Current Affairs 24 March 2018 – Questions and Answers in Hindi

24th March 2018 – Current Affairs GK Questions and Answers Preparation in Hindi with Complete Information

24th मार्च 2018 सामयिकी प्रश्न उत्तर – यहाँ हमने 24th मार्च 2018 भारत और विदेश से सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब हिंदी भाषा व् संछिप्त में प्रकाशित किए है | यहाँ अंकित किए गए सभी करंट अफेयर्स प्रश्न 24th मार्च 2018 के मुख्य समाचारों से लिए गए है जिन्हें हमने प्रश्न व् उत्तर के साथ अंकित किए है| सभी प्रश्न व् उत्तर आने वाली सरकारी व निजी नोकरी व परीक्षाओं (SSC, BANK, Railway, Clerk, PO, UPSC Exam) के लिए आपके लिए महत्वपूर्ण व् सहायक होंगे.


प्रश्न 1. निम्न में से किस कंपनी ने भूषण स्टील के अधिग्रहण की बोली किस कंपनी ने जीती है?
क. एनटीपीसी लिमिटेड
ख. अदानी लिमिटेड
ग. टाटा स्टील लिमिटेड
घ. जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड

Show Answer
सही उत्तर : टाटा स्टील लिमिटेड - टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील ने दावा किया है कि इंसॉल्वेंसी व बैंक्रप्सी कोड (आइबीसी) के तहत भूषण स्टील के अधिग्रहण के उसके प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है।

प्रश्न 2. इनमे से किस भारतीय राजनीती पार्टी ने 17 राज्यों में 59 राज्यसभा सीटों के चुनावों सबसे अधिक मत हासिल किए है?
क. बसपा
ख. कांग्रेस
ग. बीजेपी
घ. आम आदमी पार्टी

Show Answer
सही उत्तर : बीजेपी - राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को जबदस्त सफलता हासिल हुई है. पार्टी के 38 सालों के इतिहास में ये पहला मौका है जब उसके खाते में राज्यसभा की 69 सीटें हैं. लेकिन अभी उसकी अगुवाई में चल रहा गठबंधन एनडीए बहुमत से दूर रहेगा. 245 सदस्यों वाली राज्यसभा में बहुमत के लिए 126 सीटें होनी चाहिए. वहीं कांग्रेस के 4 सदस्य घट गए हैं. अब उसके पास राज्यसभा में 50 सीटें हो गई हैं.

प्रश्न 3. टेस्ला-स्पेसएक्स कंपनी ने किस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के दाता डाटा लीक के चलते अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया?
क. ट्विटर
ख. लिंकदीन
ग. व्हात्सप्प
घ. फेसबुक

Show Answer
सही उत्तर : फेसबुक - 5 करोड़ यूजर्स के डाटा लीक होने के बाद से ही फेसबुक के इस्तेमाल के विरोध में लोगों ने फेसबुक अकाउंट और पेज डिलीट करना शुरू कर दिया है। अब स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने करीब 2.6 मिलियन से ज्यादा लाइक्स और फॉलोवर वाले फेसबुक के ऑफिसियल पेज को डिलीट कर दिया।

प्रश्न 4. निम्नलिखित में से किसे भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया?
क. बिरेंद्र सिंह धोनो
ख. बिपिन रावत
ग. आर बी पंडित
घ. दलबीर सिंह

Show Answer
सही उत्तर : आर.बी पंडित - वाइस एडमिरल आर बी पंडित ने भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट का कार्यभार संभाल लिया।

प्रश्न 5. मिशन बियोंड भारत के किस राज्य में शुरू किया गया ?
क. दिल्ली
ख. मुंबई
ग. पुणे
घ. चेन्नई

Show Answer
सही उत्तर : दिल्ली - इस योजना का उद्देश्य नगरपालिका स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों के स्तर को बेहतर बनाना है.

प्रश्न 6. प्रोफेसर राकेश भटनागर को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय किसके रूप में नियुक्त किया गया है ?
क. अध्यक्ष
ख. कुलपति
ग. सी ई ओ
घ. सह-संस्थापक

Show Answer
सही उत्तर : कुलपति - मानव संसाधन विकास मंत्रालय( एचआरडी) ने आज बताया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राकेश भटनागर को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय( बीएचयू) का कुलपति नियुक्त किया गया. भटनागर साल 2012-2013 तक कुमायूं विश्वविद्यालय के कुलपति थे।

प्रश्न 7. निम्नलिखित देशो में से किस देश ने भी अमेरिका के बाद लोकप्रिय 457 वीज़ा कार्यक्रम समाप्त करने की घोषणा की?
क. चीन
ख. कनाडा
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. यूनाइटेड किंगडम

Show Answer
सही उत्तर : ऑस्ट्रेलिया - ऑस्ट्रेलिया ने भारतीयों द्वारा बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाने वाला नियोक्ता- प्रायोजित 457 वीजा कार्यक्रम समाप्त कर दिया है. इसकी जगह नया सख्त कार्यक्रम लाया गया है जिसमें अंग्रेजी भाषा में उच्च स्तर की दक्षता और उच्च रोजगार कुशलता होना अनिवार्य है.

प्रश्न 8. इनमे से किसने पेरू का नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली?
क. जुआन शेपुट
ख. केइको फुजिमोरी
ग. मार्टिन विजकार्रा
घ. एलन गार्सिया

Show Answer
सही उत्तर : मार्टिन विजकार्रा - पेरू के नए राष्ट्रपति मार्टिन विजकार्रा ने 24 March, 2018 को देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इस दौरान मार्टिन ने सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की प्रतिबद्धता जताई।

प्रश्न 9. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के लिए निम्न में से कोनसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी “लीथियम ऑयन बैटरी ” बनाएगा ?
क. भेल
ख. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
ग. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया
घ. लार्सन एंड टुब्रो

Show Answer
सही उत्तर : भेल - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) ने शुक्रवार को कहा कि प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल यानी भेल) उसके लिए स्पेस ग्रेड का लीथियम आयन सेल्स यानी बैटरी बनाएगी।

प्रश्न 10. निम्न में से भारत के किस बैडमिंटन खिलाडी को ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए भारतीय दल की ध्वजवाहक बनाया गया ?
क. साइना नेहवाल
ख. पीवी. सिंधु
ग. कैरोलिना मरिन
घ. साक्षी मलिक

Show Answer
सही उत्तर : पीवी. सिंधु - भारतीय ओलिंपिक संघ के सूत्रों के अनुसार 2016 रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू को चार अप्रैल को होने वाले उद्घाटन समारोह में यह जिम्मेदारी दी गई है.

हमे उम्मीद है की आपको “24th मार्च 2018 करेंट अफेयर्स (सामयिकी)” के सबाल व् जवाब की संछिप्त व् सटीक सामान्य ज्ञान जानकारी अच्छी तरह से प्राप्त हुई  होगी, यदि फिर भी कुछ ऐसा जो यहाँ प्रकाशित नहीं किया या कुछ इसमें सुधार करना हो तो कृपया हमे आप ईमेल के जरिये बताये.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *