Current Affairs in Hindi – 7 March 2021 Questions and Answers
- Gk Section
- 0
- Posted on
GK Quiz on 7th March 2021 in Hindi (7 मार्च 2021 पर प्रश्नोत्तरी)
भारत और विदेश से सम्बंधित ‘7 मार्च 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘7 March 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
Current Affairs Quiz on 7th March 2021 in Hindi (7 मार्च 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)
हाल ही में किस कैबिनेट के राज्य के बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन को मंजूरी दे दी है?
- दिल्ली कैबिनेट
- मुंबई कैबिनेट
- कोलकाता कैबिनेट
- चेन्नई कैबिनेट
इनमे से किस जानी-मानी होस्ट को हाल ही में मिसेज इंडिया गुजराती 2015 से सम्मानित किया गया है?
- सुमन मेहता
- कनिका कपूर
- अन्नयेशा ठक्कर
- ज्योति ठाकुर
भारत और अमेरिका के शोधकर्ताओं ने हाल ही में झाड़ी मेंढकों की कितनी नई प्रजातियों की खोज की है?
- दो
- तीन
- चार
- पांच
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने डीन एल्गर को किस क्रिकेट फॉर्मेट की टीम का नया कप्तान बनाया है?
- टी-20 टीम
- वनडे टीम
- टेस्ट टीम
- इनमे से कोई नहीं
डॉ. हर्षवर्धन ने हाल ही में किस शहर में आईसीएमआर-एनजेआईएल और ओएमडी, में नए अनुसंधान भवन “देसिकन भवन” का उद्घाटन किया है?
- पुणे
- बंगलौर
- आगरा
- दिल्ली
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के द्वारा जारी ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में भारतीय टीम कौन से स्थान पर रही है?
- पहले
- तीसरे
- चौथे
- सातवे
निम्न में से किस भारतीय गेंदबाज ने टेस्ट में करियर के 409 विकेट लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज कर्टली एम्ब्रोस को पीछे छोड़ दिया है?
- अक्षर पटेल
- आर अश्विन
- जसप्रीत बुमराह
- भुवनेश्वर कुमार
निम्न में से किस देश ने हाल ही में रक्षा बजट में 6.8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करके 209 अरब डॉलर कर दिया है?
- जापान
- अमेरिका
- चीन
- ऑस्ट्रेलिया