Hindi – 13 May 2021 Current Affairs Questions and Answers

GK Quiz on 13th May 2021 in Hindi (13 मई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’13 मई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 13 May 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 13th May 2021 in Hindi (13 मई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


भारत इम्यूनोजिकल एंड बायोलॉजिकल लिमिटेड ने कोरोना वैक्सीन तैयार करने के लिए किस कंपनी के साथ करार किया है?

  • सीरम इंस्टिट्यूट
  • भारत बायोटेक
  • जॉनसन एंड जॉनसन
  • फाइजर

उत्तर: भारत बायोटेक – भारत इम्यूनोजिकल एंड बायोलॉजिकल लिमिटेड को कोरोना वैक्सीन तैयार करने के लिए हाल ही में केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है जिसके लिए बुलंदशहर की बीआईबीसीओएल ने भारत बायोटेक से करार किया है. अक्टूबर तक यह कम्पनी कोवैक्सिन की डेढ़ करोड़ डोज तैयार करेगी.


आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने हाल ही में भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कौन सा स्थान हासिल किया है?

  • पहला स्थान
  • दूसरा स्थान
  • तीसरा स्थान
  • चौथा स्थान

उत्तर: दूसरा स्थान – आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने हाल ही में भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में HDFC म्यूचुअल फंड को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान किया है. अब HDFC म्यूचुअल फंड अब तीसरे स्थान पर पहुच गया है जबकि एसबीआई म्यूचुअल फंड पहले स्थान पर है.


भारत का कौन सा राज्य डिजिटल बाढ़ रिपोर्टिंग प्रणाली का इस्तेमाल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?

  • केरल
  • गुजरात
  • असम
  • पश्चिम बंगाल
Read Also...  20 जुलाई 2024 - करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में

उत्तर: असम – असम राज्य हाल ही में डिजिटल बाढ़ रिपोर्टिंग प्रणाली का इस्तेमाल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. फ्लड रिपोर्टिंग और सूचना प्रबंधन प्रणाली के मुताबिक, असम भारत का पहला राज्य है जिसके पास ऑनलाइन बाढ़ रिपोर्टिंग प्रणाली है.


भारत ने हाल ही में कौन से आर्कटिक साइंस मिनिस्ट्रियल में भाग लिया है?

  • पहले
  • तीसरे
  • चौथे
  • नौवे

उत्तर: तीसरे – भारत की तरफ से केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री, डॉ. हर्षवर्धन ने हाल ही में तीसरे आर्कटिक साइंस मिनिस्ट्रियल में भाग लिया है. इस अवसर पर केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री ने कहा है की भारत अवलोकन, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग क्षमता निर्माण और अनुसंधान के माध्यम से आर्कटिक में सकारात्मक भूमिका निभाता रहेगा.


जोस जे कट्टूर को हाल ही में किस बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?

  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • भारतीय रिजर्व बैंक
  • केनरा बैंक
  • यस बैंक

उत्तर: भारतीय रिजर्व बैंक – जोस जे कट्टूर को हाल ही भारतीय रिजर्व बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. वे कर्नाटक के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में आरबीआई के बंगलूरू क्षेत्रीय कार्यालय का नेतृत्व कर रहे थे.


केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हवाई यात्री रोपवे प्रणाली विकसित करने के लिए आईटीबीपी की भूमि किस राज्य सरकार को हस्तांतरित करने को मंजूरी दे दी है?

  • गुजरात सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • दिल्ली सरकार
  • उत्तराखंड सरकार

उत्तर: उत्तराखंड सरकार – केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में देहरादून और मसूरी के बीच हवाई यात्री रोपवे प्रणाली को विकसित करने के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की भूमि उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित करने को मंजूरी दे दी है. बनाया जाने वाला रोपवे 5580 मीटर लंबाई का मोनो-केबल रोपवे है.

Read Also...  September 2022 gk questions in Hindi - सितंबर 2022 सामान्य ज्ञान

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्पादन से जुड़ी किस योजना के तहत “राष्ट्रीय उन्नत रसायन बैट्री भंडारण कार्यक्रम” को मंजूरी दे दी है?

  • स्वामित्व योजना
  • आत्मनिभर्र भारत
  • प्रोत्साहन योजना
  • पीएनकेआई योजना

उत्तर: प्रोत्साहन योजना – केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत “राष्ट्रीय उन्नत रसायन बैट्री भंडारण कार्यक्रम” को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत भारी उद्योग मंत्रालय ने 50 गीगावॉट ऑवर्स और 5 गीगावॉट ऑवर्स की “उपयुक्त” एसीसीबैट्री की निर्माण क्षमता प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है.


मैनचेस्टर सिटी ने हाल ही में इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीतकर कौन सी बार पिछले 4 सीजन में यह ख़िताब अपने नाम किया है?

  • दूसरी बार
  • तीसरी बार
  • चौथी बार
  • सातवी बार

उत्तर: तीसरी बार – मैनचेस्टर सिटी ने हाल ही में 2020/21 सीजन के लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया है उन्होंने पिछले 4 सीजन में तीसरी बार यह ख़िताब अपने नाम किया है. जबकि पेप गार्डियोला की टीम अब तक कुल 5 बार चैम्पियन बन चुकी है.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *