Current Affairs in Hindi – 3 March 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘3 मार्च 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘3 March 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 3rd March 2020 In Hindi (3 मार्च 2020 पर प्रश्नोत्तरी)

प्रश्‍न 1. इसरो ने 5 मार्च को किस स्पेस सेंटर से जियो इमेजिंग सैटेलाइट यानी जीसैट-1 को लांच करने की घोषणा की है?
क. अब्दुल कलाम स्पेस सेंटर
ख. विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर
ग. सतीश धवन स्पेस सेंटर
घ. श्री रामानुजन स्पेस सेंटर

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने हाल ही में 5 मार्च को किस स्पेस सेंटर से जियो इमेजिंग सैटेलाइट यानी जीसैट-1 को लांच करने की घोषणा की है. इस जियो इमेजिंग सैटेलाइट को जीएसएलवी एफ-10 रॉकेट से लांच किया जायेगा.

प्रश्‍न 2. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने किस राज्य में एक राष्ट्रीय अभियान ‘सुपोषित माँ अभियान’ की शुरुआत की है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. पंजाब
घ. राजस्थान

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. राजस्थान - राजस्थान के कोटा में हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भारत को कुपोषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से एक राष्ट्रीय अभियान ‘सुपोषित माँ अभियान’ की शुरुआत की है. यह अभियान देश में किशोरियों और गर्भवती महिलाओं का के लिए लाभकारी होगा.

प्रश्‍न 3. हाल ही में किसने विमान में उड़ान के दौरान वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट सेवाओं के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. महाराष्ट्र हाईकोर्ट
ग. पंजाब हाईकोर्ट
घ. नागरिक उड्डयन मंत्रालय

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. नागरिक उड्डयन मंत्रालय - नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हाल ही में विमान में उड़ान के दौरान वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट सेवाओं के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है. इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अधिसूचना जारी करते हुए विमान अधिनियम, 1937 में बदलाव किया है.

प्रश्‍न 4. 3 मार्च को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. विश्व वन्यजीव दिवस
ख. विश्व महिला दिवस
ग. विश्व पुरुष दिवस
घ. विश्व डाक दिवस

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. विश्व वन्यजीव दिवस - विश्वभर में 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) मनाया जाता है.

प्रश्‍न 5. पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह खुल्लर का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
क. 66 वर्ष
ख. 77 वर्ष
ग. 88 वर्ष
घ. 95 वर्ष

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 77 वर्ष - पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह खुल्लर का हाल ही में 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वे दो बार ओलंपिक पदक विजेता टीम के सदस्य रहे है. उनका जन्म 08 अगस्त 1942 को हुआ था.

प्रश्‍न 6. निम्न में से किस द्वारा हाल ही में महिलाओं और लड़कियों के प्रति भेदभाव को समाप्त करने के लिए “विश्व शून्य भेदभाव दिवस मनाया गया है?
क. केंद्र सरकार
ख. सुप्रीमकोर्ट
ग. यूनेस्को
घ. संयुक्त राष्ट्र

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. संयुक्त राष्ट्र - संयुक्त राष्ट्र के द्वारा हाल ही में महिलाओं और लड़कियों के प्रति भेदभाव को समाप्त करने के लिए "विश्व शून्य भेदभाव दिवस मनाया गया है. जिसका उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है.

प्रश्‍न 7. एल-क्लासिको में विनिसियस जूनियर किस खिलाडी का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है?
क. लियोनेल मेस्सी
ख. क्रिस्तायानो रोनाल्डो
ग. जेम्स कैमरून
घ. सुनील छेत्री

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. लियोनेल मेस्सी - एल-क्लासिको में विनिसियस जूनियर, लियोनेल मेस्सी का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है. विनिसियस जूनियर ने हाल ही में 19 साल 233 दिन की उम्र में गोल किया है इससे पहले 2007 में मेसी ने मार्च 19 साल 259 दिन की उम्र में गोल किया था.

प्रश्‍न 8. कोरोना वायरस की वजह से किस देश में होने वाले अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट को रद्द करके अप्रैल की जगह अब सितंबर में करने का फैसला किया गया है?
क. चीन
ख. ईरान
ग. ईराक
घ. मलेशिया

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. मलेशिया - मलेशिया में अप्रैल में होने वाले अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट को कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे की वजह से रद्द करके अब सितंबर में करने का फैसला किया गया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 11 से 18 अप्रैल तक होना था

प्रश्‍न 9. भारत के सुनील शर्मा ने कितने किलोमीटर के स्टेडियम रन में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है?
क. 50 किलोमीटर
ख. 100 किलोमीटर
ग. 150 किलोमीटर
घ. 200 किलोमीटर

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 100 किलोमीटर - भारत के सुनील शर्मा ने हाल ही में 100 किलोमीटर के स्टेडियम रन में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने की रेस को 8 घंटे 2 मिनट में पूरा कर लिया है. 12 सितंबर को यूरोप के नीदरलैंड में 100 मीटर के स्टेडियम की वर्ल्ड चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी.

प्रश्‍न 10. निम्न में से किस देश की अयातुल्ला अली खुमैनी के सलाहकार मोहम्मद मीरमोहम्मदी की कोरोनावायरस से मौत हो गई है?
क. जापान
ख. चीन
ग. ईरान
घ. इराक

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. ईरान - ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खुमैनी के सलाहकार मोहम्मद मीरमोहम्मदी की कोरोनावायरस से मौत हो गई है. वे 71 साल के थे. साथ ही मीर मोहम्मदी एक्सपेडिशिएंसी डिस्क्रिमिनेशन काउंसिल के सदस्य थे.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *