Current Affairs in Hindi – 7 March 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 7th March 2021 in Hindi (7 मार्च 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘7 मार्च 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘7 March 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 7th March 2021 in Hindi (7 मार्च 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


हाल ही में किस कैबिनेट के राज्य के बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन को मंजूरी दे दी है?

  • दिल्ली कैबिनेट
  • मुंबई कैबिनेट
  • कोलकाता कैबिनेट
  • चेन्नई कैबिनेट
सही उत्तर
उत्तर: दिल्ली कैबिनेट - दिल्ली कैबिनेट में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने हाल ही में दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन को मंजूरी दे दी है जिसमे 2021-22 के एकैडमिक ईयर में दिल्ली के 20-25 स्कूलों में इसमें शामिल किया जाएगा. सरकार ने पिछले वर्ष राज्य शिक्षा बोर्ड के गठन और पाठ्यक्रम सुधारों के लिए योजना एवं रूपरेखा तैयार करने के लिए दो समितियों का गठन किया था.

इनमे से किस जानी-मानी होस्ट को हाल ही में मिसेज इंडिया गुजराती 2015 से सम्मानित किया गया है?

  • सुमन मेहता
  • कनिका कपूर
  • अन्नयेशा ठक्कर
  • ज्योति ठाकुर
सही उत्तर
उत्तर: अन्नयेशा ठक्कर - जानी-मानी होस्ट अन्नयेशा ठक्कर को हाल ही में मिसेज इंडिया गुजराती 2015 से सम्मानित किया गया है. उन्हें दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों (मोस्ट सक्सेसफुल एमसी ऑफ द ईयर गोल्ड और मोस्ट सक्सेसफुल आर्टिस्ट ऑफ द ईयर - सिल्वर) से सम्मानित किया गया है। ये पुरस्कार उन्हें इवेंट एंड इंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन, इंडिया की ओर से मिले हैं.

भारत और अमेरिका के शोधकर्ताओं ने हाल ही में झाड़ी मेंढकों की कितनी नई प्रजातियों की खोज की है?

  • दो
  • तीन
  • चार
  • पांच
सही उत्तर
उत्तर: पांच - भारत और अमेरिका के शोधकर्ताओं ने हाल ही में पश्चिमी घाटों से झाड़ी मेंढकों की 5 नई प्रजातियों की खोज की है. मेंढकों की पांच प्रजातियाँ Rhacophoridae परिवार से संबंधित हैं.

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने डीन एल्गर को किस क्रिकेट फॉर्मेट की टीम का नया कप्तान बनाया है?

  • टी-20 टीम
  • वनडे टीम
  • टेस्ट टीम
  • इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर
उत्तर: टेस्ट टीम - दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने डीन एल्गर को हाल ही में टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया है. साथ ही टेम्बा बावुमा को अपने सीमित ओवरों के कप्तान के रूप में नामित किया है.

डॉ. हर्षवर्धन ने हाल ही में किस शहर में आईसीएमआर-एनजेआईएल और ओएमडी, में नए अनुसंधान भवन “देसिकन भवन” का उद्घाटन किया है?

  • पुणे
  • बंगलौर
  • आगरा
  • दिल्ली
सही उत्तर
उत्तर: आगरा - केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, डॉ. हर्षवर्धन ने हाल ही में आगरा में आईसीएमआर-एनजेआईएल और ओएमडी, में नए अनुसंधान भवन "देसिकन भवन" का उद्घाटन किया है. नए भवन का नाम संस्थान के पहले निदेशक डॉ. के.वी. देसिकन,के नाम पर रखा गया है। डॉ. देसिकन ने भी अपनी उपस्थिति से इस समारोह की शोभा बढ़ाई है.

हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के द्वारा जारी ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में भारतीय टीम कौन से स्थान पर रही है?

  • पहले
  • तीसरे
  • चौथे
  • सातवे
सही उत्तर
उत्तर: पहले - हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के द्वारा जारी ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में भारतीय टीम पहले स्थान पर रही है. जबकि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है. टीम इंडिया अब जून तक इसी रैंकिंग पर काबिज रहेगी, क्योंकि इससे पहले टॉप-2 टीम की कोई टेस्ट सीरीज नहीं होनी है.

निम्न में से किस भारतीय गेंदबाज ने टेस्ट में करियर के 409 विकेट लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज कर्टली एम्ब्रोस को पीछे छोड़ दिया है?

  • अक्षर पटेल
  • आर अश्विन
  • जसप्रीत बुमराह
  • भुवनेश्वर कुमार
सही उत्तर
उत्तर: आर अश्विन - भारतीय गेंदबाज आर अश्विन ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में करियर के 409 विकेट पूरे कर लिए है इसके साथ ही उन्होंने 409 विकेट लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज कर्टली एम्ब्रोस को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 405 विकेट लिए. अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स में 15वें नंबर पर पहुंच गए है.

निम्न में से किस देश ने हाल ही में रक्षा बजट में 6.8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करके 209 अरब डॉलर कर दिया है?

  • जापान
  • अमेरिका
  • चीन
  • ऑस्ट्रेलिया
सही उत्तर
उत्तर: चीन - चीन ने हाल ही में रक्षा बजट में 6.8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करके 209 अरब डॉलर कर दिया है. जबकि चीन की अर्थव्यवस्था 2020 में 2.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी जो कि पिछले 45 साल में सबसे कम वार्षिक आर्थिक विकास दर थी.

Current Affairs in Hindi – 6 March 2021

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *