Current Affairs in Hindi – 28 March 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’28 मार्च 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’28 March 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 28th March 2020 In Hindi (28 मार्च 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. जी20 सम्मलेन में भारत, चीन, अमेरिका सहित कई देशों को कोरोना से लड़ने के लिए कितने अरब डॉलर का राहत पैकेज दिया गया है?
क. 2000 अरब डॉलर
ख. 5000 अरब डॉलर
ग. 8000 अरब डॉलर
घ. 12000 अरब डॉलर

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 5000 अरब डॉलर - जी20 सम्मलेन में सभी नेताओ ने भारत, चीन, अमेरिका सहित कई देशों को कोरोना से लड़ने के लिए 5000 अरब डॉलर का राहत पैकेज दिया गया है. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सऊदी अरब के सुल्तान किंग सलमान की अध्यक्षता में जी20 देशों की आपातकालीन बैठक आयोजित की गयी थी.

प्रश्न 2. निम्न मे से किस पुरस्कार से सम्मानित धनी प्रसिद्ध चित्रकार, मूर्तिकार, लेखक सतीश गुजराल का निधन हो गया है?
क. पदम्श्री
ख. पदम् भूषण
ग. पद्म विभूषण
घ. भारत रतन

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. पद्म विभूषण - भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के छोटे भाई और पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित धनी प्रसिद्ध चित्रकार, मूर्तिकार, लेखक सतीश गुजराल का हाल ही में 94 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें कला के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए 1999 में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

प्रश्न 3. ब्रह्माकुमारी संस्थान की प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
क. 82 वर्ष
ख. 94 वर्ष
ग. 104 वर्ष
घ. 115 वर्ष

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 104 वर्ष - ब्रह्माकुमारी संस्थान की प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी का हाल ही में 104 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने 140 देशों में फैले अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्थान का संचालन किया है. उन्होंने नारी शक्ति को आगे बढ़ाते हुए 46 हजार बहनों को तैयार किया है.

प्रश्न 4. सीबीएसई बोर्ड ने एफिलिएशन के लिए स्कूल एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ाकर ____ कर दी है?
क. 30 मार्च
ख. 30 अप्रैल
ग. 30 मई
घ. 30 जून

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 30 अप्रैल - कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने हाल ही में स्कूल एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है. इसके लिए स्कूलों को कोई लेट फीस नहीं देनी होगी.

प्रश्न 5. भारतीय वैज्ञानिकों ने उच्च प्रोटीन वाले बायो फोर्टीफाइड ___ की किस्म विकसित की है?
क. चावल
ख. तेल
ग. गेंहू
घ. दाल

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. गेंहू - भारतीय वैज्ञानिकों ने उच्च प्रोटीन वाले बायो फोर्टीफाइड गेंहू की किस्म (एमएसीएस 4028) विकसित की है. इस गेहूं की किस्म में लगभग 14.7% ज्यादा उच्च प्रोटीन है. और जिंक 40.3 पीपीएम है.

प्रश्न 6. कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में किसी न किसी तरह आए लोगो को ट्रेस करने के लिए देहरादून और हरिद्वार कितने सेटेलाइट कंट्रोल रूम बनाए गए हैं?
क. 2 सेटेलाइट कंट्रोल रूम
ख. 4 सेटेलाइट कंट्रोल रूम
ग. 6 सेटेलाइट कंट्रोल रूम
घ. 10 सेटेलाइट कंट्रोल रूम

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. 2 सेटेलाइट कंट्रोल रूम - कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में किसी न किसी तरह आए लोगो को ट्रेस करने के लिए देहरादून और हरिद्वार 2 सेटेलाइट कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. ये दोनों कंट्रोल रूम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यालय में स्थापित किये गए है.

प्रश्न 7. भारत के किस शहर के डब्‍ल्यूआईएचजी के वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि अन्य हिमालयी क्षेत्रों की तुलना में सिक्किम के ग्लेशियर बड़े पैमाने पर पिघल रहे हैं?
क. पुणे
ख. दिल्ली
ग. खडगपुर
घ. देहरादून

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. देहरादून - भारत के देहरादून के डब्‍ल्यूआईएचजी यानी वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि अन्य हिमालयी क्षेत्रों की तुलना में सिक्किम के ग्लेशियर बड़े पैमाने पर पिघल रहे हैं. इन ग्लेशियर में हो रहे बदलावों का प्रमुख कारण गर्मियों के तापमान में वृद्धि है.

प्रश्न 8. कोविड-19 पर स्टार्टअप के जरिये तकनीकी मैपिंग के लिए किसने टास्क फोर्स का गठन किया है?
क. बीसीसीआई
ख. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
ग. केंद्र सरकार
घ. निति आयोग

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग - कोविड-19 पर स्टार्टअप के जरिये तकनीकी मैपिंग के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने टास्क फोर्स का गठन किया है. साथ ही नए और विकसित किए सॉल्यूसंस अधिक प्रासंगिक हैं.

प्रश्न 9. निम्न में से पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 50 लाख रुपये की सहायता राशि दी है?
क. रोहित शर्मा
ख. विराट कोहली
ग. सचिन तेंदुलकर
घ. कपिल देव

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. सचिन तेंदुलकर - पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 50 लाख रुपये की सहायता राशि दी है. वे कई सामाजिक संस्थाओं और चैरिटी से जुड़ें है. उनसे पहले इरफान और यूसुफ ने बड़ौदा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को 4000 फेस मास्क दान किए हैं.

प्रश्न 10. अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ और किस फुटबॉल महासंघ ने खिलाड़ी अब्दुलकादिर मोहम्मद फराह की कोरोनावायरस से मौत की पुष्टि की है?
क. मेनचेस्टर फुटबॉल महासंघ
ख. यूनोवा फुटबॉल महासंघ
ग. सोमाली फुटबॉल महासंघ
घ. एफओ फुटबॉल महासंघ

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. सोमाली फुटबॉल महासंघ - अफ्रीकी और सोमाली फुटबॉल परिसंघ ने खिलाड़ी अब्दुलकादिर मोहम्मद फराह की कोरोनावायरस से मौत की पुष्टि की है. वे 59 साल की उम्र के थे. वह सोमालिया सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय में सलाहाकार के तौर पर कार्यरत थे.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *