Current Affairs in Hindi – 6 March 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘6 मार्च 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘6 March 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 6th March 2020 In Hindi (6 मार्च 2020 पर प्रश्नोत्तरी)

प्रश्‍न 1. राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में कितने श्रेष्‍ठ कलाकारों को राष्‍ट्रपति ने 61वें वार्षिक ललित कला अकादमी पुरस्‍कार से सम्मानित किया है?
क. 5 श्रेष्‍ठ कलाकारों
ख. 10 श्रेष्‍ठ कलाकारों
ग. 15 श्रेष्‍ठ कलाकारों
घ. 20 श्रेष्‍ठ कलाकारों

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 15 श्रेष्‍ठ कलाकारों - राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 15 श्रेष्‍ठ कलाकारों को 61वें वार्षिक ललित कला अकादमी पुरस्‍कार से सम्मानित किया है. ललित कला अकादमी ने कला को बढ़ावा देने के लिए कलाकारों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया है.

प्रश्‍न 2. केंद्र सरकार ने इनमे से किसे नया वित्त सचिव नियुक्त किया है?
क. संजय वर्मा
ख. विजय नांगल
ग. संजीव त्यागी
घ. अजय भूषण पांडे

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. अजय भूषण पांडे - केंद्र सरकार ने हाल ही में अजय भूषण पांडे को नया वित्त सचिव नियुक्त किया है. वे वित्त सचिव राजीव कुमार की जगह स्थान लेंगे. वे अभी 18 फरवरी 2020 को सेवानिवृत्त हुए थे.

प्रश्‍न 3. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए _____ सरकार ने टास्क फोर्स का गठन करने की घोषणा की है?
क. दिल्ली सरकार
ख. पंजाब सरकार
ग. झारखण्ड सरकार
घ. गुजरात सरकार

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. दिल्ली सरकार - कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टास्क फोर्स का गठन करने की घोषणा की है. जिसमे कई एजेंसियों, विभागों और निगमों के सदस्य शामिल हैं.

प्रश्‍न 4. भारत के किस शहर में वर्ष 2023 में भारत इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी की मेंबर्स मीटिंग का आयोजन किया जायेगा?
क. दिल्ली
ख. मुंबई
ग. कोलकाता
घ. चेन्नई

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. मुंबई - 40 वर्ष के वर्ष के बाद भारत में 2023 में भारत में इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी की मेंबर्स मीटिंग का आयोजन किया जायेगा. वर्ष 1983 के बाद इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी का योजना किया जायेगा.

प्रश्‍न 5. बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने किस पूर्व स्पिनर को टीम इंडिया का नया चीफ सिलेक्टर चुना है?
क. श्री वेंकटेश
ख. सुनील जोशी
ग. संजय मेहता
घ. सुमित त्यागी

सही उत्तर देखे
उत्तर: सुनील जोशी - बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने हाल ही में 15 टेस्ट मैच खेलने वाले सुनील जोशी को टीम इंडिया का नया चीफ सिलेक्टर चुना है. चयन किये जाने वाले लोगो की सूची में 3 टेस्ट खेलने वाले हरविंदर सिंह भी समिति का हिस्सा होंगे.

प्रश्‍न 6. देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी बॉम्बे और _____ दुनियाभर के टॉप 50 इंजीनियरिंग कॉलेजों में शामिल हुए है?
क. आईआईटी दिल्ली
ख. आईआईटी मद्रास
ग. आईआईटी खडगपुर
घ. आईआईटी चेन्नई

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. आईआईटी दिल्ली - देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली दुनियाभर के टॉप 50 इंजीनियरिंग कॉलेजों में शामिल हुए है. हाल ही में जारी क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे 44वे और आईआईटी दिल्ली 47वें स्थान पर है.

प्रश्‍न 7. कोरोनोवायरस से निपटने के लिए वर्ल्ड बैंक ने कितने अरब डॉलर की सहायता देने की घोषणा की है?
क. 2 अरब डॉलर
ख. 5 अरब डॉलर
ग. 12 अरब डॉलर
घ. 25 अरब डॉलर

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 12 अरब डॉलर - चीन, इटली और दक्षिण कोरिया में फैले कोरोनोवायरस से निपटने के लिए वर्ल्ड बैंक ने 12 अरब डॉलर की सहायता देने की घोषणा की है. विश्व बैंक ने कहा है की यह राशि ख़ासतौर पर विश्वभर में गरीबो के लिए लिए दी गयी है.

प्रश्‍न 8. वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के कायरन पोलार्ड हाल ही में कितने टी-20 मैच खेलने वाली दुनिया के पहले खिलाडी बन गए है?
क. 200 टी-20 मैच
ख. 300 टी-20 मैच
ग. 400 टी-20 मैच
घ. 500 टी-20 मैच

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 500 टी-20 मैच - वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड हाल ही में 500 टी-20 मैच खेलने वाली दुनिया के पहले खिलाडी बन गए है. टी-20 मैच में उन्होंने 7000 रन और 250 विकेट लिए है. साथ ही वह अब 17 अलग-अलग टीमों के लिए टी20 मैच खेल चुके हैं.

प्रश्‍न 9. निम्न में से कौन सा गेंदबाज रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गया है?
क. प्रवीण कुमार
ख. जयदेव उनादकट
ग. आर पी सिंह
घ. इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. जयदेव उनादकट - जयदेव उनादकट हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए है. उन्होंने हाल ही में गुजरात के खिलाफ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 7 विकेट लिए है.

प्रश्‍न 10. हाल ही में किस देश की सरकार ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए अपने सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद करने की घोषणा की है?
क. भारत सरकार
ख. ऑस्ट्रेलिया सरकार
ग. पाकिस्तान सरकार
घ. इटली सरकार

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. इटली सरकार - इटली सरकार ने हाल ही में कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए अपने सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद करने की घोषणा की है. पिछले 24 घंटो में कुल 28 लोगो की मौत कोरोनावायरस से हो चुकी है.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *