Current Affairs in Hindi – 30 March 2019 Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
30 March 2019 Current Affairs GK Quiz in Hindi with Complete Information
भारत और विदेश से सम्बंधित “30 मार्च 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे. प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ‘30 March 2019‘ के मुख्य समाचारों से लिए गए है.
30 मार्च 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
प्रश्न 1. ओपन सिग्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 4G उपलब्धता के मामले में कौन सा शहर पहले स्थान पर रहा है?
क. दिल्ल्ली
ख. गोवा
ग. इंदोर
घ. धनबाद
प्रश्न 2. किस बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है?
क. शिल्पा शेट्टी
ख. उर्मिला मातोंडकर
ग. सेलिना जेटली
घ. सुष्मिता सेन
प्रश्न 3. निम्न में से कौन सी मोटर्स कंपनी लाइट व्हीकल की सबसे ज्यादा एक मिलियन बिक्री करने वाली पहली कार निर्माता कंपनी बन गई है?
क. हीरो मोटर्स
ख. हौंडा मोटर्स
ग. हुंडई मोटर्स
घ. टाटा मोटर्स
प्रश्न 4. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के कर्मचारी अखिलेश कुमार को 17वीं नैशनल पैरा वेट लिफ्टिंग में कौन सा मेडल जीतने पर सम्मानित किया गया है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. गोल्ड और सिल्वर दोनों
प्रश्न 5. रूसी अंतरिक्ष यात्री वालेरी बाइकोव्स्की का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
क. 75 वर्ष
ख. 82 वर्ष
ग. 85 वर्ष
घ. 92 वर्ष
प्रश्न 6. 12वीं एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप में महिला निशानेबाज मनु भाकर ने कितने मीटर एयर पिस्टल इवेंट का गोल्ड मेडल जीता है?
क. 5 मीटर
ख. 10 मीटर
ग. 15 मीटर
घ. 20 मीटर
प्रश्न 7. 12वीं एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप में निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने कितने मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता है?
क. 5 मीटर
ख. 10 मीटर
ग. 15 मीटर
घ. 20 मीटर
प्रश्न 8. 46 वर्ष के पूर्व फुटबॉलर________ को फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड का फुलटाइम मैनेजर नियुक्त किया गया है?
क. सोना चौधरी
ख. गौस मोहम्मद
ग. ओले गनर सोल्सकेयर
घ. इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 9. चीन के राज्य परिषद सूचना कार्यालय ने __________ में लोकतांत्रिक सुधार पर श्वेत पत्र जारी किया?
क. तिब्बत
ख. युनान
ग. फुजियन
घ. तिब्बत
प्रश्न 10. माउंट मकालू के लिए _______ भारतीय सेना पर्वतारोहण अभियान को महानिदेशक सैन्य प्रशिक्षण ने झंडी दिखाकर रवाना किया है?
क. पहली
ख. दूसरी
ग. तीसरी
घ. चौथी