Current Affairs in Hindi – 25 March 2021 Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
GK Quiz on 25th March 2021 in Hindi (25 मार्च 2021 पर प्रश्नोत्तरी)
भारत और विदेश से सम्बंधित ’25 मार्च 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’25 March 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
Current Affairs Quiz on 25th March 2021 in Hindi (25 मार्च 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)
हाल ही में कौन सा राज्य इथेनॉल उत्पादन संवर्धन नीति 2021 को लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है?
- महाराष्ट्र
- बिहार
- केरल
- गुजरात
हाल ही में जारी ग्लोबल होम प्राइस इंडेक्स में भारत 13 स्थान नीचे फिसलकर कौन से स्थान पर आ गया है?
- 56वें स्थान
- 42वें स्थान
- 38वें स्थान
- 25वें स्थान
नागरिक विमानन महानिदेशालय कार्यालय ने हाल ही में कब तक के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की है?
- 2 अप्रैल
- 12 अप्रैल
- 30 अप्रैल
- 15 जून
न्यायाधीश एसए बोबडे ने हाल ही में किसे अपने उत्तराधिकारी के तौर नामित किया है?
- संजीत वर्मा
- सुश्मिला सेन
- एनवी रमना
- रंजना गगोई
निम्न में से किस कंपनी ने COVID-19 वैक्सीन की गोली विकसित करने की घोषणा की है?
- जोहन्सन एंड जोहन्सन
- एनमेडस
- प्रेमास बायोटेक
- इंडसलैंड
इनमे से कौन सा संगठन 25 मार्च को हिरासत में लिए गए और लापता स्टाफ सदस्यों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाता है?
- मूडीज
- संयुक्त राष्ट्र
- युनेस्को
- वर्ल्ड बैंक
आईसीसी के द्वारा जारी वनडे और टी-20 रैंकिंग में कौन सा खिलाडी पहले स्थान पर रहा है?
- विराट कोहली
- रोहित शर्मा
- शिखर धवन
- बाबर आजम
भोपाल के 2 शूटर्स ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और चिंकी यादव ने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में कौन सा मेडल जीता है?
- गोल्ड मेडल
- सिल्वर मेडल
- ब्रोंज़ मेडल
- ग्रीन मेडल