Current Affairs in Hindi – 14 May 2019 Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
14 May 2019 Current Affairs GK Quiz in Hindi with Complete Information
भारत और विदेश से सम्बंधित “14 मई 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘14 May 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
14 मई 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
प्रश्न 1. आईटीसी ने वाईसी देवेश्वर के निधन के बाद किसने अपना नया चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है?
क. संजय शर्मा
ख. विजय त्यागी
ग. संजीव पुरी
घ. गोपाल श्रेयस
प्रश्न 2. भारत के किस राज्य में हाल ही में प्रसिद्ध उत्सव त्रिशूर पूरम का आरंभ हुआ है?
क. पंजाब
ख. केरल
ग. उत्तराखंड
घ. बिहार
प्रश्न 3. प्रसिद्ध बिरहा गायक पद्मश्री हीरालाल यादव का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
क. 72 वर्ष
ख. 82 वर्ष
ग. 88 वर्ष
घ. 93 वर्ष
प्रश्न 4. गृह मंत्रालय ने हाल ही में भारत की किस आईटी कंसल्टिंग कंपनी का पंजीकरण रद्द करने की घोषणा की है?
क. टीसीएस
ख. विप्रो
ग. इनफ़ोसिस
घ. गूगल
प्रश्न 5. आईपीएल 2019 का ख़िताब जीतकर किस टीम ने आईपीएल का ख़िताब सबसे अधिक 4 बार जीत लिया है?
क. चेन्नई सुपरकिंग्स
ख. सनरिजेर्स हैदराबाद
ग. मुंबई इंडियन्स
घ. राजस्थान रॉयल्स
प्रश्न 6. आईपीएल 2019 में ऑरेंज कैप जीतकर कौन सा खिलाडी तीन बार ऑरेंज कैप जीतने वाला पहला खिलाडी बन गया है?
क. विराट कोहली
ख. रिषभ पंथ
ग. पृथ्वी शॉ
घ. डेविड वार्नर
प्रश्न 7. आईएमएफ ने किस देश की सरकार को 3 वर्ष के लिए 42 हजार करोड़ रुपए का बेल आउट पैकेज देने पर सहमति जताई है?
क. श्री लंका सरकार
ख. बांग्लादेश सरकार
ग. पाकिस्तान सरकार
घ. अमेरिका सरकार
प्रश्न 8. आईपीएल के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस के किस खिलाडी पर मैच फीस का 25% जु्र्माना लगाया गया है?
क. रोहित शर्मा
ख. कुंटन डी कॉक
ग. कीरोन पोलार्ड
घ. इशान किशन
प्रश्न 9. मैनचेस्टर सिटी इंग्लिश प्रीमियर लीग का ख़िताब किस फुटबॉल क्लब ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता है?
क. मैनचेस्टर सिटी क्लब
ख. बार्सिलोना फुटबॉल क्लब
ग. एवर्टन फुटबॉल क्लब
घ. इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 10. मैड्रिड ओपन के फाइनल में किकी बर्टेंस ने सिमोना हालेप को हराकर अपना कौन सा करियर टाइटल जीता है?
क. 5वा
ख. 7वा
ग. 8वा
घ. 9वा