Current Affairs in Hindi – 27 March 2019 Questions and Answers

27 March 2019 Current Affairs GK Quiz in Hindi with Complete Information

भारत और विदेश से सम्बंधित “27 मार्च 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे. प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ‘27 March 2019‘ के मुख्य समाचारों से लिए गए है.


27 मार्च 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. कंज्यूमर गुड्स कंपनी आईटीसी लिमिटेड के मैन्सवियर ब्रैंड जॉन प्लेयर्स को किसने हाल ही में खरीद लिया है?
क. टीसीएस
ख. विप्रो
ग. रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड
घ. आरबीआई

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड - हाल ही में कंज्यूमर गुड्स कंपनी आईटीसी लिमिटेड के मैन्सवियर ब्रैंड जॉन प्लेयर्स को रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड ने खरीद लिया है. इस डील से आरआरएल के रेडिमेड गारमेंट और एसेसरीज पोर्टफोलियो को फैशन और लाइफस्टाइल रिटेल स्पेस में मजबूती मिलेगी.

प्रश्‍न 2. किस कंपनी ने हाल ही में अपना खुद का क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है?
क. फ्लिप्कार्ट
ख. अमेज़न
ग. एपल
घ. अलीबाबा

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. एपल - एपल कंपनी ने हाल ही में अपना खुद का क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. जिसे एपल कार्ड कहा जाता है. एप्पल के द्वारा लांच किया गया कार्ड एक नेक्स्ट जनरेशन क्रेडिट कार्ड है जो कई नए फीचर्स के साथ आता है.

प्रश्‍न 3. भारत में उपभोक्ताओं पर ध्यान देने के मामले में कौन सा ब्रांड नंबर-1 ब्रांड बन गया है?
क. सैमसंग
ख. एप्पल
ग. हीरो मोटोकॉर्प
घ. टाटा

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. सैमसंग - एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ब्रांड भारत में उपभोक्ताओं पर ध्यान देने के मामले में नंबर-1 ब्रांड बन गया है, इसके बाद दुसरे नंबर पर टाटा और एपल तीसरे, हीरो मोटोकॉर्प चौथे और नाइकी पांचवें नंबर पर है.

प्रश्‍न 4. निम्न में से कौन हाल ही में क्रोएशिया, बोलीविया और चिली की राजकीय यात्रा पर गए है?
क. स्मृति ईरानी
ख. राम नाथ कोविंद
ग. प्रकाश जावडेकर
घ. अरुण जेटली

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. राम नाथ कोविंद - राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद हाल ही में क्रोएशिया, बोलीविया और चिली की राजकीय यात्रा पर गए है. वे क्रोएशिया और बोलीविया की यात्रा करने वाले भारत के पहले राष्ट्रपति होंगे. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद इस यात्रा के दौरान व्‍यापार और निवेश पर चर्चा करेंगे.

प्रश्‍न 5. डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए किस बैंक ने एक समिति का गठन किया है?
क. यस बैंक
ख. केनरा बैंक
ग. भारतीय रिज़र्व बैंक
घ. पीएनबी

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. भारतीय रिज़र्व बैंक - नंदन निलेकणी की अध्यक्षता में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक समिति का गठन किया है. यह समिति समिति डिजिटल समावेश को बढ़ावा देने के लिए सुझाव देगी और अपनी बैठक के 90 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.

प्रश्‍न 6. निम्न में से किसने लोकसभा चुनावों में मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए ग्रेफिटी अभियान शुरू किया है?
क. नरेन्द्र मोदी
ख. अरुण जेटली
ग. मोहम्मद इमरान रजा
घ. स्मृति ईरानी

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. मोहम्मद इमरान रजा - हाल ही में लोकसभा चुनावों में मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलैक्टोरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) के तहत ग्रेफिटी अभियान शुरू किया है.

प्रश्‍न 7. सामाजिक उद्यमी नेहा उपाध्याय को अमेरिका की किस यूनिवर्सिटी ने 2019 की वर्ल्ड फेलो चुना है?
क. ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी
ख. वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
ग. टेक्सास यूनिवर्सिटी
घ. येल यूनिवर्सिटी

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. येल यूनिवर्सिटी - अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी ने सामाजिक उद्यमी नेहा उपाध्याय को 2019 की वर्ल्ड फेलो चुना है. येल यूनिवर्सिटी का ग्लोबल लीडरशिप डेवलपमेंट इनीशिएटिव है. जिसके लिए नेहा समेत दुनियाभर से 16 लोग चुने गए हैं.

प्रश्‍न 8. भारत और किस देश के बीच हाल ही में “मित्र शक्ति” नाम का युद्ध अभ्यास का आयोजन किया गया है?
क. इराक
ख. इजरायल
ग. श्री लंका
घ. ओमान

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. श्री लंका - भारत और श्री लंका के बीच हाल ही में मित्र शक्ति नाम का युद्ध अभ्यास का आयोजन किया गया है. इस अभ्यास में भारतीय सेना की ओर से बिहार रेजिमेंट की टुकड़ियाँ हिस्सा ले रहीं हैं। इसमें भारत के 120 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं.

प्रश्‍न 9. किस देश ने हाल ही में अब तक के इतिहास में सबसे तेज़ सुपर कंप्यूटर “ऑरोरा” बनाने की घोषणा की है?
क. जापान
ख. चीन
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. अमेरिका

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. अमेरिका - अमेरिका ने हाल ही में अब तक के इतिहास में सबसे तेज़ सुपर कंप्यूटर "ऑरोरा" बनाने की घोषणा की है. इस सुपरकंप्यूटर को बनाने के लिए इंटेल, यूएस डिपार्टमेंट ऑफ़ एनर्जी तथा क्रे (CRAY) द्वारा समझौता किया गया है.

प्रश्‍न 10. भारत और किस देश की सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास अल नागाह-2019 का समापन हुआ है?
क. इराक
ख. इजरायल
ग. सिंगापुर
घ. ओमान

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. ओमान - हाल ही में भारत और ओमान देश की सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास अल नागाह-2019 का समापन हुआ है. इस समापन समारोह के दौरान भारत की तरफ से ओमान में भारतीय राजदूत मनु महावर और मेजर जनरल एके समनतारा ने हिस्सा लिया था.
Read Also...  31-December-2021 Current Affairs in Hindi
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *