Current Affairs in Hindi – 28 March 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 28th March 2021 in Hindi (28 मार्च 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’28 मार्च 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’28 March 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 28th March 2021 in Hindi (28 मार्च 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


इसोबर इंडिया और मार्क्स एंड स्पेंसर ने हाल ही में किस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अभियान शुरू किया है?

  • एड्स
  • ब्रेस्ट कैंसर
  • टीबी
  • कोरोना वायरस
सही उत्तर
उत्तर: ब्रेस्ट कैंसर - इसोबर इंडिया और मार्क्स एंड स्पेंसर ने हाल ही में ब्रांड और चैरिटी पार्टनर Women's Cancer Initiative के साथ मिलकर एक ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान के सेंटर में ब्रा पट्टियों का एक अनूठा सेट है, जिसे स्ट्रैप्स दैट रिमाइंड नाम दिया गया है.

नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने हाल ही में किस ग्रह के ऊपर से गुजरने वाले पृथ्वी जैसे बादलों की आश्चर्यजनक वीडियो फुटेज भेजी है?

  • बुध ग्रह
  • मंगल ग्रह
  • शुक्र ग्रह
  • शनि ग्रह
सही उत्तर
उत्तर: मंगल ग्रह - नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने हाल ही में मंगल ग्रह के ऊपर से गुजरने वाले पृथ्वी जैसे बादलों की आश्चर्यजनक वीडियो फुटेज भेजी है. नासा का यह क्यूरियोसिटी रोवर अगस्त, 2012 में लाल ग्रह पर उतरा था. विशेषज्ञों के मुताबिक, लाल ग्रह के बादल वहां के अलग वायुमंडल के कारण पृथ्वी के बादलों से पूरी तरह अलग हैं.

अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) सूचकांक के वार्षिक संस्करण में भारत कौन से स्थान पर रहा है?

  • 20वें स्थान
  • 25वें स्थान
  • 40वें स्थान
  • 45वें स्थान
सही उत्तर
उत्तर: 40वें स्थान - हाल ही में यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स ग्लोबल इनोवेशन पॉलिसी सेंटर के द्वारा जारी अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) सूचकांक के वार्षिक संस्करण में भारत 40वें स्थान पर रहा है. भारत 9वे बौद्धिक संपदा सूचकांक में 53 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में 40वें स्थान पर था.

केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजयराघवन का कार्यकाल कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया है?

  • 1 वर्ष
  • 2 वर्ष
  • 3 वर्ष
  • 4 वर्ष
सही उत्तर
उत्तर: 1 वर्ष - केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजयराघवन का कार्यकाल 1 वर्ष के लिए बढ़ा दिया है. उन्हें वर्ष 2018 में जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद नियुक्त किया गया था उनका अनुबंध 2 अप्रैल को समाप्त होने वाला था.

डब्ल्यूडब्ल्यूई के मुताबिक, किस भारतीय रेसलर को हॉल ऑफ फेम 2021 में शामिल किये जाने की घोषणा की गयी है?

  • सुशिल कुमार
  • दिलीप सिंह राणा
  • गीता फोघट
  • बबिता फोघाट
सही उत्तर
उत्तर: दिलीप सिंह राणा - डब्ल्यूडब्ल्यूई के मुताबिक, भारतीय रेसलर दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली को हाल ही में हॉल ऑफ फेम 2021 में शामिल किये जाने की घोषणा की गयी है. उन्होंने वर्ष 2006 के अप्रैल में स्मैकडाउन में एंट्री की थी.

इनमे से कौन सा देश हाल ही में गर्भपात के शिकार हुए कर्मचारीयों को पेड लीव देने वाला विश्व का दूसरा देश बन गया है?

  • अमेरिका
  • रूस
  • न्यूजीलैंड
  • ऑस्ट्रेलिया
सही उत्तर
उत्तर: न्यूजीलैंड - हाल ही में न्यूजीलैंड देशं किसी भी स्थिति में गर्भपात के शिकार हुए कर्मचारीयों को पेड लीव देने वाला विश्व का दूसरा देश बन गया है. हाल ही में देश की सांसदों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिस कानून के तहत गर्भपात होने परकर्मचारीयों को 3 दिन का अवकाश दिया जायेगा.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कितने हजार रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए है?

  • 5 हजार
  • 10 हजार
  • 15 हजार
  • 20 हजार
सही उत्तर
उत्तर: 10 हजार - भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10 हजार रन बनाने वाले वनडे इतिहास के दूसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए है. जबकि साथ ही ऋषभ पंत ने एक पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से 75+ रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.

निम्न में से किस देश में वर्ष 2022 में विश्व की पहली शिप टनल/जहाज सुरंग का निर्माण शुरु करने की घोषणा है?

  • जापान
  • चीन
  • नॉर्वे
  • मालदीव
सही उत्तर
उत्तर: नॉर्वे - नॉर्वे ने हाल ही में वर्ष 2022 में विश्व की पहली शिप टनल/जहाज सुरंग का निर्माण शुरु करने की घोषणा की है. इस सुरंग का काम वर्ष, 2025-26 तक पूरा होने की उम्मीद है. देश के स्टैडहाइव प्रायद्वीप में पहाड़ों के नीचे स्टैड शिप टनल बनाने की योजना है. यह सुरंग 1,700 मीटर लंबी, 37 मीटर ऊंची और 26.5 मीटर चौड़ी होगी.

Current Affairs in Hindi – 27 March 2021

Read Also...  13 June 2021 Current Affairs
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *