किग्रा वर्ग
प्रश्न 7. ईरान में हो रहे मकरान कप के बॉक्सिंग में पी ललिता प्रसाद, मनीष कौशिक, दुर्योधन सिंह नेगी, संजीत और सतीष कुमार ने कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. गोल्ड और सिल्वर मेडल
प्रश्न 8. हाल ही में इंडियन ग्रांप्री में कितने मीटर रेस में एशियन गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट दुती चंद ने गोल्ड मेडल जीता है?
क. 100 मीटर
ख. 200 मीटर
ग. 350 मीटर
घ. 500 मीटर
प्रश्न 9. इंडियन ग्रांप्री में धरुन अय्यासामी ने हर्डल रेस में कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. गोल्ड और सिल्वर दोनों
प्रश्न 10. भारतीय क्रिकेट टीम के किस खिलाडी ने हाल ही में टी20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 2200 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
क. रोहित शर्मा
ख. विराट कोहली
ग. शिखर धवन
घ. सुरेश रैना