Current Affairs in Hindi – 27 March 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 27th March 2021 in Hindi (27 मार्च 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’27 मार्च 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’27 March 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 27th March 2021 in Hindi (27 मार्च 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


पर्वतारोही रोहताश खिलेरी एवं अनु यादव ने किस सबसे ऊँची चोटी पर 24 घंटे रूकने का रिकॉर्ड बनाया है?

  • के2
  • कंचनजंघा
  • माउंट एवेरस्ट
  • किलिमंजारो
सही उत्तर
उत्तर: किलिमंजारो - पर्वतारोही रोहताश खिलेरी एवं अनु यादव ने हाल ही में अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी किलिमंजारो पर 24 घंटे रूकने का रिकॉर्ड बनाया है. पर्वतारोही रोहताश खिलेरी हिसार के गांव मलापुर निवासी हैं और अनु यादव फतेहाबाद के बुवान गांव की रहने वाली हैं.

हिन्‍दी लेखक प्रोफेसर शरद पगारे को किस वर्ष के व्‍यास सम्‍मान से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है?

  • 2019
  • 2020
  • 2021
  • 2015
सही उत्तर
उत्तर: 2020 - प्रसिद्ध हिन्‍दी लेखक प्रोफेसर शरद पगारे को पाटलीपुत्र की साम्राज्ञी के लिए हाल ही में केके बिड़ला फाउंडेशन की तरफ से वर्ष 2020 के व्‍यास सम्‍मान से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है. उन्हें सम्‍मान के साथ साथ 4 लाख रूपये, प्रशस्तिपत्र और स्‍मृति चिन्‍ह प्रदान किया जायेगा.

केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने हाल ही में किस शहर में ग्राम उजाला योजना की शुरूआत की है?

  • पुणे
  • चेन्नई
  • दिल्ली
  • वाराणसी
सही उत्तर
उत्तर: वाराणसी - केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने हाल ही में वाराणसी में ग्राम उजाला योजना की शुरूआत की है जिसके तहत गांवों में परिवारों को 10 रुपये मूल्य पर उच्च गुणवत्ता के एलईडी बल्ब उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इस योजना के पहले चरण के तहत 5 जिलों के गांवों में 1.50 करोड़ एलईडी बल्बों का वितरण किया जाएगा.

हाल ही में किसने व्हाट्सएप की नई गोपनीयता नीति की जांच का आदेश दिया है?

  • निति आयोग
  • सुप्रीमकोर्ट
  • हाईकोर्ट
  • भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सही उत्तर
उत्तर: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग - भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने हाल ही में व्हाट्सएप की नई गोपनीयता नीति की जांच का आदेश दिया है और 60 दिनों के भीतर एक रिपोर्ट सोपने का आदेश दिया है. व्हाट्सएप ने अपनी नीति अद्यतन करने के बहाने से अपने "शोषणकारी और बहिष्कृत आचरण" के माध्यम से प्रतिस्पर्धा कानून के प्रावधानों का उल्लंघन किया है.

आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के संजीव राजपूत और तेजस्विनी सांवत ने कितने मीटर राइफल थ्री पोजिशन मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है?

  • 10 मीटर
  • 25 मीटर
  • 30 मीटर
  • 50 मीटर
सही उत्तर
उत्तर: 50 मीटर - आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के दिग्गज शूटर संजीव राजपूत और तेजस्विनी सांवत ने हाल ही में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में यूक्रेन के सेरी कुलिश और एना इलिना को 31-29 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

अमेरिका के सीनेट ने किस भारतीय-अमेरिकी को राष्ट्रपति जो बिडेन के सर्जन जनरल के तौर पर नियुक्ति करने के लिए वोट दिया है?

  • डॉ. संजय वर्मा
  • डॉ. संदीप नागर
  • डॉ. विवेक मूर्ति
  • डॉ. संजीत मेहता
सही उत्तर
उत्तर: डॉ. विवेक मूर्ति - अमेरिका के सीनेट ने हाल ही में भारतीय-अमेरिकी डॉ. विवेक मूर्ति को हाल ही में राष्ट्रपति जो बिडेन के सर्जन जनरल के तौर पर नियुक्ति करने के लिए वोट दिया है. उनकी नियुक्ति के लिए अमेरिकी सीनेट ने 57- 43 वोट दिए है. डॉ. विवेक मूर्ति ने पहले बराक ओबामा के प्रशासन में सर्जन जनरल के तौर पर कार्य किया हुआ है.

27 मार्च को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व महिला सुरक्षा दिवस
  • विश्व रंगमंच दिवस
  • विश्व डाक दिवस
सही उत्तर
उत्तर: विश्व रंगमंच दिवस - 27 मार्च को विश्वभर में विश्व रंगमंच दिवस (World/International Theatre Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगो को थिएटर को लेकर जागरुकता लाना और थिएटर की अहमियत याद दिलाना है.

निम्न में से किस देश ने हाल ही में 18 देशों के 38 उपग्रहों को सफलतापूर्वक लांच किया है?

  • जापान
  • चीन
  • रूस
  • ऑस्ट्रेलिया
सही उत्तर
उत्तर: रूस - रूस ने हाल ही में दक्षिण कोरिया, जापान, कनाडा, सऊदी अरब, जर्मनी, इटली और ब्राजील सहित 18 देशों 38 उपग्रहों को सफलतापूर्वक लांच किया है. लांच किये गए उपग्रहों में से एक "चैलेंज -1" है जो की ट्यूनीशिया में बनाया गया पहला उपग्रह था.
Read Also...  Current Affairs in Hindi - 12 November 2018 GK Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *