Hindi – 14 May 2021 Current Affairs Questions and Answers

GK Quiz on 14th May 2021 in Hindi (14 मई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’14 मई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 14 May 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 14th May 2021 in Hindi (14 मई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


डीसीजीआई ने 2 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए किस कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को दूसरे और तीसरे चरण के लिए मंजूरी दे दी है?

  • कोवैक्सीन
  • फाइजर
  • एस्ट्रजेनिका
  • कोवीशील्ड

उत्तर: कोवैक्सीन – डीसीजीआई ने हाल ही में 2 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए हाल ही में कोवैक्सीन के ट्रायल को दूसरे और तीसरे चरण के लिए मंजूरी दे दी है. जिसके बाद हैदराबाद की भारत बायोटेक 525 स्वस्थ वॉलंटियर्स पर कोवैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल करेगी.


अमेरिकी नागरिक डॉ. ताहेरा कुतुबुद्दीन शेख जायद बुक पुरस्कार जीतने वाली कौन सी भारतीय बन गयी है?

  • पहली
  • दूसरी
  • तीसरी
  • चौथी

उत्तर: पहली – हाल ही में अमेरिकी नागरिक डॉ. ताहेरा कुतुबुद्दीन शेख जायद बुक पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय बन गयी है. उन्हें अपनी पुस्तक “अरबी ओरेशन: आर्ट एंड फंक्शन” के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. जिस पुस्तक को 2019 में लीडन के ब्रिल एकेडमिक पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित किया गया था.


निम्न में से किस शहर की प्रेरणा पुरी ने पहला सर्टिफाइड ग्लूटन फ्री डेयरी आइसक्रीम ब्रांड तैयार किया है?

  • मुम्बई
  • पुणे
  • दिल्ली
  • चेन्नई
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 8 May 2019 Questions and Answers

उत्तर: दिल्ली – दिल्ली की प्रेरणा पुरी ने हाल ही में पहला सर्टिफाइड ग्लूटन फ्री डेयरी आइसक्रीम ब्रांड तैयार किया है. इस बिना दूध की ग्लूटन फ्री आइसक्रीम को नैचुरल इंग्रीडिएंट्स से तैयार किया गया है. नैचुरल चीजों से बनी 100% वेजिटेरियन आइसक्रीम को स्पेशल कलरफुल फ्रीजर में रखकर बनाया गया है.


इनमे से किस राज्य सरकार ने हाल ही में कोरोना वैक्सीन आयात करने के लिए ग्लोबल टेंडर को मंजूरी दे दी है?

  • गुजरात सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • केरल सरकार
  • राजस्थान सरकार

उत्तर: राजस्थान सरकार – राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट ने हाल ही में देश में पर्याप्त वैक्सीनेशन नहीं मिलने की वजह से कोरोना वैक्सीन आयात करने के लिए ग्लोबल टेंडर को मंजूरी दे दी है. हाल ही में उत्तर प्रदेश सहित कई राज्य ने वैक्सीन आयात के लिए ग्लोबल टेंडर निकाले है.


फोर्ब्स के द्वारा जारी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-10 एथलीट में कौन पहले स्थान पर रहा है?

  • कोनोर मैक्ग्रिगोर
  • लियोनल मेसी
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो
  • रोजर फेडरर

उत्तर: कोनोर मैक्ग्रिगोर – फोर्ब्स मैगजीन के द्वारा जारी 2021 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-10 एथलीट में मिक्स्ड मार्शल आर्ट स्टार कोनोर मैक्ग्रिगोर पहले स्थान पर रहे है. उन्होंने इस वर्ष 971 करोड़ रुपए से अधिक कमाए है. उन्होंने फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और टेनिस स्टार रोजर फेडरर को भी पीछे छोड़ दिया है.


हाल ही में जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 121 रेटिंग के साथ कौन सी क्रिकेट टीम पहले स्थान पर रही है?

  • न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
  • ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
  • भारतीय क्रिकेट टीम
  • साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम
Read Also...  12-February-2022 Current Affairs in Hindi

उत्तर: भारतीय क्रिकेट टीम – हाल ही में जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम 121 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर रही है. जबकि 120 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड दुसरे स्थान पर रही है. भारतीय टीम के 24 मैच में 2914 पॉइंट हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के 18 मैच में 2166 पॉइंट हैं.


एस्टेरोइड बेन्नु से नमूने एकत्र करने के बाद नासा का अंतरिक्ष यान ने कितने वर्ष के बाद ऐतिहासिक मिशन शुरू किया है?

  • 2 वर्ष
  • 4 वर्ष
  • 8 वर्ष
  • 9 वर्ष

उत्तर: 2 वर्ष – एस्टेरोइड बेन्नु से नमूने एकत्र करने के बाद नासा के OSIRIS-REx अंतरिक्ष यान ने हाल ही में ऐतिहासिक मिशन शुरू किया है. यह पहला एस्टेरोइड सैंपल वापसी मिशन है. यह 4.5 बिलियन वर्ष पुराना गगनचुंबी आकार का एस्टेरोइड, बेन्नु पृथ्वी से लगभग 320 मिलियन किमी दूर है.


केंद्र सरकार ने किस योजना के तहत अत्याधुनिक रसायन सेल बैटरी के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 18,100 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है?

  • प्रोत्साहन योजना
  • स्वामित्व योजना
  • पीएमके योजना
  • शिक्षा योजना

उत्तर: प्रोत्साहन योजना – केंद्र सरकार ने हाल ही में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत अत्याधुनिक रसायन सेल बैटरी के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 18,100 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है. इस विनिर्माण का उद्देश्य विनिर्माताओं को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बनाना और निर्यात को बढ़ावा देना है.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *