Current Affairs in Hindi – 04 March 2019 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
04 March 2019 Current Affairs GK Quiz in Hindi with Complete Information
भारत और विदेश से सम्बंधित “04 मार्च 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे. प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ‘04 March 2019‘ के मुख्य समाचारों से लिए गए है. Daily Current Affairs in Hindi and Questions with Answer for SSC, Bank, Railway, UPSC Exams
04 मार्च 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
प्रश्न 1. कन्या सुमंगला योजना के तहत किस राज्य सरकार ने 1 अप्रैल से पैदा होने वाली बेटियों को स्नातक में दाखिला लेने तक 15000 रुपये की धनराशि देने का फैसला किया है?
क. दिल्ली सरकार
ख. युपी सरकार
ग. केरल सरकार
घ. पंजाब सरकार
प्रश्न 2. वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार को किसने शहर में 1,000 लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसों को चलाने के लिए मंजूरी दे दी है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. हाईकोर्ट
ग. दिल्ली कैबिनेट
घ. लोकसभा
प्रश्न 3. पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त ________ को आर्थिक अपराध राज्य निदेशालय और एसटीएफ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है?
क. राजीव कुमार
ख. राजीव शुक्ला
ग. संदीप शर्मा
घ. रविन्द्र शर्मा
प्रश्न 4. दिल्ली के धौलाकुआं मेट्रो स्टेशन के पास बनाये गये फ्लाईओवर का हाल ही में किसने उद्घाटन किया है?
क. नरेन्द्र मोदी
ख. नितिन गडकरी
ग. अरविन्द केजरीवाल
घ. राजनाथ सिंह
प्रश्न 5. नई राष्ट्रीय खनिज नीति अधिक प्रभावी नियमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किसने “राष्ट्रीय खनिज नीति 2019” को मंजूरी दे दी है?
क. निति आयोग
ख. केंद्रीय मंत्रिमंडल
ग. लोकसभा
घ. सुप्रीमकोर्ट
प्रश्न 6. जींस डाइंग की अवैध इकाइयों पर कार्रवाई करने में असफल रही डीपीसीसी पर किसने 5 लाख का जुर्माना लगाया है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. हाईकोर्ट
ग. एनजीटी
घ. निति आयोग
प्रश्न 7. स्टीफानोस सितसिपास को हराकर किस खिलाडी ने दुबई टेनिस चैम्पियनशिप जीत ली है और साथ ही उन्होंने अपने करियर में 100वीं बार एटीपी खिताब जीता है?
क. नोवाक जोकोविच
ख. राफेल नडाल
ग. रोजर फेडरर
घ. सरेना विलियम
प्रश्न 8. टीम इंडिया के किस पूर्व क्रिकेटर खिलाडी को हाल ही में फिर से आईसीसी क्रिकेट समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
क. राहुल द्रविड़
ख. वी.वी.एस लक्ष्मण
ग. अनिल कुंबले
घ. हर्षा भोगले
प्रश्न 9. वर्ल्ड ट्रैक साइक्लिंग चैम्पियनशिप में इटली के फिलिपो गेना ने इंडिविजुअल परस्यूट का कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. सिल्वर और ब्रोंज दोनों
प्रश्न 10. डेन कोलोव-निकोला पेट्रोव इंटरनेशनल मीट में भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया और पूजा ढांडा ने कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. सिल्वर और ब्रोंज दोनों