Current Affairs in Hindi – 21 March 2020 Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ’21 मार्च 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’21 March 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
GK Quiz on 21th March 2020 In Hindi (21 मार्च 2020 पर प्रश्नोत्तरी)
प्रश्न 1. सिडबी ने नये उद्यमियों के लिए कौन सी एक विशेष रेलगाड़ी शुरु की है?
क. विश्वास एक्सप्रेस
ख. बिज़नस एक्सप्रेस
ग. ग्रोथ एक्सप्रेस
घ. स्वावलंबन एक्सप्रेस
प्रश्न 2. एचआईएल इंडिया ने किस बैंक के साथ मिलकर “ग्राहक भुगतान पोर्टल” लांच किया है?
क. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ख. यस बैंक
ग. देना बैंक
घ. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
प्रश्न 3. हाल ही में संविधान के किस अनुच्छेद का उपयोग करके सर्वोच्च न्यायालय ने मणिपुर के एक मंत्री को राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया है?
क. अनुच्छेद 140
ख. अनुच्छेद 142
ग. अनुच्छेद 144
घ. अनुच्छेद 148
प्रश्न 4. कोरोनावायरस (कोविड-19) कवर करने के लिए किस इंश्योरेंस कंपनी ने पालिसी को ग्रुप इंश्योरेंस मोड में लॉन्च किया गया है?
क. यूनाइटेड इंडिया
ख. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड
ग. भारतीय एक्सा
घ. इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 5. डीएसी ने भारतीय वायुसेना के लिए कितने स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान की खरीद को मंजूरी दे दी है?
क. 20 स्वदेशी
ख. 35 स्वदेशी
ग. 55 स्वदेशी
घ. 85 स्वदेशी
प्रश्न 6. निम्न में से किस स्मार्टफोन कंपनी ने ऑनलाइन 2 से ज्यादा स्मार्टफोन की खरीदारी पर रोक लगा दी है?
क. सैमसंग
ख. एपल
ग. गूगल
घ. विवो
प्रश्न 7. इनमे से किस वर्ष एशियन गेम्स में भारत को फुटबॉल में गोल्ड मेडल दिलाने वाले पी. के. बनर्जी का हाल ही में निधन हो गया है?
क. 1960
ख. 1962
ग. 1964
घ. 1967
प्रश्न 8. आई क्यूएस सब्जेक्ट रैंकिंग-2020 रैंकिंग में वीआईटी देश का कौन सा प्राइवेट इंस्टीट्यूट बन गया है?
क. नंबर एक
ख. नंबर दो
ग. नंबर तीन
घ. नंबर चार
प्रश्न 9. भारत और किस देश के बीच 16,479 LMG मशीन गन्स की खरीद के लिए 880 करोड़ रुपये का समझोता हुआ है?
क. चीन
ख. इराक
ग. इज़राइल
घ. भूटान
प्रश्न 10. अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी के मुताबिक, कौन सा देश बिजली का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक है?
क. चीन
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. भारत
घ. नेपाल