Hindi – 10 May 2021 Current Affairs Questions and Answers

GK Quiz on 10th May 2021 in Hindi (10 मई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’10 मई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 10 May 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 10th May 2021 in Hindi (10 मई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


  • पहली
  • दूसरी
  • तीसरी
  • चौथी

उत्तर: दूसरी – डेलॉय की हाल ही में जारी ग्लोबल रिटेल पावर हाउसेज 2021 रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल हाल ही में विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली दूसरी रिटेल कंपनी बन गई है. रिलायंस रिटेल ग्लोबल स्तर पर 53वें स्थान पर रही है. जबकि इस लिस्ट में ग्लोबल स्तर पर वॉलमार्ट इंक पहले स्थान पर रही है.


वित्‍त मंत्रालय के व्यय विभाग ने हाल ही में कितने राज्यों में पंचायतों को 8923.8 करोड़ रुपये जारी किए है?

  • 8 राज्यों
  • 12 राज्यों
  • 17 राज्यों
  • 25 राज्यों

उत्तर: 25 राज्यों – वित्‍त मंत्रालय के व्यय विभाग ने हाल ही में 25 राज्यों में पंचायतों को 8923.8 करोड़ रुपये की राशि जारी की है. यह राशि पंचायती राज संस्थानों की सभी तीन श्रेणियों-गांव, प्रखंड और जिला के लिए हैं.


हाल ही में महिला सैन्य पुलिस का कौन सा बैच भारतीय सेना में शामिल किया गया है?

  • पहला
  • दूसरा
  • तीसरा
  • चौथा

उत्तर: पहला – हाल ही में बेंगलुरु में कोर्स ऑफ मिलिट्री पुलिस सेंटर एंड स्कूल ने द्रोणाचार्य परेड ग्राउंड के दौरान महिला सैन्य पुलिस का पहला बैच भारतीय सेना में शामिल किया गया है. इस महिला सैन्य पुलिस बैच में 83 महिला शामिल है.

Read Also...  Current Affairs - 30 June 2018 - Questions and Answers in Hindi

नासा के रोवर (Perseverance Rover) ने हाल ही में किस ग्रह पर से Ingenuity हेलिकॉप्टर की उड़ान रिकॉर्ड की है?

  • बुध ग्रह
  • मंगल ग्रह
  • शुक्र ग्रह
  • शनि ग्रह

उत्तर: मंगल ग्रह – नासा के रोवर (Perseverance Rover) ने हाल ही में मंगल पर से Ingenuity हेलिकॉप्टर की उड़ान रिकॉर्ड की है. इस रिकॉर्डिंग में जेजेरो क्रेटर में बहने वाली हवाओं की तस्वीर भी सामने आई है.


पाकिस्तानी मूल के 51 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक सादिक खान को हाल ही में कौन सी बार लंदन के मेयर चुना गए है?

  • पहली बार
  • दूसरी बार
  • तीसरी बार
  • चौथी बार

उत्तर: दूसरी बार – पाकिस्तानी मूल के 51 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक सादिक खान को हाल ही में दूसरी बार लंदन के मेयर चुना गया है. उन्हें पहली बार 2016 में चुना गया थे वे ब्रिटेन की राजधानी के पहले मुस्लिम मेयर बने थे. सादिक खान का परिवार पाकिस्तान से 1970 में लंदन आया था। उनका जन्म लंदन में ही हुआ था.


हाल ही में किस राज्य के खदान विस्फोट में मारे गए मजदूरों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • आंध्र प्रदेश

उत्तर: आंध्र प्रदेश – आंध्र प्रदेश के कडापा जिले में हुए खदान विस्फोट में मारे गए मजदूरों के परिजनों को सरकार ने 10-10 लाख रुपये और घायलों की परिवजनों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है. ये सभी पीड़ित खदान में काम करने वाले मजदूर हैं और कुछ मजदूर अभी ही खदान के मलबे के नीचे फसे हुए है.


जर्मनी की फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा के ख़िताब पर बार्यन म्यूनिख ने हाल ही में लगातार कौन सी बार कब्ज़ा किया है?

  • 5वीं बार
  • 7वीं बार
  • 9वीं बार
  • 12वीं बार
Read Also...  November 2023 Monthly Current Affairs: Free PDF Download

उत्तर: 9वीं बार – जर्मनी की फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा के ख़िताब पर बार्यन म्यूनिख ने हाल ही में लगातार 9वीं बार और 31वीं बार यह ख़िताब जीता है. म्यूनिख 2012 से लगातार खिताब पर कब्जा कर रही है. इस ख़िताब को एफसी नूर्नबर्ग ने 8 बार अपने नाम किया है.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *