Hindi – 11 May 2021 Current Affairs Questions and Answers

GK Quiz on 11th May 2021 in Hindi (11 मई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’11 मई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 11 May 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 11th May 2021 in Hindi (11 मई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


हिमंत बिस्वा सरमा ने हाल ही में असम राज्य के कौन से मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है?

  • 12वें मुख्यमंत्री
  • 13वें मुख्यमंत्री
  • 14वें मुख्यमंत्री
  • 15वें मुख्यमंत्री

उत्तर: 15वें मुख्यमंत्री – हिमंत बिस्वा सरमा ने हाल ही में असम के 15वे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है उन्हें राज्यपाल जगदीश मुखी ने शपथ दिलाई. साथ ही श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण हुआ। इसमें सरमा कैबिनेट के 13 मंत्री शामिल हैं.


एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने किस वर्ष पहले क्वार्टर में “Doge-1 मिशन टू द मून” लॉन्च करने की घोषणा की है?

  • 2022
  • 2023
  • 2024
  • 2025

उत्तर: 2022 – एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने 2022 में पहले क्वार्टर में “Doge-1 मिशन टू द मून” लॉन्च करने की घोषणा की है. एलन मस्क ने एरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स की 2002 में स्थापना की थी. इस मिशन के लिए क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन पेमेंट के तौर पर ली जाएगी.


मॉस्को मरीन मैमल्स रिसर्च सेंटर के शोधकर्ताओं को किस गणराज्य में कैस्पियन सागर के तट पर 170 लुप्तप्राय सील्स मृत मिली है?

  • चेक
  • डैगस्टान
  • जापान
  • ऑस्ट्रिया
Read Also...  1 अप्रैल 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) - राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में

उत्तर: डैगस्टान – रूस के डैगस्टान गणराज्य में हाल ही में मॉस्को मरीन मैमल्स रिसर्च सेंटर के शोधकर्ताओं को कैस्पियन सागर के तट पर कम से कम 170 लुप्तप्राय सील्स मृत मिली है. शोधकर्ताओं के अनुसार, माखचक्ला से लगभग 100 किमी दक्षिण में ये मृत सील पाए गए है.


11 मई को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
  • राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
  • राष्ट्रीय डाक दिवस
  • राष्ट्रीय महिला सुरक्षा दिवस

उत्तर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस – 11 मई को पूरे भारत में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) मनाया जाता है. यह दिवस भारत की प्रौद्योगीकीय क्षमता के विकास को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है.


इनमे से किस आयोग ने इमोला ऐक्विज़िशन कॉरपोरेशन द्वारा इनग्राम माइक्रो इंक की एकमात्र नियंत्रण के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है?

  • निति आयोग
  • योजना आयोग
  • विज्ञान आयोग
  • भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

उत्तर: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग – भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने हाल ही में इमोला ऐक्विज़िशन कॉरपोरेशन द्वारा इनग्राम माइक्रो इंक की 100% हिस्सेदारी और एकमात्र नियंत्रण के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. इमोला, प्लेटिनम इक्विटी ग्रुप से संबंधित एक नई निगमित इकाई है.


निम्न में से किस खिलाडी को अप्रैल के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?

  • विराट कोहली
  • रोहित शर्मा
  • बाबर आजम
  • केन विलियम्सन

उत्तर: बाबर आजम – पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को अप्रैल के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. वे बतौर कप्तान अपने पहले 4 टेस्ट जीतने वाले पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी भी हैं. जबकि वुमन्स कैटेगरी में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

Read Also...  25 अगस्त करेंट अफेयर्स 2022 हिंदी में - Current Affairs in Hindi

निम्न में से किस खिलाडी ने मैड्रिड ओपन 2021 जीतकर दूसरी बार यह ख़िताब अपने नाम किया है?

  • एलेक्जेंडर ज्वेरेव
  • मातियो बैरेतिनी
  • राफेल नडाल
  • नोवाक जोकोविच

उत्तर: एलेक्जेंडर ज्वेरेव – विश्व के नंबर-6 जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने हाल ही में मैड्रिड ओपन 2021 के फाइनल को 6-7(8), 6-4, 6-3 से जीतकर दूसरी बार मैड्रिड ओपन का ख़िताब अपने नाम किया है. यह एलेक्जेंडर ज्वेरेव की चौथी ATP मास्टर्स 1000 ट्रॉफी है.


सबसे बड़ी तेल कोलोनियल पाइपलाइन कंपनी पर साइबर अटैक के बाद किस देश ने आपातकाल की घोषणा की है?

  • जापान
  • चीन
  • अमेरिका
  • बांग्लादेश

उत्तर: अमेरिका – अमेरिका की सबसे बड़ी तेल कोलोनियल पाइपलाइन कंपनी पर साइबर अटैक के बाद बाइडेन प्रशासन ने आपातकाल की घोषणा की है. यह कोलोनियल पाइपलाइन कंपनी रोजाना 25 लाख बैरल तेल सप्लाई करती है. इस साइबर अटैक के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें 2 से 3% तक बढ़ सकती हैं.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *