Current Affairs in Hindi – 21 March 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’21 मार्च 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’21 March 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 21th March 2020 In Hindi (21 मार्च 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. सिडबी ने नये उद्यमियों के लिए कौन सी एक विशेष रेलगाड़ी शुरु की है?
क. विश्वास एक्सप्रेस
ख. बिज़नस एक्सप्रेस
ग. ग्रोथ एक्सप्रेस
घ. स्वावलंबन एक्सप्रेस

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. स्वावलंबन एक्सप्रेस - भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक सिडबी ने हाल ही में नये उद्यमियों के लिए स्वावलंबन एक्सप्रेस की एक विशेष रेलगाड़ी शुरु की है. जो की लखनऊ से 11 उद्यमशील शहरों की यात्रा करेगी.

प्रश्न 2. एचआईएल इंडिया ने किस बैंक के साथ मिलकर “ग्राहक भुगतान पोर्टल” लांच किया है?
क. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ख. यस बैंक
ग. देना बैंक
घ. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया - यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर एचआईएल इंडिया ने हाल ही में "ग्राहक भुगतान पोर्टल" लांच किया है. इस पोर्टल से एचआईएल के ग्राहकों को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई अथवा ऑनलाइन वॉलेट में सहायता मिलेगी.

प्रश्न 3. हाल ही में संविधान के किस अनुच्छेद का उपयोग करके सर्वोच्च न्यायालय ने मणिपुर के एक मंत्री को राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया है?
क. अनुच्छेद 140
ख. अनुच्छेद 142
ग. अनुच्छेद 144
घ. अनुच्छेद 148

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. अनुच्छेद 142 - हाल ही में संविधान के अनुच्छेद 142 का उपयोग करके सर्वोच्च न्यायालय ने मणिपुर के एक मंत्री को राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया है.

प्रश्न 4. कोरोनावायरस (कोविड-19) कवर करने के लिए किस इंश्‍योरेंस कंपनी ने पालिसी को ग्रुप इंश्योरेंस मोड में लॉन्च किया गया है?
क. यूनाइटेड इंडिया
ख. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड
ग. भारतीय एक्सा
घ. इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड - आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने हाल ही में कोरोनावायरस (कोविड-19) कवर करने के लिए पालिसी को ग्रुप इंश्योरेंस मोड में लॉन्च किया गया है. जिसके तहत किसी भी सरकारी ऑथराइज्ड सेंटर पर कोरोनावायरस टेस्ट के पॉजिटिव आने पर पूरी राशि का भुगतान कंपनी करेगी.

प्रश्न 5. डीएसी ने भारतीय वायुसेना के लिए कितने स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान की खरीद को मंजूरी दे दी है?
क. 20 स्वदेशी
ख. 35 स्वदेशी
ग. 55 स्वदेशी
घ. 85 स्वदेशी

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 85 स्वदेशी - रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने भारतीय वायुसेना के लिए 85 स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान की खरीद को मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद अब इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी के सामने रखा जाएगा.

प्रश्न 6. निम्न में से किस स्मार्टफोन कंपनी ने ऑनलाइन 2 से ज्यादा स्मार्टफोन की खरीदारी पर रोक लगा दी है?
क. सैमसंग
ख. एपल
ग. गूगल
घ. विवो

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. एपल - एपल ने हाल ही में कोरोना के कारण अपने कई स्टोर्स और मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स बंद कर दी है. साथ ही अभी से ग्राहक अब एप्पल के ऑनलाइन 2 से ज्यादा स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते है. फिलहाल यह लिमिट अमेरिका और चीन समेत कई देशों के लिए लागू की गई है.

प्रश्न 7. इनमे से किस वर्ष एशियन गेम्स में भारत को फुटबॉल में गोल्ड मेडल दिलाने वाले पी. के. बनर्जी का हाल ही में निधन हो गया है?
क. 1960
ख. 1962
ग. 1964
घ. 1967

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 1962 - वर्ष 1962 में एशियन गेम्स में भारत को फुटबॉल में गोल्ड मेडल दिलाने वाले पी. के. बनर्जी का हाल ही में निधन हो गया है. अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ ने पी. के. बनर्जी को 20वीं शताब्दी में भारत का सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ी घोषित किया था.

प्रश्न 8. आई क्यूएस सब्जेक्ट रैंकिंग-2020 रैंकिंग में वीआईटी देश का कौन सा प्राइवेट इंस्टीट्यूट बन गया है?
क. नंबर एक
ख. नंबर दो
ग. नंबर तीन
घ. नंबर चार

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. नंबर एक - आई क्यूएस सब्जेक्ट रैंकिंग-2020 रैंकिंग में वीआईटी यानी वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी देश का नंबर वन प्राइवेट इंस्टीट्यूट बन गया है. साथ ही इस प्राइवेट इंस्टीट्यूट ने दुनिया के टॉप 450 यूनिवर्सिटीज की सूची में भी जगह बनाई है.

प्रश्न 9. भारत और किस देश के बीच 16,479 LMG मशीन गन्स की खरीद के लिए 880 करोड़ रुपये का समझोता हुआ है?
क. चीन
ख. इराक
ग. इज़राइल
घ. भूटान

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. इज़राइल - भारत और इज़राइल के बीच 16,479 LMG मशीन गन्स की खरीद के लिए 880 करोड़ रुपये का समझोता हुआ है. यह LMG मशीन गन्स हथियार इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सीमावर्ती सैनिकों को अधिक बल मिलेगा.

प्रश्न 10. अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी के मुताबिक, कौन सा देश बिजली का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक है?
क. चीन
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. भारत
घ. नेपाल

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. भारत - अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी के मुताबिक, भारत बिजली का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है. प्रति व्यक्ति खपत के मामले में भारत 106वें स्थान पर है. इस समय भारत के बिजली उत्पादन में कोयले की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है.
Read Also...  करंट अफेयर्स - 10 दिसम्बर 2023: प्रश्न उत्तर एवं वर्तमान घटनाक्रम
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *