Current Affairs in Hindi – 21 March 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 21st March 2021 in Hindi (21 मार्च 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’21 मार्च 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’21 March 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 21st March 2021 in Hindi (21 मार्च 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


संयुक्त राष्ट्र के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा खुशहाल देशो में भारत कौन से स्थान पर रहा है?

  • 35वे स्थान
  • 65वे स्थान
  • 85वे स्थान
  • 139वे स्थान
सही उत्तर
उत्तर: 139वे स्थान - संयुक्त राष्ट्र के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा खुशहाल देशो में भारत 139वे स्थान पर रहा है. जारी रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा खुशहाल फिनलैंड, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, आइसलैंड और नीदरलैंड हैं. फिनलैंड लगातार चौथे वर्ष पहले स्थान पर रहा है.

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से किस राज्य सरकार ने महाराष्ट्र से यात्री बस परिवहन बंद करने की घोषणा की है?

  • केरल सरकार
  • पंजाब सरकार
  • बिहार सरकार
  • मध्यप्रदेश सरकार
सही उत्तर
उत्तर: मध्यप्रदेश सरकार - कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से यात्री बस परिवहन बंद करने की घोषणा की है. महाराष्ट्र में अब तक पिछले 24 घंटे में 25,833 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

निम्न में से किस मैसेंजर ने हाल ही में वॉइस चैट्स 2.0 फीचर लॉन्च किया है?

  • फेसबुक मैसेंजर
  • ट्विटर मैसेंजर
  • इन्स्टाग्राम मैसेंजर
  • टेलीग्राम मैसेंजर
सही उत्तर
उत्तर: टेलीग्राम मैसेंजर - टेलीग्राम मैसेंजर हाल ही में वॉइस चैट्स 2.0 फीचर लॉन्च किया है. इसकी मदद से किसी चैनल पर लाइव वॉइस चैट के लिए लाखों यूजर्स जुड़ पाएंगे. इस फीचर की शुरुआत दिसंबर 2020 में टेलीग्राम ग्रुप्स के लिए शुरू की थी.

भारत के किस राज्य को हाल ही में वन धन विकास योजना के लिए मॉडल राज्य घोषित किया गया है?

  • असम
  • पश्चिम बंगाल
  • महाराष्ट्र
  • मणिपुर
सही उत्तर
उत्तर: मणिपुर - भारत के मणिपुर राज्य को हाल ही में वन धन विकास योजना के लिए मॉडल राज्य घोषित किया गया है. यह वन धन विकास योजना राज्य में रहने वाले स्थानीय आदिवासियों के लिए रोजगार का प्रमुख स्रोत सिद्ध हुई है.

भारत और किस देश ने मिलकर हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पहल शुरु की है?

  • जापान
  • अफ्रीका
  • अमेरिका
  • रूस
सही उत्तर
उत्तर: अमेरिका - भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने घोषणा की है की इंडो-यूएस साइंस एंड टेक्नोलॉजी फोरम ने यूएस इंडिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इनिशिएटिव लॉन्च किया है. यह प्लेटफॉर्म एआई इनोवेशन को भी सक्षम करेगा और एआई वर्कफोर्स को विकसित करने के लिए विचारों को साझा करने में मदद करेगा.

21 मार्च को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • अंतर्राष्ट्रीय रंग दिवस
  • विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस
  • विश्व कविता दिवस
  • विश्व कठपुतली दिवस
  • सभी
सही उत्तर
उत्तर: सभी - 21 मार्च को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय रंग दिवस International Colour Day, विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस World Down Syndrome Day, विश्व कविता दिवस World Poetry Day, विश्व कठपुतली दिवस World Puppetry Day मनाया जाता है.

ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में यशस्विनी देसवाल ने भारत के लिए कौन सा मेडल जीता है?

  • गोल्ड मेडल
  • सिल्वर मेडल
  • ब्रोंज़ मेडल
  • इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर
उत्तर: गोल्ड मेडल - भारत की राजधानी दिल्ली में शुरु हुए ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में यशस्विनी देसवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल वुमन्स इवेंट में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता है. जबकि 18 साल के दिव्यांश सिंह ने 10 मीटर एयर रायफल मेन्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

विश्व बैंक ने किस देश की मदद के लिए 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दे दी है?

  • जापान
  • चीन
  • बांग्लादेश
  • मालदीव
सही उत्तर
उत्तर: बांग्लादेश - विश्व बैंक ने हाल ही में बांग्लादेश की मदद के लिए 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दे दी है. यह परियोजना लगभग 2 लाख प्रवासियों को मदद करेगी. इस राशि का उपयोग -आय वाले शहरी युवाओं को सहायता और सेवाएं प्रदान करने के लिए किया जाएगा.
Read Also...  Current Affairs in Hindi - 25 January 2019 GK Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *