Current Affairs in Hindi – 03 March 2019 Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
03 March 2019 Current Affairs GK Quiz in Hindi with Complete Information
भारत और विदेश से सम्बंधित “03 मार्च 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे. प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ‘03 March 2019‘ के मुख्य समाचारों से लिए गए है. Daily Current Affairs in Hindi and Questions with Answer for SSC, Bank, Railway, UPSC Exams
03 मार्च 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
प्रश्न 1. मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने हाल ही में कौन सी योजना के लिए वित्तीय मदद को मंजूरी दे दी है?
क. प्रधानमंत्री जी-वन योजना
ख. जिज्ञासा योजना
ग. आयुष्मान भारत योजना
घ. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
प्रश्न 2. देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण और उपयोग को बढ़ावा देने के लिए किसने फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी है?
क. राज्यसभा
ख. लोकसभा
ग. सुप्रीमकोर्ट
घ. केन्द्रीय मंत्रिमंडल
प्रश्न 3. देश को सॉफ्टवेयर उत्पाद विकास का प्रमुख केंद्र बनाने के उद्देश्य से किसने राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर उत्पाद नीति को मंजूरी दे दी है?
क. केंद्रीय मंत्रिमंडल
ख. सुप्रीमकोर्ट
ग. हाईकोर्ट
घ. निति आयोग
जरूर पढ़ें:- जानिये 3 मार्च के इतिहास के बारे में भारत और विश्व में क्या-क्या हुआ था.
प्रश्न 4. भारत सरकार और किसने मुंबई मेट्रो रेल परियोजना के लिए ऋण समझौता किया है?
क. निति आयोग
ग. एचआरडी
ग. एडीबी
घ. आरबीआई
प्रश्न 5. भारत में सिग्नलचिप” के द्वारा बनायीं गयी पहली स्वदेशी तकनीक से निर्मित सेमिकंडक्टर चिप्स को हाल ही में किसने जारी किया है?
क. निर्मला सीतारमण
ख. अरूणा सुंदरराजन
ग. स्मृति ईरानी
घ. नरेंद्र मोदी
प्रश्न 6. 3 वर्षों के लिए हाल ही में किसने यस बैंक के एमडी और सीईओ का पद संभाला है?
क. संदीप शर्मा
ख. सुदीप त्यागी
ग. राना कपूर
घ. रवनीत गिल
प्रश्न 7. निम्न में से किसने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सऊदी अरब, मालदीव और बहरीन देश के विदेश मंत्रियों से द्विपक्षीय वार्ता की है?
क. नरेन्द्र मोदी
ख. अरुण जेटली
ग. सुषमा स्वराज
घ. रामनाथ कोविंद
प्रश्न 8. हाल ही में कौन सी क्रिकेट टीम टेस्ट में एक पारी में 700 से ज्यादा रन बनाने वाली 7वीं टीम बन गयी है?
क. बांग्लादेश क्रिकेट टीम
ख. भारतीय क्रिकेट टीम
ग. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
घ. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
प्रश्न 9. आईएएएफ के द्वारा जारी की गयी वर्ल्ड रैंकिंग में कौन सा भारतीय एथलीट टॉप-10 में शामिल होने वाला एकमात्र भारतीय हैं?
क. दुति चन्द्र
ख. नीरज चोपड़ा
ग. हिमा दास
घ. लोगनाथन सुरिया
प्रश्न 10. किस देश ने दुनिया की पहली लेटी हुई गगनचुंबी इमारत बनायीं है जिसकी लागत 27 हजार करोड़ रुपये है?
क. अमेरिका
ख. चीन
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. फ्रांस